प्लास्टिक प्रबंधन और पुनर्चक्रण" विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा।  गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के ग्रीन एनवायरनमेंट क्लब और अनुप्रयुक्त विज्ञान विभाग के द्वारा काॅलिज निदेशक डॉ बृजेश सिंह एवं एप्लाइड साईंस विभाग के एचओडी के मार्गदर्शन में "प्लास्टिक प्रबंधन और पुनर्चक्रण" विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का संचालन बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की मधुबाला शर्मा और शुभम त्रिपाठी  द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में नितिन श्रीवास्तव शायना इकाउंटिफाइड इंडिया प्रा. लिमिटिड ने भाग लिया। वेबिनार में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। उसके बाद मधुबाला शर्मा ने प्लास्टिक डीकंपोज़िंग के साथ हमने क्या गलती की प्लास्टिक के अपघटन के दौरान हमें किन किन चरणों का पालन करना चाहिए जैसै विषयों पर चर्चा की। शुभम त्रिपाठी ने छात्रों को बताया कि बिसलेरी संगठन प्लास्टिक प्रबंधन में क्या कर रहा है और हम बिसलेरी की पहल "बॉटल्स फॉर चेंज" के साथ कैसे भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नितिन श्रीवास्तव ने विषय को विस्तार से बताते हुए अपनी प्रस्तुति साझा की और बताया कि प्लास्टिक प्रबंधन के अप्रभावी तरीके ने हमारे पर्यावरण को कैसे प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि अगर बेहतर तरीके से प्लास्टिक का उपयोग किया जाए तो हम प्लास्टिक से टेबल, ईंट, सड़क और घर की छोटी-छोटी चीजें आदि बना सकते हैं। कहा कि प्लास्टिक खराब नहीं है, हम प्लास्टिक का उपयोग कैसे करते हैं वह खराब है।
उनके व्याख्यान के बाद प्रश्नोंत्तर सत्र हुआ जहां वक्ताओं ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए। समन्वयक के रूप में डॉ राजेश त्रिपाठी, वेबिनार के आयोजक डॉ. विपिन श्रीवास्तव, डॉ अनुराधा साहा और डॉ मोनिका मलिक ने महत्वपू्र्ण भूमिका निभाई। डाॅ. अनुराधा साहा ने सभी स्वयंसेवक अभिषेक पांडेय, अंशिका निगम, अर्पिता सिंह, इशिता अग्रवाल, इशिता सिंह, हम्माद, दक्ष, आयुषी सिंह, अंकित, कार्तिकेय को धन्यवाद दिया। सभी वक्ताओं को ई-मोमेंटो और सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments