गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त रसायन विभाग के फ्री रेडिकल क्लब ने दूसरे एलुमनी मीट का किया आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त रसायन विभाग के फ्री रेडिकल क्लब ने दूसरे एलुमनी मीट का आयोजन किया। प्रो. एन.पी. मेलकानिया, डीन, स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज ने एक अंतर्दृष्टिपूर्ण बातचीत के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एप्लाइड केमिस्ट्री विभाग की प्रमुख डॉ. जया मैत्रा ने व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की। विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के छात्र न केवल शिक्षकों को गौरवान्वित कर रहे हैं बल्कि संबंधित क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। यह एक सफल आयोजन था और विभाग भविष्य में इस तरह के और आयोजनों के प्रति आशान्वित है।वर्चुअल मीट का संचालन डॉ. जया मैत्रा, डॉ. वंदना सिंह ,डॉ. तन्वी वत्स, शिवम् राय और हादिक सिंघल ने किया। कार्यक्रम में एमएससी एप्लाइड केमिस्ट्री के पास आउट बैचों में से निखिल कुमार आईआईटी दिल्ली में पीएचडी स्कॉलर, सिमरन सिंह पेटेंट एनालिस्ट, कृतिका आईआईटी मद्रास पीएचडी स्कॉलर, शताक्षी ट्रैवल एंटरप्रेन्योर, हिमानी मलिक पीएचडी आईआईटी कानपुर, सृष्टि शर्मा आईएचएस मार्किट में विश्लेषक, राजू राय सर्फैक्टेंट उद्योग में रसायनज्ञ ने एलुमनी मीट में भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments