Posts

Showing posts from November, 2021

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने गैंग से 20 लाख रुपए व कार की रिश्वत लेने का आरोप

Image
  फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतमबुद्धनगर।नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस की एसओजी टीम द्वारा एटीएम हैकरों को कार और रुपये लेकर छोड़ने के मामले में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी प्रभारी शावेज खान व सिपाही अंबरीश यादव को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एसओजी टीम को भंग कर दिया गया है। अन्य साथियों को किया गया लाइन हाजिर, सभी की संपत्ति के जांच के दिए आदेश, गैंग से 20 लाख रुपए व कार की रिश्वत लेने का आरोप, गाजियाबाद पुलिस के गैंग पकड़ने के बाद हुआ था खुलासा,।

प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर ग्रेटर नोएडा कार्निवाल के आयोजन किया गया।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स महेश चंद्र संवाददाता ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्धनगर।प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर ग्रेटर नोएडा कार्निवाल के आयोजन को लेकर प्राधिकरण कार्यालय पर अथॉरिटी के अधिकारियो एवं ग्रेटर नोएडा के सामाजिक संगठनों आर० डब्लूए के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासियों की भी भागीदारी होगी और भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा .इस बैठक में सीईओ नरेंद्र भूषण जी , एसीईओ  दीपचंद जी , एसीईओ  अमनदीप डुली, ओ०एस०डी सचिन सिंह, जी०एम् ए०के अरोरा ,जी०एम्  के०आर वर्मा ,जी०एम् सी०के त्रिपाठी, सीनियर मैनेजर सलिल यादव , मैनेजर सुधीर भाटी , फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, अध्यक्ष राजेश भाटी , अध्यक्ष दीपक भाटी ,अध्यक्ष पप्पी, अध्यक्ष सुधीर लोहर, जितेंद्र मावी, आदित्य घड़ियाल, नेफोआ अध्यक्ष अन्नू ख़ान, रश्मि पाण्डे, विशारद गौतम,  मनजीत सिंह , मनोज गर्ग, विजेंद्र सिंह आर्य , हरेंद्र भाटी , आलोक सिंह एक्टिव सिटीजन टीम की तरफ से मौजूद रहे।

बीटा 2 कोतवाली पुलिस के मुठभेड़ में दरोगा को गोली मारने वाला सिकंदर बदमाश गिरफ्तार।

Image
  फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।दरोगा को गोली मारने वाला दूसरा साथी सिकंदर को मुठभेड़ में लगी गोली थाना दनकौर बिलासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज को बदमाशों ने मारी थी गोली  बीटा 2 कोतवाली पुलिस के मुठभेड़ में दरोगा को गोली मारने वाला सिकंदर बदमाश गिरफ्तार  बदमाश पर लूट के लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज

रामानंद तिवारी बने विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री।

Image
पंडित मनोज कुमार दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार  फ्यूचर लाइन टाईम्स । लखनऊ! विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों की हुई  पदोन्नति लंम्बे समय से सामाजिक कार्य एवं प्रिंट मीडिया के सक्रिय कार्यकर्ता रामानंद तिवारी को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, प्रीति सिंह को लखनऊ मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, अर्चना गुप्ता को उन्नाव जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पद पर नियुक्त किया गया! विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज कुमार दीक्षित की संस्तुति पर  मनोनीत किया गया! रामानंद तिवारी लंबे समय से सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान केवल शास्त्र युक्त कार्य करता है! विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान  के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि रामानंद तिवारी, प्रीति सिंह, अर्चना गुप्ता, को जिम्मेदारी सौंपी है! इस मनोनीत पर संगठन की नीतियों व रीतियों के प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी है! पूरे भारत  के समर्थकों में इस मनोनयन से खुशी की लहर दौड़ गई! शुभकामनाएं एवं बधाई देने का क्रम अनुवार्ति जारी है!

आचार्य मनन को महामहिम राष्ट्रपति जी के कर कमलों से स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

Image
विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा आचार्य मनन को महामहिम राष्ट्रपति जी के कर कमलों से स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। पंडित मनोज कुमार दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार  फ्यूचर लाइन टाईम्स। लखनऊ। विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश  एवं विवेकानन्द योग अकादमी के संस्थापक आचार्य  मनन  को पतंजलि विश्वविद्यालय में  बी.ए योग विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर महामहिम राष्ट्रपति जी के करकमलों से स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ । विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा आचार्य मनन को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है!

ट्रोला का जेक खुलने के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के फ्लाईओवर में फसी कड़ी।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।ग्रेटर नोएडा एनएच 91 हाईवे पर ट्रोला का जेक खुलने के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के फ्लाईओवर में फंसा कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं निकला हाईवे से फंसा हुआ ट्रोला पुलिस फोर्स मौके पर ट्रोलाको निकालने की मशक्कत करने में लगे हुए ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर एनएच 91 के पास का मामला

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला उपाध्यक्ष अच्छेजा गांव के महाराज सिंह नागर को बनाया गया है ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।दादरी भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला उपाध्यक्ष अच्छेजा गांव के महाराज सिंह नागर को बनाया गया है इस पार्टी का उद्देश्य लोगों को उनका हक दिलाने का प्रमुख कार्य पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे इस अवसर पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष महाराज सिंह नागर ने कहां की पार्टी जिस प्रकार का भी आदेश करेगी वह उनके आदेश का अक्षर से पालन करेंगे और जो विश्वास पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मुझ में दिखाया है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा और पार्टी की सभी नियमों का पालन भी करूंगा।

अच्छेजा गांव मैं घर के बाहर खड़ी महिला से तो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चैन छीनकर भागे ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।दादरी बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अच्छेजा गांव मैं घर के बाहर खड़ी महिला से तो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चैन छीनकर भागे  पीड़ित महिला ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन करके जानकारी दी मौके पर पुलिस पहुंची पीड़ित द्वारा मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदो देवी पत्नी फूल सिंह अपने घर गांव की किसी परिवार से मिलकर आ रही थी घर के करीब 10 कदम दूरी रह गई थी महिला ने घुंघट किया हुआ नहीं था उसके गले की चैन दिखाई दे रही थी करीब 5:15 बजे शाम के दो बाइक सवार बदमाश जिन्होंने लाल एवं काले रंग के हेलमेट पहने हुए थे उसके गले से चेन तोड़कर गांव की तरफ भाग गए जब तक महिला कुछ कर पाती तब तक बदमाश उसकी पहुंच से बाहर जा चुके थे मगर कुछ दूर जाने पर उनकी बाइक फिसल गई मगर वहां के लोगों को घटना की जानकारी ना होने के कारण वे वहां से निकल गए मगर उनकी पलसर गाड़ी की नंबर प्लेट टूट कर गिर गई थी जिसको पुलिस को सौंप दिया गया है तथा मामले की तहरीर भी कोतवाली में दे

यूडी आईडी कार्ड बनाने हेतु बीआरसी केंद्र दादरी पर आयोजन हुआ ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर।आज दिनांक 30-11- 2021 को समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग का प्रमाण पत्र यूडी आईडी कार्ड बनाने हेतु बीआरसी केंद्र दादरी पर आयोजन हुआ इस कैंप में 26 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 8 बच्चों का यूडी आईडी कार्ड बनाया गया तथा शेष बच्चों को जांच हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया lइस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दादरी  एसडी मुद्गल, प्रभारी जिला समन्वयक अरविंद कुमार पाठक, चिकित्सक  डॉक्टर भारत भूषण, डॉ मनोज ,डॉक्टर सत्येंद्र ,डॉक्टर तनुजा ,समस्त बीआरसी स्टॉप व स्पेशल एजुकेटर ममता सिंह ,अशोक कुमार ,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

एनटीपीसी दादरी में "हर घर दस्तक"कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर।भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी दादरी में "हर घर दस्तक" कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान 29 नवंबर,2021 को आयोजित किया गया।  सीएचसी, दादरी के सहयोग से आयोजित इस अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी टाउनशिप में घर- घर जाकर महिलाओं और परिवारजनों को कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया  और जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया गया। "हर घर दस्तक" कोविड टीकाकरण अभियान का एनटीपीसी दादरी में व्यापक प्रचार प्रसार प्रमुख स्थानों पर बैनर प्रदर्शन द्वारा किया गया।

भारतीय किसान यूनियन अंबावता व किसान उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने एनटीपीसी का केबिन, का,निर्माण कार्य रोका, ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर ।दादरी तहसील मैं लगातार 23, वा,दिनअनिश्चितकालीन धरने पर 23 गांव के किसान बैठे हैं जिसमें अध्यक्षता परमाल भाटी, श्योराजपुर नेकी संचालन मनिंदर बीडीसी ने किया जिसमें,किसान नेता पितांबर शर्मा वे,बीकेयू, अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास के नेतृत्व में सभी किसानों ने निर्णय लिया कि जो एनटीपीसी से निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको कर्म वॉइज रोका जाएगा और आज दिनांक 30 नवंबर दिन मंगलवार को सभी तहसील परिसर में जो अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है वहां पर सभी किसानों ने निर्णय लेकर जो रूपवास बाईपास पर एनटीपीसी का केबिन का निर्माण कार्य चल रहा है उसको तत्काल बंद कराया और किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि  जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी जब तक अनिश्चितकालीन धरना तहसील परिसर में लगातार जारी रहेगा जिसमें मांगे समान मुआवजा रोजगार को लेकर सभी किसान इस कड़कती ठंड में धरने पर बैठे हैं, जिसमें 23, गांवों के प्रभावित किसानों का कहना है कि जो भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति के तनावान में जो

मीटर खोलकर ठीक करने के एवज में आए पैसों को लेकर जीजा साले मे तनातनी!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद की खास रिपोर्ट गाजियाबाद:- विद्युत विभाग आए दिन शंका के घेरों में हमेशा घिरा रहता है और विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार के किस्से हमेशा चर्चा में रहते हैं क्योंकि गाजियाबाद क्षेत्र भ्रष्टाचार के मामले में चरम सीमा पर है परंतु अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार फैलाने वाले अपने नुमाइंदे को पनाहा देकर बचाते आए हैं इसी कारण विद्युत विभाग से भ्रष्टाचार का सफाया नहीं हो पाया है और लोनी क्षेत्र तो आए दिन सुर्ख़ियों की डोर में बंधा रहता है चाहे नए कनेक्शन का मामला हो या फिर लाइट चोरी कराने और पुराने मीटर को खोल कर केवल बदलने का मामला इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चलें की। गाजियाबाद के लोनी 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अंतर्गत आने वाले कुटी बिजली घर पर तैनात 2 संविदा कर्मी जिनका नाम मनोज कुमार वह दूसरे का नाम बिट्टू जो आपस में जीजा साले हैं दोनों के बीच बंटवारे के पैसे को लेकर आजकल तनातनी चल रही है जिसकी एक ऑडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें संविदा कर्मी बिट्टू के द्वारा किसी अन्य विद्युत वि

भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले 22दिन धरना जारी।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर।दादरी तहसील परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव का धरना जारी है जिसमें आज अध्यक्षता रिछपालपाल भाटी बड़पुरा, ने की संचालन मनविंदर बीडीसी ने,किया जिसमें   किसान, नेता पितांबर शर्मा वे,बीकेयू, अंबावता के, दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास, ने कहा है कि हमें लगातार संगठनों का और पार्टीयो,का, समर्थन मिल रहा है जिसमें आज पथिक जनशक्ति पार्टी ने भी करतार भाटी कैलाशपुर के नेतृत्व,में, हमारा समर्थन किया,धरना हमारा लगातार जारी रहेगा अभी हम शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं किसान,इस,ठंड में लगातार रात को भी धरने पर बैठा हुआ है,मौके नरेंद्र नागर नरौली  किसान बीकेयू, अंबावता दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास, रविंद्र भाटी किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा  परमाल भाटी, श्योराजपुर अजब सिंह मंगेश सिंह ,    विक्रम सिंह , ओम दत्त शर्मा , रामपाल,  भगत ,देवेंद्र राकेश कुमार शिवकुमार दादरी   उदयराज, चंद्री, अजीत सिंह जितेंद्र , सुरेंद्र  देवकरण नंबरदार, विक्रम सिंह,  करतार भाटी जितेंद्र राजेश्वर मुनीम ने

बीआरसी केंद्र दनकौर के प्रांगण में निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर । एलिम्को कानपुर के सहयोग से  बीआरसी केंद्र दनकौर के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों हेतु निशुल्क सहायक उपकरण  वितरण शिविर का आयोजन किया गया  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य  प्रवीण कुमार उपाध्याय गौतम बुद्ध नगर के कर कमलों द्वारा 6 से 14 वर्ग व कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण व उपस्कर प्रदान किए गए   दिव्यांग बच्चों को 51 उपकरण जिसमें टाई साईकिल 02, व्हीलचेयर 03 , बैसाखी 12, कैलीपर्स11 , सुनने की मशीन 14,  रो लेटर03 आदि उपकरण/ उपस्कर वितरित किए गए। इस अवसर पर  नरेंद्र श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर , प्रभारी जिला समन्वयक अरविंद कुमार पाठक एलिम्को कानपुर से आनंद सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा  विशेष शिक्षा सकुंल शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय भटटा, प्रणेश कुमार , सतीश कुमार  आरती कुलश्रेष्ठ ,अनिल कुमार  ने प्रतिभाग किया साथ ही समस्त स्पेशल एजुकेटर  द्वारा सहयोग  किया गया।

दादरी पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।दादरी कमिश्नरेट के निर्देशन में चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दादरी पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि दो चोर मौके से फरार हो गए तथा इनके कब्जे से दो तमंचे तीन जिंदा कारतूस तथा 9000 रुपए की नगदी बरामद की है सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में कोर्ट में पेश किया जा रहा है और इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार विद्युत अधिकारी ने 26 11 2021 को एमपी सीएल के 400 केवीए के ट्रांसफार्मर को तोड़फोड़ कर इसके कॉपर को चोरी  करने की रिपोर्ट दादरी कोतवाली में कराई गई थी दादरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अजय पुर के गोल चक्कर से 6 चोरों को गिरफ्तार किया है पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम तौसीफ पुत्र भूरे के कब्जे से एक तमंचा नाजायज दो जिंदा कारतूस वह ₹1000 की नगदी मंजूर से एक नाजायज चाकू व ₹  2500 की नकदी सोहेल से एक नाजायज चाकू एवं ₹1000 की नकदी जावेद से एक चाकू ना जाए और ₹1000 की नगदी आस मोहम्मद के पास से 1 नाजायज तमंचा एक जिंदा कारतूस वह ₹

मंदिर का शिलापट तोडने के आरोप में एक अरेस्ट

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर। दादरी  ग्रेनो के रामपुर फतेहपुर गांव में मंदिर का शिलापट तोडने के एक आरोपित को अरेस्ट किया। आरोप है शिलापट पर नाम न लिखवाने से नाराज होकर आरोपित पक्ष में तोड फोड की थी। पीडित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 5 के खिलाफ रिपोर्ट की। पुलिस के मुताबिक, रामपुर फतेहपुर गांव मंें एक पक्ष ब्रहामण व दूसरा पक्ष गुर्जर का है। गांव में  मंदिर बना हुआ है मंदिर पर ब्रहामण पक्ष के नाम लिखे हुये है गुर्जर पक्ष इस बात से नाराज चल रहे थे। शनिवार की रात आरोपित पक्ष ने मंदिर पर लगे शिलपट को तोड दिया विरोध करने पर पीडित पक्ष के साथ मार पीट की। पीडित पक्ष ने आरोप लगाते हुये 5 के खिलाफ रिपोर्ट कर ली। एसएचओ दादरी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रामुपर फतेहपुर गांव निवासी से संतराम को अरेस्ट कर लिया, अन्य की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीम लगी हुई है।

एनटीपीसी दादरी "राजभाषा नेतृत्व सम्मान" से सम्मानित।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर।एनटीपीसी दादरी:  दिनांक 28 नवंबर,2021 को मुंबई में आयोजित "यथा-कथा" इन्टरनेशनल फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल में महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी के कर-कमलों द्वारा एनटीपीसी दादरी को वर्ष 2020-21  के दौरान राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए "राजभाषा नेतृत्व सम्मान" से पुरस्कृत किया गया।  "यथा-कथा" इन्टरनेशनल फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल में एनटीपीसी दादरी का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सम्मान राजभाषा  अधिकारी,  आलोक अधिकारी ने ग्रहण किया। इस फेस्टिवल में एनटीपीसी दादरी द्वारा ब्रांड एनटीपीसी का प्रोमोशन भी किया गया। इस फेस्टिवल के दौरान भाषा और सिनेमा को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

मीटर खोलकर ठीक करने के एवज में आए पैसों को लेकर जीजा साले मे तनातनी

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद गाजियाबाद:- विद्युत विभाग आए दिन शंका के घेरों में हमेशा घिरा रहता है और विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार के किस्से हमेशा चर्चा में रहते हैं क्योंकि गाजियाबाद क्षेत्र भ्रष्टाचार के मामले में चरम सीमा पर है परंतु अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार फैलाने वाले अपने नुमाइंदे को पनाहा देकर बचाते आए हैं इसी कारण विद्युत विभाग से भ्रष्टाचार का सफाया नहीं हो पाया है और लोनी क्षेत्र तो आए दिन सुर्ख़ियों की डोर में बंधा रहता है चाहे नए कनेक्शन का मामला हो या फिर लाइट चोरी कराने और पुराने मीटर को खोल कर केवल बदलने का मामला इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चलें की। गाजियाबाद के लोनी 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अंतर्गत आने वाले कुटी बिजली घर पर तैनात 2 संविदा कर्मी जिनका नाम मनोज कुमार वह दूसरे का नाम बिट्टू जो आपस में जीजा साले हैं दोनों के बीच बंटवारे के पैसे को लेकर आजकल तनातनी चल रही है जिसकी एक ऑडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें संविदा कर्मी बिट्टू के द्वारा किसी अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी कर

