स्कूल वैन चालक धर्मपाल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
मुर्शदपुर गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए स्कूल वैन चालक धर्मपाल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी वैन चालक की हत्या।
ग्रेटर नोएडा।मुर्शदपुर गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए स्कूल वैन चालक धर्मपाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए मुख्य आरोपी की प्रेमिका से धर्मपाल की निकटता थी जिसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
ग्रेटर नोएडा के मुर्शदपुर गांव का रहने वाला 32 वर्षीय धर्मपाल परिवार के साथ रहता था। वह स्कूल की वैन चलाता था। परिजनों ने बताया कि 17 फरवरी को धर्मपाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस पर 21 फरवरी को धर्मपाल के भाई ओमप्रकाश ने सेक्टर इकोटेक वन थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इसके बाद भी धर्मपाल का कोई सुराग नहीं लगा।
सिरसा गांव के जंगल में गुरुवार की शाम धर्मपाल का शव सड़ी गली हालत में पड़ा मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने काफी छानबीन कर हत्या का खुलासा किया है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी रंजीत और उसके साथी प्रशांत को गिरफ्तार किया गया है। रंजीत मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। धर्मपाल की रंजीत के घर में किराए पर रहने वाली विधवा महिला से निकटता थी। रंजीत के भी महिला से संबंध थे। रंजीत ने धर्मपाल को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। साजिश के मुताबिक रंजीत ने 17 फरवरी को धर्मपाल को फोन कर अपने पास बुलाया था। जिसके बाद दोनों ने कासना में एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद आरोपी रंजीत ने अपने साथी प्रशांत के साथ मिलकर धर्मपाल की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

Post a Comment

0 Comments