नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 127 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।



फ्यूचर लाईन टाईम्स डीपी सिंह बैंसला संवाददाता मुजफ्फरनगर

शामली आपको बता दें कि आज कस्बा बुढाना के पंजाब नेशनल बैंक के पास कांधला रोड पर स्थित सिक्योर लाइफ पॉली क्लीनिक पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 127 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। डॉक्टर सोनू कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप का शुभारंभ सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम  द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। जिसमें डॉ.सोनू कश्यप के साथ डॉ.सूची कश्यप ने भी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और नेशनल पैथोलॉजी लैब पर डॉ.शेखर कुमार द्वारा मरीजों के खून की जांच कराई गई। डॉ.सूची कश्यप द्वारा देखे गए मरीजों में पाया गया कि आजकल क्षेत्र में खानपान परिवर्तित होने के कारण नवदंपतियों में निसंतानता की समस्या बढ़ती जा रही है जो कि एक चिंता का विषय है। इस समस्या को देखते हुए डॉ.सूची कश्यप ने सभी को सुझाव दिए और जरूरतमंद दंपतियों का इलाज आरंभ किया। डॉक्टर सोनू कश्यप ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन सिक्योर लाइफ पॉली कलीनिक द्वारा होता आ रहा है। भविष्य में भी हम जनहित में इस प्रकार के कैंप का आयोजन करते रहेंगे। शिविर में मुख्य रूप से डॉ.बासु कश्यप, फारुख सैफी, वंश कश्यप, रुस्तम कश्यप, आसमा, मनीष कश्यप मोहित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments