पल्ला गांव में हुई किसान-पंचायत का बड़ा निर्णय, तीनों प्राधिकरणों की जगह



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी के पल्ला गांव में हुई किसान-पंचायत का बड़ा निर्णय, तीनों प्राधिकरणों की जगह, एक गौतमबुद्ध नगर विकास प्राधिकरण बनाए जाने और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर 1 अप्रैल को जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे किसान।किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर जय जवान जय किसान मोर्चा एवं जनपद के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आज दादरी क्षेत्र के पल्ला गांव में पिछले 55 दिन से चल रहे धरना स्थल पर आज किसान पंचायत का आयोजन किया पंचायत की अध्यक्षता बाबूजी रामचंद्र पल्ला ने की संचालन नगेंद्र भाटी बोड़ा की ने की विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने जनपद गौतम बुद्ध नगर में लंबे समय से हो रहे किसानों के शोषण पर चर्चा करते हुए बड़ी चिन्ता जाहिर की, किसानों के शोषण की वजह जनपद में जमीन अधिग्रहण करने वाले तीनों प्राधिकरण को मानते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण को हटाकर इनकी जगह अन्य जनपदों की भांति संयुक्त रूप से एक गौतमबुद्ध नगर विकास प्राधिकरण बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया।
किसान नेता सुनील फौजी ऐडवोकेट ने बताया कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद गौतम बुद्ध नगर के किसानों की जमीन बहु-फसली होने के साथ साथ बेश कीमती भी है, जिस पर हमेशा से बिल्डरों और सरकारों की नजर रही है। किसी भी जिले की कुल कृषि भूमि के 20% भाग से ज्यादा हिस्से को अधिग्रहीत नहीं किए जाने के कानून को ताक पर रखकर इस जिले को सारी बहु फसली जमीन ही अब जबरन अधिगृहण किया जा रहा है। इतना ही नहीं, जमीन अधिग्रहण से प्रभावित हो रहे किसानों को 1 जनवरी 2014 से देश भर में लागू हो चुके नए भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट, स्थानीय युवाओं को रोजगार तथा सभी किसानों और भूमिहीनों को पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन की सभी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। किसानों का भारी शोषण करते हुऐ तीनों प्राधिकरण उल्टा कोड़ियों के भाव सीधे बैनामों द्वारा उनकी जमीनों की खरीद कर रहे हैं। किसान इस शोषण को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसान पंचायत में आए विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया है कि विधान सभा चुनाव सम्पन्न हो जाने पर सरकार का गठन हो जाने से बाद 1 अप्रैल 2022 को तीनों प्राधिकरणों से प्रभावित किसान आन्दोलन को सफल बनाने का काम करेंगे इस मौके पर  राधा चरण भाटी, कैप्टन बिजेंद्र राजपाल नेता , राजवीर मास्टर , सुरेंद्र भाटी बढ़पुरा, सपा जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, आप छात्र संघ के जिलाध्यक्ष संकेत भाटी, भाकियू अम्बावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास रविंद्र भाटी शिव कुमार भाटी सरदार भगत , संजय नेता  बोड़ाकी, राजवीर फौजी, ध्यान सिंह फौजी, सूबेदार जितेंद्र भाटी, रामरतन नागर, बबलू प्रधान परमाल भाटी अध्यक्ष नरेंद्र नागर नरौली आदि गांव के किसान और महिला शक्ति मौजूद थी

Post a Comment

0 Comments