मणिकपुर पुलिस की तारीफ मे नागरिकों ने पढ़े कसीदे।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र। 
वसई मणिकपुर के लोगो को मिले 2 साल पहले गुम हुए मोबाईल ख़ुशी के मारे झूम उठे नागरिक।वसई मणिकपुर पुलिस स्टेशन की हद मे पिछले 2 सालों के दौरान लोगो के मोबाईल फोन गुम या चोरी होने की कई शिकायतें आ रही थी जिससे आम नागरिक परेशान दिखाई दे रहे थे उन आम नागरिकों की ख़ुशी का आज उस समय ठिकाना नहीं रहा ज़ब उनको पता चला की उनका 2 वर्ष पहले का गुम हुआ मोबाईल पॉलीस ने ढूंढ़ निकाला है आपको बतादे वसई मणिकपुर पुलिस की डिटेक्शन टीम ने कुल 41 गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढ़ते हुए उनमे से 18 फोन के मालिकों को बुलाकर उनको अपने मोबाईल सुपुर्द किए पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाईल को ढूंढ़ निकालते हुए उन्हें सुपुर्द किए जाने के समय मोबाईल लेने आये मालिको के चेहरे खिल उठे और सभी ने मणिकपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया आपको बतादे ये सभी गुम हुए मोबाईल पुलिस ने ऐसे लोगो से बरामद किए जो की कोई चोर या बदमाश नहीं थे बल्कि ऐसे लोग थे जिनको गुम हुए मोबाईल रास्ते पर कही पड़े मिले थे जिन्होंने उन मोबाईल को ना ही उसके मालिक को लौटाया था नाही उन मोबाईल को पुलिस थाने मे जमा करवाया था मणिकपुर पुलिस ने उन सभी लोगो को समझाकर उनसे मोबाईल लेकर असली मालिक को लौटाये लोगो को उनके मोबाईल लौटाने मणिकपुर पुलिस थाने मे सभी फोन मालिकों को बुलाने एक छोटा  कार्यक्रम रखा जिसमे वसई के सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप गिरकर भी शामिल हुए एवं अपने हाथो से सभी लोगो को उनके मोबाईल सोंपे मिडिया को जानकारी देते समय मणिकपुर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब आहेर ने लोगो से फोन की सुरक्षा करने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments