चिकित्सक होता है भगवान का स्वरूप : दिनेश गोयल

फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत।
बागपत ।जिला रेडक्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट- 321, सी-1 के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर्स- डे के अवसर पर जिला महिला अस्पताल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमें 38 चिकित्सकों एवं 25 पैरामेडिकल स्टाफ का सम्मान किया गया। 
मौके पर एमएलसी दिनेश गोयल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि  चिकित्सक भगवान का स्वरूप होते हैं। कोरोना काल में चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज के जीवन को बचाने के लिए भरपूर मेहनत की, इसके लिए वह सभी को सैल्यूट करते है। लायंस क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि सेवाभावी चिकित्सकों का सम्मान वास्तव में गौरव की बात है। उन्होंने डॉ अनिल जैन, सोमेश कुमार व राजीव दीक्षित को लायंस क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी की सदस्यता ग्रहण कराई। समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि एमएलसी दिनेश गोयल ने अपनी विधायक निधि से जिला अस्पताल में दो वेंटीलेटर लगवाने की घोषणा की। कौशल त्यागी ने ध्वज वंदना की। अध्यक्षता दीपक गोयल ने की। इस मौके पर सीएमओ बागपत डॉ आरके टंडन, डॉ विभाष राजपूत, डॉ श्रवण गोस्वामी, ईश्वर अग्रवाल, डॉ सीमा यादव, अजय गोयल, हंसराज गुप्ता, पंकज गुप्ता, डॉ कमला अग्रवाल, अलका गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय गर्ग, अश्वनी मानव, वीरेंद्र त्यागी, अतुल जिंदल उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments