खाद्यान्न के रूप में गेहूं/चावल कोटेदार के माध्यम से किया जा रहा वितरित।

मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित 570 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी जा रही खाद्य सुरक्षा भत्ता की धनराशि।
गौतम बुध नगर अगस्त 02,2021
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर धर्मेंद्र सक्सेना ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि पूरे विश्व में कोविड-19 वैश्विक महामारी से ग्रसित होने के कारण सभी स्कूल बंद करने पड़े हैं, जिसके चलते खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में मध्यान भोजन योजना से आच्छादित 570 विद्यालयों में अध्ययनरत 99418 छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खातों में परिवर्तन लागत की धनराशि 146274456/- भेजी जा रही है तथा खाद्यान्न के रूप में 2847.684 मी0टन खाद्यान्न गेहूं/चावल कोटेदार के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने अभिभावकों का यह भी आह्वान किया कि उनके द्वारा प्रधानाध्यापक से प्रदत प्राधिकार पत्र/बाउचर प्राप्त करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोटेदारों के माध्यम से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवर्तन लागत की धनराशि बैंक शाखा के माध्यम से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बैंक खातों में विद्यालय के मध्यान भोजन निधि खाते से डीबीटी के रूप में हस्तांतरित किए जाएंगे। सभी अभिभावक उक्त धनराशि का खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए विद्यालय से संपर्क सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी अभिभावक को किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments