भारतीय किसान यूनियन अंबावता व किसान उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने एनटीपीसी का केबिन, का,निर्माण कार्य रोका, ।



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर ।दादरी तहसील मैं लगातार 23, वा,दिनअनिश्चितकालीन धरने पर 23 गांव के किसान बैठे हैं जिसमें अध्यक्षता परमाल भाटी, श्योराजपुर नेकी संचालन मनिंदर बीडीसी ने किया जिसमें,किसान नेता पितांबर शर्मा वे,बीकेयू, अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास के नेतृत्व में सभी किसानों ने निर्णय लिया कि जो एनटीपीसी से निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको कर्म वॉइज रोका जाएगा और आज दिनांक 30 नवंबर दिन मंगलवार को सभी तहसील परिसर में जो अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है वहां पर सभी किसानों ने निर्णय लेकर जो रूपवास बाईपास पर एनटीपीसी का केबिन का निर्माण कार्य चल रहा है उसको तत्काल बंद कराया और किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि  जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी जब तक अनिश्चितकालीन धरना तहसील परिसर में लगातार जारी रहेगा जिसमें मांगे समान मुआवजा रोजगार को लेकर सभी किसान इस कड़कती ठंड में धरने पर बैठे हैं, जिसमें 23, गांवों के प्रभावित किसानों का कहना है कि जो भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति के तनावान में जो धरना चल रहा है अगर उसमें 17 गांव के प्रधान अगर हमको समर्थन नहीं करते हैं तो उनके ही गांव के किसान  इनका बहिष्कार करेंगे  इस मौके पर नरेंद्र नागर नरौली, गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष  रिचपाल भाटी रविंदर राकेश नरेंद्र नागर सतीश सिंह मनिंदर बीडीसी परमाल भाटी सुरेंद्र भाटी विक्रम सिंह मुखिया मंगे सिंह बलराज भाटी, महावीर सुरेश प्रधान उदय राज ओम दत्त शर्मा टीकम शिवकुमार गुलाब जितेंद्र दास भगत सिंह देवेंद्र सविता मुकेश बृजेश रामवती बाला सीमा बल्ले सरी प्रकासो धर्म बत्ती दया आदि किसान और महिला शक्ति मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments