आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन प्रकोष्ठ की सत्र की द्वितीय बैठक संपन्न


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन प्रकोष्ठ की वर्तमान सत्र की द्वितीय बैठक ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई। प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मानक गठन के अनुरूप अकादमिक प्रतिनिधि- प्रो. अरुण मोहन शैरी, शासन प्रतिनिधि- प्रो. राजीव गुप्ता, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी, उच्च शिक्षा, मेरठ मंडल, एन.जी.ओ प्रतिनिधि के रूप में रोटरी क्लब से श्री संजीव गर्ग, तथा महाविद्यालय की पुरातन छात्राएं कु. ज्योति, हेमा उपाध्याय एवं काजोल, वर्तमान छात्रा प्रतिनिधि कु. आकांक्षा, कु. साक्षी , कु. रोजी तथा अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती आशा गर्ग एवं आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।बैठक का प्रारंभ प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ जी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ किशोर कुमार ने महाविद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया जिसमें AQAR का पूर्ण होना, साहित्यिक सांस्कृतिक समागम त्रिवेणी का भव्य आयोजन, IQAC की विभिन्न कार्यशालाएं, शोध परियोजना हेतु अनुदान, व्यवस्थित कार पार्किंग,ऑनलाइन शिक्षा एवं परीक्षा की सफलता,विभिन्न MoU संपन्न होना आदि तथा भावी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जिसमें नवागत प्राध्यापकों हेतु अभिविन्यास तथा स्किल कोर्स पर FDP का आयोजन, राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, ई-पत्रिका का प्रकाशन, प्लैग्रिज्म वर्कशॉप एंड पॉलिसी मेकिंग, क्रीड़ा सुविधाओं का उन्नयन, स्किल हब का निर्माण आदि प्रमुख है । डॉ. दिनेश चंद शर्मा ने MIS प्रणाली, डॉ. दीप्ति वाजपेयी ने साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों, डॉ शिल्पी ने रोजगार प्रकोष्ठ तथा डॉ अरविंद कुमार यादव ने एकेडमिक ऑडिट के विषय में सदन को अवगत कराया ।
सदन में उपस्थित छात्राओं और अभिभावकों ने अपने विचार रखे तथा महाविद्यालय प्रयासों की प्रशंसा की, साथ ही सभी ने स्वयं के महाविद्यालय से जुड़े होने को अपनी प्रसन्नता बताया । क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता जी ने महाविद्यालय प्राचार्य और प्राध्यापकों को कर्मठ बताते हुए कहा कि यह प्रशंसनीय है कि महाविद्यालय में छात्रा हित में बहुविध प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रिपल आईटी,लखनऊ के निदेशक डॉ शेरी ने कहा कि महाविद्यालय निरंतर उन्नति कर रहा है और आगे भी यह नए कीर्तिमान स्थापित करेगा ऐसा विश्वास है। रोटरी क्लब से श्री संजीव जी ने छात्राओं के लिए महाविद्यालय को 5 साईकिल देने का आश्वासन दिया । जिसकी करतल ध्वनि से प्रशंसा की गई। श्रीमती नीलम तिवारी ने भी छात्रा हित के महाविद्यालय प्रयासों हेतु प्राचार्य  को बधाई दी।
बैठक के अंत में प्राचार्य महोदया ने IQAC टीम की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामना प्रेषित की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ किशोर कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में IQAC प्रभारी डॉ किशोर कुमार, डॉ दिनेश चंद शर्मा, डॉ दीप्ति वाजपेयी,  शिल्पी, डॉ अरविंद यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments