उम्मीद संस्था ने गांव दुजाना में सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई जयंती




फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर उम्मीद संस्था ने गांव दुजाना मैं जयपाल सिंह नागर की अध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई जयंती उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने शिक्षा और भारतीय संस्कारों केबल पर अंग्रेजी हकूमत में विश्व की सबसे बड़ी आई सी एस की परीक्षा पास कर विश्व में भारत का नाम रोशन किया था नौजवानों को सुभाष जी से प्रेरणा लेकर अच्छी शिक्षा एवं भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को आधार बनाकर भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें यही सुभाष चंद्र बोस के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी मास्टर ब्रहम सिंह नागर ने कहां की सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त, जरूरतमंद बेसहारा और गरीबों के हमदर्द थे संपूर्ण जीवन उन्होंने भारत और भारतीयों को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में लगा दिया हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर भारत को जाति धर्म भेदभाव,अशिक्षा,प्रदूषण मुक्त वातावरण,बेरोजगारी,भुखमरी गरीबी मुक्त वातावरण के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर राष्ट्रीय विकास में योगदान करें इनकी आजाद हिंद फौज मैं सभी जाति धर्म पंथ के लोग थे और उनका एक उद्देश्य था भारत माता को आजाद कराना जाति धर्म के भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र के विकास के लिए प्रत्येक युवक को कार्य करने चाहिए इस मौके पर मुख्य रूप से रामपाल सिंह गुरजी मुखिया ज्ञानेंद्र आर्य लीलू आर्य हुकम सिंह आर्य महाराज सिंह आर्य प्रियांशी नागर दीपांशी नागर वरुण नागर रूद्र प्रताप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments