नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सड़क पर पेंटिंग कर दिया गया मास्क पहनने का संदेश।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद। 
ग़ाज़ियाबाद । सनोवर खान उर्फ सोनू
एन वाई वी, नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दृष्टिगत लोगो को जागरूक करने का कार्य निरन्तर जारी है और इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक कुमारी प्राची, कैफ खान एवं शिवम शर्मा द्वारा नेहरू युवा केन्द्र कार्यलय के सामने सड़क पर पेंटिंग की गई इस पेंटिंग में दर्शाया गया है कि कैसे मास्क कोरोना वायरस से बचाव हेतु अतिआवश्यक है । जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से बचे रहे के लिए हमे कोविड अनुकूल व्यवहारों का पालन करना चाहिए। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सभी को अपने स्तर से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया और कहा कि सामाजिक दूरी के साथ मिलकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकते है इस दौरान पूजा पांडेय, महेन्द्रपाल एवं देवराज जग्गी का भी सहयोग रहा। 


Post a Comment

0 Comments