माधौगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बने शौचालय में फैली गंदगी दे रही बीमारियों को दावत

कुलदीप सैनी ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइफ टाईम्स।
हरदोई /माधौगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में  कर्मचारियों के लिए बने  शौचालय  में गन्दगी इस तरह फैली है कि  इसका उपयोग करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है मजबूरी वश में कर्मचारी  लोग शौचालय का प्रयोग करते है शौचालय में गन्दगी इस कदर फैली हुई कि इसकी दुर्गन्ध बाहर तक जाती है और जगह जगह  कूड़ा कचड़ा का ढेर लगा है करोड़ो रूपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाहर से देखने मे जितना खूब सूरत है परिसर के अन्दर बने शौचालय उतने ही गन्दे है देखने मे ऐसा लगता कि जब से यह शौचालय बना है तब से इस शौचालय की सफाई ही नही हुई जिससे शौचालय में फैली गंदगी बीमारी को दावत दे रहा है  बताया जाता है कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के आज कल हर जगह स्वच्छता की अलख  को जगाया जा रहा है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज के अधिकारियो का ध्यान इस ओर नही है  शौचालय के अलावा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखी डेस्टबीनो में काफी गन्दगी लगी हुई थी सूखा व गिला कचड़ा एक मे ही मिक्स पड़ा हुआ था बताया जाता है कि परिसर में किसी समूह के द्वारा स्वच्छता जागरूकता या  किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान परिसर में रखी   डेस्टबीनो की  सफाई व कूड़ा अलग अलग  डालने के लिए डस्टबीन रखी जाती है  जब कि सफाई के नाम पर  सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज में सफाई कर्मचारियों की मनमानी पूरी तरह चल रही है

Post a Comment

0 Comments