श्यामा आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आँखों की जाँच के साथ ही फ्री चश्में भी वितरित किये गए।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।चौधरी बिहारी सिंह  पहली पुण्यतिथि पर दादरी रेलवे रोड पर स्थित  लिटिल रेनबो स्कूल में चौधरी बिहारी सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया गया।जिसमें फेलिक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा हेल्थ चेकअप किया गया। आई टी एस डेंटल होस्पिटल की टीम ने दाँतों से सम्बंधित समस्याओं से लोगों को अवगत कराया एवम उनके समाधान भी बताये।   श्यामा आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आँखों की जाँच के साथ ही फ्री चश्में भी वितरित किये गए। आगे आने वाले वर्षों में भी चौधरी बिहारी सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लोगों के लिये और भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।आज के कैम्प में मुख्यरूप से चौधरी जितेंद्र कसाना,यतेन्द्र कसाना,डॉ आसीम, डॉ रिंकू,डॉ प्रियंका,डॉ हेमेंद्र शर्मा,डॉ अनिता यादव,डॉ दीपेश कुमार एम्स,डॉ गगन शर्मा एम्स,बंटी,डॉ महरुथ,डॉ मृगांक,डॉ निधि,डॉ नवरत्न,डॉ विक्रम आदि उपस्थित रहे।

सिटी हार्ट अकादमी स्कूल की स्वरांजलि ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लहराया परचम।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी स्वरांजलि ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पाया प्रथम स्थान।  सिटी हार्ट अकादमी की स्वरांजलि का नेशनल गायन प्रतियोगिता में हुआ चयन।  गौतम बुद्धनगर।दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी की स्वरांजलि ने भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कोरोना काल को देखते हुए समिति ने एकल गान प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया। सिटी हार्ट अकादमी स्कूल की तरफ से प्रतियोगिता में स्वरांजलि ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताता की  स्वरांजलि ने इस से पहले दादरी शाखा स्तर पर कराई गई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसके बाद प्रान्त स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया व भारत विकास परिषद की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिनिधित्व करते हुए उनका चयन 28 दिसंबर 21 को हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया, जिसमे सभी   सहभागियों को पिछे छोड़ते हुए राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल पहुचने पर गाजे बाजे के साथ स्वरांजलि का स्वागत किया

राहुल सिंह द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल के बील अकबरपुर कट पर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की गई।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेश के क्रम में  पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा गठित टीम द्वारा अवैधशराब के विरुद्ध चलाये  जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनाँक 28/11/2021  को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह क्षेत्र 7 और बलराम सिंह क्षेत्र 3 द्वारा ग्राम सुतियाना में दबिश कर अवैध रूप से बिक्री हो रही  60 पौवा शिल्पा देशी शराब बरामद की,अभियुक्त ताहिर पुत्र धामी निवासी सुतियाना थाना इकोटेक 3 को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत  धारा मे अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।राहुल सिंह द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल के बील अकबरपुर कट पर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की गई।

प्रजा सुराज्य पक्ष द्वारा मनाया गया संविधान दिवस।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र। महाराष्ट्र। प्रजा सुराज्य पक्ष द्वारा मनाया गया संविधान दिवस जिसमें सबसे पहले डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मुर्ती पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कर शुरू किया गया और पर दिए गए मानवीय अधिकारों पर विचार रखे गए जिसमें मुख्य रूप सेअण्णासाहेब तिगोटे संस्थापक/अध्यक्ष प्रजा सुराज्य पक्ष ,अब्दुल लतिफ शेख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राहुल हुडाणशिव सह सचिव, प्रवकत्ता मक्सुद हक्कानी,मंदा वाघ युवती उपाध्यक्षा,मदिना फिरदौस उपाध्यक्षा महिला विभाग, आसिफ खान युवा अध्यक्ष वसई विरार शहर जिल्हा,संतोष मुद्रस उपाध्यक्ष वसई विरार शहर जिल्हा,मीना तडवी महिला सचिव वसई विरार शहर जिल्हा,गणेश जी सचिव प्रजा सुराज्य जनरल कामगार संघटना, जितेंद्र शिरसाट (घोडगवकर), संजू तडवी व फिरदौस गबरणी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के नेता ओमेंद्र कसाना ने सदस्यता अभियान में वोट बनाने का कार्य किया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ‌। गाजियाबाद।  साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डिफेंस कॉलोनी मे शनिवार को बीजेपी के नेता ओमेंद्र कसाना उर्फ डब्बी पहलवान ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान व वोट बनाने का कार्य महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष बबीता कसाना के साथ अपने ऑफिस डिफेंस  पर किया ओमेंद्र कसाना ने बताया की आने वाली 2022 में बीजेपी पूरी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में आम जनता के हित में बहुत से कार्य किए हैं और वह आम जनता के प्रति हमेशा कार्य करते रहेंगे वही मौके पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मंजू शर्मा ,सुदेश , पिंकी, अग्रवाल, के साथ-साथ बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे‌।

बूथ अध्यक्ष होता है पार्टी का मजबूत स्तंभ।पं. ललित शर्मा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद। गाजियाबाद। बूथ अध्यक्ष होता है पार्टी का मजबूत स्तंभ, स्तंभ की मजबूती से तय होता है चुनाव- पं ललित शर्मा उवाध्यक्ष किसान मोर्चा। रविवार को लोनी के सेक्टर 17 प्रभारी पं ललित शर्मा ने भाजपा बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और सेक्टर संयोजक के साथ सांगठनिक बैठक में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को मजबूती से चलाने और बूथ पर जनता के साथ अधिक से अधिक संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया। बैठक में संगम विहार मंडल के प्रभारी भूपेश जी और संगम विहार मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रणनीतिक बैठक की। भाजपा उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा ने कहा कि भाजपा का बूथ अध्यक्ष पार्टी का मजबूत स्तंभ होता है जो चुनाव में जीत का स्तर तय होता है और पार्टी की विचारधारा का प्रचार और प्रसार। जरूरत है कि पार्टी की विचारधारा को जन जन तक ले जाकर सदस्यता अभियान को मजबूत  किया जाए और जनता से अधिक से अधिक संवाद स्थापित किया जाए जिससे आने वाले समय में विपक्ष के अफवाहों और षडयंत्रो का जवाब दिया जा सकें। इस मौके पर मंडल महामंत्री कमल प्रकाश सेक

विश्व प्रसिद्ध त्रिलोक तीर्थ में आयोजित हुआ भारतीय जैन मिलन सम्मेलन।

Image
सम्मेलन में केन्द्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित समस्त शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्रीगण, संयोजकगण व कार्यकारिणी सदस्यगण रहे उपस्थित सम्मेलन में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ संस्था द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो पर डाला गया प्रकाश। बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन की रिपोर्ट। बागपत। बागपत के अतिशय क्षेत्र बड़ागांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रिलोकतीर्थ में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या पांच की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में केन्द्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित समस्त शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्रीगण, संयोजकगण व कार्यकारिणी के सैकड़ों सदस्यो ने शिरकत की।  भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज जी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैन समाज को अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिये एकजुट होना होगा और सत्ता में अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी। सम्मेलन को अनेकों पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया और सभी पदाधिकारियों ने एकमत होकर कहा कि हमें अपने अस्तित्व को बचाये रखना है तो हमें ऊॅंच-नीच, छोटे-बड़े

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के डॉ आनंद प्रताप सिंह को इनोवेटिव साइंटिस्ट अवार्ड।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,शफी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 3 दिनों से स्वास्थ्य मनोविज्ञान पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन समारोह संपन्न हुआ । विगत 3 दिनों से चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुल 350 लोगों ने भाग लिया । 167 शोध पत्र पढ़े गए । कुल 25 प्लेनरी एवं वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न - विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विचार रखें । इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक सत्र इनोवेटिव साइंटिस्ट पुरस्कार के लिए आयोजित किया गया जिसमें बनारस विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थानों से लोग प्रतिभागी बने । पांच वरिष्ठ वैज्ञानिकों के द्वारा सभी शोध पत्रों का मूल्यांकन किया गया । तत्पश्चात गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य   के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप सिंह को ब्रेन फिंगर टेस्ट के क्षेत्र में नवीन एवं अनोखा शोध करने के लिए इनोवेटिव साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया । स्कूल या पुरस्कार सम्मेलन के यह पुरस्कार सम्मेलन के समापन

अमित पंडित ओमेश्वए समाजवादी प्रबुद्ध सभा जनपद बुलन्दशहर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  बुलंदशहर।  राजकुमार प्रधान समाजवादी प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष बुलन्दशहर ने बताया कि अमित पंडित (ओमेश्वर दयाल शर्मा) ग्राम खवासपुर तहसील सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को पार्टी संगठन के प्रति लगातार किये जा रहे कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी प्रबुद्ध सभा जनपद बुलन्दशहर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है । आशा है कि आपके द्वारा पार्टी को मजबूत किये जाने एवं पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश में किये गये अभूतपूर्व विकास कार्यों का प्रचार - प्रसार जन - जन तक पहुंचाया जायेगा।

टोल कर्मचारी व अधिकारियों की भी लापरवाही देखने को मिल रही है।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।ग्रेटर नोएडा दादरी लुहारर्ली टोल प्लाजा पर लगा भीषण लंबा जाम घंटों से फंसे वाहन चालक कई एंबुलेंस भी आने-जाने में फंसी फास्ट ट्रैक होने के बावजूद भी लगातार लगता रहता है लुहारर्ली टोल प्लाजा पर भीषण लंबा जाम।

गाजीपुर बोर्डर पर किसान शहीद स्व चौ भंवर सिंह गुर्जर को संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स डी पी सिंह बैंसला संवाददाता  बुढाना मु0नगर दिल्ली।गाजीपुर बोर्डर पर किसान शहीद स्व चौ भंवर सिंह गुर्जर  को संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें भारतीय किसान यूनियन युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ गौरव बालियान टिकैत , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राजेश चौहान  , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान  प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ठा राजवीर जादौन  प्रदेश सचिव चौ ओमपाल मलिक   चौ राजेंद्र राठी  चौ नरेंद्र पंवार  चौ धर्मपाल सिंह चौ सुरेश चंद्र चौ आजाद ढाका  , जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर योगेश शर्मा  डा नौसिह  ,सीपी सिंह  मंडल उपाध्यक्ष अब्बास प्रमुख  मंडल महासचिव मा जाहिद  मंडल मीडिया प्रभारी ठा रविन्द्र राणा  मंडल प्रवक्ता अजय पिडौरा  व परिवारजनों के साथ साथ हजारों किसानों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।।और किसान आंदोलन के प्रति शहीद चौ भंवर सिंह गुर्जर  के सपनों को साकार करने का दृढ़ संकल्प लिया।

सेक्टर 53 मैं वोटर आईडी कैंप तथा सदस्यता अभियान भारतीय जनता पार्टी के कैंप का आयोजन किया गया।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर।‌नोएडाआज महाराणा प्रताप मंडल भाजपा नोएडा कंचनजंगा अपार्टमेंट सेक्टर 53 मैं वोटर आईडी कैंप तथा सदस्यता अभियान भारतीय जनता पार्टी का कैंप लगा जिसमें  नवाब सिंह नागर अध्यक्ष गन्ना संस्थान उत्तर प्रदेश मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़ मंडल महामंत्री ओमपाल सिंह सेक्टर संयोजक अनीता सिंह भूत अध्यक्ष चंदन सिंह प्रभाओ सुमन चौहान नीतू शर्मा सेक्टर प्रभारी गुलाब सिंह मंडल उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष राहुल शर्मा सत्यपाल सिंह तोमर प्रमोद शर्मा सचिन चौहान मनोज यादव भूप सिंह भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहीयोगी सरकार -मनीषा त्यागी

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद गाजियाबाद - समाजवादी छात्रसभा जनपद गाजियाबाद की जिला अध्यक्ष मनीषा त्यागी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बाकी चीजों में तों माफिया गिरी हो रही है कम से कम बच्चों के साथ, उनके भविष्य के छात्रों के साथ में और नौकरियों में जिनको काम मिलना है, जिनको प्रतियोगी परीक्षा के जरिए काम मिलना है, ऐसे बच्चों के भविष्य के साथ तो खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।यू पी टेट पेपर का आउट होना, यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक शर्मनाक स्थिति है। इस मामलें में कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और सभी परीक्षाएं निष्पक्ष हो और सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम निष्पक्ष हो इस बात के लिए सरकार को निर्णय करना चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में उत्तरप्रदेश का नौजवान इस सरकार को कभी माफ नहीं करेगा।

विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान की २८ की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय से हुई संपन्न।

Image
पंडित मनोज कुमार दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार   फ्यूचर लाइन टाईम्स। लखनऊ! विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान की २८ वीं बैठक ऑनलाइनध गूगल मीट के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यालय से संपन्न हुई! बैठक मंत्र उच्चारण के बाद प्रारंभ की गई विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित  मनोज कुमार दीक्षित ने  सबसे पहले समस्त पत्रकार भाइयों का स्वागत एवं धन्यवाद किया और बताया कि विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान पूरे भारत में भागवत कथा, यज्ञ,यज्ञोपवित्र करा रहा है! जो भी हिंदू भाईयों को यज्ञोपवित्र कराना हो या संस्थान से जुड़ने की इच्छा हो तो इस नंबर;-7233816461, 9936649901 से संपर्क करें! विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान समाज सेवी संगठन है! विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान अभी तक योग, संस्कृत के बाद भागवत कथा, यज्ञ, यज्ञोपवित्र कराने जा रहा है! इस बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय पंडित मनोज कुमार दीक्षित,दिल्ली राष्ट्रीय विधिक सलाहकार अशोक कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामानंद तिवारी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ( मनोज गिरी), उन्न

भारतीय किसान यूनियन अंबावता व किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले 21दिन धरना जारी।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर।दादरी तहसील परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव का धरना जारी है जिसमें आज अध्यक्षता परमाल भाटी,श्योराजपुर, ने की संचालन मनविंदर बीडीसी ने,किया जिसमें   किसान, नेता पितांबर शर्मा वे,बीकेयू, अंबावता के, दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास, ने कहा है कि धरना हमारा लगातार जारी रहेगा अभी हम शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं लेकिन अगर हमारी मांगों को जल्द नहीं माना जाता है तो किसानों में काफी आक्रोश है हो सकता है होने वाले विधानसभा चुनाव में जो प्रतिनिधि किसान के हित में बात करेगा 23 गांव के किसान उसी के पक्ष में वोट करेंगे जो किसान की बात करेगा,मौके नरेंद्र नागर नरौली किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक अनूप राघव किसान बीकेयू, अंबावता दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास, किसान उत्थान सेवासमिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा रविंद्र भाटी बढ़पुरा,किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक अनूप राघव परमाल भाटी, श्योराजपुर अजब सिंह मंगेश सिंह , नरेंद्र नागर नरौली   विक्रम सिंह ,

ईस्टर्न पेरिफेरल के बिल अकबर दादरी कट पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्धनगर।-्आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह द्वारा, चिथेहडा ,जारचा रोड दादरी,दादरी मॉडल शॉप,रेलवे रोड दादरी  स्थित देशी विदेशी बियर दुकानो पर गुप्त रूप से परचेस करवाई,दुकान पर संचित स्टॉक को चेक किया। दुकानो के आस पास  कही कोई मदिरापान न हो इसके लिए कड़े निर्देश दिए दुकान के पास यदि कोई अवैध शराब की बिक्री हो रही हो तो भी सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया और ईस्टर्न पेरिफेरल के बिल अकबर दादरी कट पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की।फार्म हाउस वालो निर्देश दिया गया कि बिना इवेंट बार लाइसेंस लिए शराब ना परोसे,नही तो फार्म हाउस के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।़

गुरूग्राम विधानसभा की "त्रिदेव कार्यशाला" का आयोजन किया गया विधानसभा के चारों मंडल के सभी बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गुरूग्राम।आज गुरूग्राम विधानसभा की "त्रिदेव कार्यशाला" का आयोजन किया गया जिसमें लगभग गुरूग्राम विधानसभा के चारों मंडल के सभी बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे। गुरुग्राम विधानसभा की इस भव्य कार्यशाला में बूथ अध्यक्ष, पालक और बीएलओ मौजूद रहे चारों मंडलों के अध्यक्ष, प्रभारी मौजूद रहे । कार्यशाला में मुख्य वक्ता  सुधा यादव  पूर्व सांसद व पूर्व राष्ट्रीय सचिव,  मोहन लाल बडौली प्रदेश महामंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष  एल शर्मा , सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक नाम, प्रदेश निकाय प्रकोष्ठ के सह संयोजक अनिल यादव,सीएसआर फंड के प्रदेश सयोजक बोधराज सिकरी , जिला महामंत्री महेश यादव व मनीष गाडौली, जिला उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, ज्योति डेंबला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा सुंदरी खत्री, त्रिदेव कार्यशाला के विधानसभा प्रभारी अरूण बंसल व प्रदेश व जिले के  अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, श्रवण आहुजा, प्रियव्रत कटारिया, नितिन शांडिल्य,मंडलों के प्रभारी अर्जुन शर्मा, सोनिया यादव, निधी राधव आदि मौजूद रह

भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन ने डॉ जयवीर सिंह भाटी भोगपुर को स्वास्थ्य मेडिसिन में राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर।भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश पाल  ने कल दिल्ली में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को ध्यान में रखते हुए 2 नए पद भर दिए हैं जिसमें डॉ जयवीर सिंह भाटी भोगपुर को स्वास्थ्य मेडिसिन में राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है तथा साथ ही साथ एडवोकेट अरविंद नागर  को खेल एवं व्यायाम sports and fitness का राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी  द्वारा जो भी मजदूरों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं उन सभी को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे मुझे आप दोनों मंत्रियों पर विश्वास है कि आप दोनों पूरी लगन से अपना कार्य समाज और देश हित में करेंगे मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा के प्रवक्ता को किया सम्मानित|

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर गौतम बुद्धनगर में राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा के प्रवक्ता को किया सम्मानित उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/ गाइड मेरठ मंडल के A.S.O.C  मयंक शर्मा जी ने  उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड भवन मेरठ में  राजकुमार शर्मा नागरिक शास्त्र प्रवक्ता एवं जिला प्रशिक्षण कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर को स्काउट गाइड का प्रादेशिक आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र एवं बैंज देकर सम्मानित किया इस अवसर पर D.O.C मेरठ सोमेंद्र कुमार ,सोनू कुमार गहलोत A.D.O.C मेरठ संजय कुमार गुप्ता लेखाकार मेरठ एवं D.O.C हापुड़  प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे|