वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
गौतम बुद्ध नगर। वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से जिला अधिकारी के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान।
संचारी रोगों को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
गौतम बुध नगर जुलाई 01,2021
वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम को जनपद में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी के द्वारा संचारी रोगों को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ताकि संचारी रोगों एवं कोरोनावायरस के संक्रमण के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके और उनको सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव किया जाएगा ताकि सभी ग्रामीणों को वेक्टर जनित बीमारियों एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इसी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय में उपस्थित सभी स्टाफ को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शपथ भी दिलाई गई। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी संचारी रोग नियंत्रण अभियान की आज पूरे जनपद में शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी रैली निकालते हुए नागरिकों को जागरूक करने की कार्रवाई की गई है। इसी के साथ साथ सभी सरकारी कार्यालयों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शपथ दिलाई गई है ताकि सभी आम नागरिक अपने नित्य जीवन में साफ-सफाई एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर कार्यवाही करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं ऑफिस स्टाफ भी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments