गाजियाबाद महापौर तथा नगर आयुक्त ने 100 डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को दी हरी झंडी।

राजेंद्र चौधरी फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद।
 गाजियाबाद। गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2022 के अंतर्गत शहर के समस्त वार्डों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 100 डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को हरी झंडी देकर स्वच्छता के लिए शहर हित में रवाना किया गयाl
महापौर आशा शर्मा द्वारा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर की गरिमामयी उपस्थिति में 100 गाड़ियों को वार्ड में रवाना करने हेतु नारियल फोड़कर उद्घाटन किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित वसुंधरा जोन के पार्षदों तथा गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों द्वारा शहर को श्वेत रंग की गुब्बारों को हवा में छोड़कर स्वच्छता का संदेश दियाl
महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महिंद्र तंवर द्वारा शहर को जागरूक करते हुए बताया कि गाड़ी में चार प्रकार के बीन  लगाए गए हैं  जिसका इस्तेमाल कर शहर की स्वच्छता में सहयोग प्रदान शहर वासी कर सकते हैं, साथ ही आवासीय तथा प्रतिष्ठानों को भी अपने आप कचरे को पृथक्करण करने हेतु अपील भी की गई l
एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि सिटी जोन कवि नगर जजोन मे भी वसुंधरा जोन की भाँति गाड़ियों को लगाया गया जायेगा जिनके माध्यम से और अत्यधिक व्यवस्थाएं गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर को दी गई है ताकि शहर वासी कचरा पृथक्करण के लिए जागरूक हो सकें, उनके द्वारा बताया गया कि गाड़ी में हरे रंग का बीन सूखे कचरे के लिए नीले रंग का गीले कचरे के लिए लाल रंग का बीन हजार्ड्स के लिए तथा पीले रंग का बीन सेनेटरी कचरे के लिए बनाया गया है जिसका इस्तेमाल करें शहर वासी गाजियाबाद नगर निगम को कचरा पृथक्करण में सहयोग कर सकते हैंl
कार्यक्रम में पार्षद महेन्द्र चौधरी,पार्षद एस के माहेश्वरी,पार्षद पूनम त्यागी, पार्षद श्रीभगवान अग्रवाल,पार्षद मंजू त्यागी, पार्षद मनोज गोयल,पार्षद अरविन्द चौधरी, पार्षद हिमांशु चौधरी, पार्षद आशा भाटी,पार्षद आनंद गौतम, नरेश भाटी,अजय त्यागी, अधिकारी गाजियाबाद नगर निगम से अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव,नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ मिथलेश, जोनल प्रभारी सुनील राय, पवन जी एवं अन्य लोग उपस्थित रहेl

Post a Comment

0 Comments