उम्मीद संस्था ने जयपाल सिंह की अध्यक्षता में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क दुजाना पुस्तक बैंक का उद्घाटन किया


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के दुजाना गांव मेंउम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं जागेश कुमार ने बताया कि लाखों-करोड़ों मूल्य की उपयोगी पुस्तकें प्रत्येक वर्ष लोगों के घरों में रद्दी बन जाती है दुजाना बुक बैंक में ऐसी उपयोगी पुस्तकों को एकत्रित कर जरूरतमंद गरीब और मेधावी बच्चों को उम्मीद संस्था निशुल्क वितरित किया करेगी जो बच्चे पुस्तकों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ऐसे बच्चों के लिए बुक बैंक बहुत ही उपयोगी रहेगा पुस्तक बैंक गौतम बुध नगर के प्रत्येक गांव में खोलने के लिए बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं मास्टर ब्रहम सिंह ने बताया कि उम्मीद संस्था मल्टीमीडिया एवं गांव में जाकर क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक लोगों के सहयोग से जन जागरण अभियान चलाकर प्रत्येक गांव में निशुल्क पुस्तक बैंक खुलवाने का प्रयास करेगी पुस्तक बैंक खुलने से सामान्य व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष लगभग 5000 रुपए की बचत होगी और पुस्तक बैंक गांव में खुलने से प्रत्येक वर्ष लाखों की लूट से भी सामान्य लोग बच पाएंगे पुस्तक बैंक में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं और सभी बोर्ड की पुस्तकें बैंक में जमा करा सकते हैं पुस्तक बैंक के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र में एनसीईआरटी की पुस्तकों की  अनुपलब्धता की समस्या भी खत्म हो जाएगी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के सपनों को पूर्ण करने तथा परिवार में खुशियों का माध्यम पुस्तक बैंक होगा लोगों के सकारात्मक सहयोग से पुस्तक बैंक को पहले ही दिन लगभग 1000 पुस्तकें पुस्तक बैंक में जमा हो गई हैं निशुल्क पुस्तक बैंक में पुस्तक जमा करने तथा निशुल्क पुस्तक लेने के लिए उम्मीद संस्था के नंबर 9818 9290 94 तथा9990578087 से संपर्क करें इसमें मुख्य रूप बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान,नेता राजकुमार रूपबास श्वेता त्यागी राहुल वर्मा परमानंद शर्मा ब्रहम सिंह मास्टर संजीव कुमार जागेश कुमार तेजवीर नेताजी रितेश भाटी रेखा गुजरी अजब सिंह मास्टर मास्टर हुकम सिंह आर्य गुरजी मुखिया रामपाल सिंह महाराज सिंह गिरिराज सिंह पुस्तक बैंक की टीम भूपेंद्र संजीव जागेश राजकुमार देवेंद्र जयपाल ब्रहम सिंह अग्निवेश अजीत महेंद्र आदि 

Post a Comment

0 Comments