Posts

Showing posts from June, 2021

आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के तत्वावधान में बहुजन साइकिल यात्रा का शुभारंभ जुलाई 1,2021 से होगी शुरू ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर । ग्रेटर नोएडा। एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय  कोर कमेटी सदस्य आजाद समाज पार्टी ने बताया कि आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के तत्वावधान में बहुजन साइकिल यात्रा का शुभारंभ जुलाई 1,2021 से शुरू होने जा रहा है! जो कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सहारनपुर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में जाएगी एवं जिला गौतम बुध नगर में एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में बहुजन साइकिल यात्रा रेलवे रोड दादरी से शुरू होकर चिटेहडा  ,नई बस्ती बील भोगपुर तक पुरे जिले को 4 भागो मे बांटाकार हर विधानसभा मे विधानसभा के अध्यक्ष के नेतृव मे चलाई जाएगी और इसका समापन 21 जुलाई को भीम आर्मी के स्थापना दिवस के मौके पर समापन किया जायेगा।

क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध चला विशेष चेकिंग अभियान ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा जोन के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। दिनांक जून 30.2021 को रात्रि लॉकडाउन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने तथा क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ग्रेटर नोएडा जोन के सम्बन्धित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पैदल मार्च के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान 307 व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुये पाए गये, जिनके विरूद्ध 290 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।

आगामी 4 जुलाई को जनपद गौतम बुद्ध नगर में 10 लाख होंगे पौधे रोपित।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  गौतम बुद्ध नगर ।राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने की कवायद शुरू।सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 लाख होगा पौधारोपण।आगामी 4 जुलाई को पूरे जनपद में 10 लाख होंगे पौधे रोपित। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को ऑनलाइन बैठक करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।पौधारोपण करने के उपरांत सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा पौधारोपण की की जाएगी जिओ टैकिंग। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वृक्षारोपण को जनपद में पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने आज ऑनलाइन बैठक करते हुए आगामी 4 जुलाई को सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 10 लाख पौधारोपण करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और शासन की मंशा के अनुरूप पू

जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में सदर तहसील की वसूली को लेकर बड़ी कार्यवाही।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। 3 करोड़ 15 लाख से अधिक की गई वसूली सुनिश्चित। जिला अधिकारी के नेतृत्व में वसूली को लेकर आगे भी इसी प्रकार चलेगा वसूली अभियान। गौतमबुद्धनगर 30 जून, 2021जिला अधिकारी सुहास एल. वाई. के नेतृत्व में राजस्व वसूली को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर बृहद वसूली अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। इस कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी तथा उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित करते हुए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, रेरा प्राधिकरण, इलेक्ट्रिक सिटी देय, वाहन देय के 3 करोड़ 15 लाख 20 हजार 23 रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है। उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेसर्स ओमेक्स लिमिटेड बीटा 2 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण देय के 1 करोड़ 23 लाख रूपये, कावेरी टेक्नो बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा वे प्राधिकरण देय के 1 करोड़ रुपए, ग्रीन वे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से रेरा देय के  6

बसपा का दामन छोड़ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नईम मलिक रालोद में हुए शामिल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर।  बुढ़ाना विधानसभा से पूर्व विधानसभा प्रत्यासी नईम मलिक ने भी रालोद का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली पहुंचकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के समक्ष राष्ट्रीय लोकदल में पुन: आस्था जताते हुए रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली। राष्ट्रीय लोकदल के अन्य पदाधिकारियों से भी उन्होंने वार्ता की। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी से सियासत के ताजा हालात और पार्टी की रणनीति को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। बसपा को  जिले में झटका देते हुए रालोद ने अपना कुनबा बढ़ाने का काम किया है। पूर्व विधनसभा प्रत्यासी नईम मलिक ने भी बुधवार को रालोद का दामन थाम लिया। उन्होंने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के समक्ष दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। एक निजी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नईम मलिक ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में रालोद पार्टी  भारी बहुमत से विजय होगी और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

फाइनल मैच दुजाना बनाम कचैडा के बीच खेला जाएगा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर । दादरी। कप्तान अनिल नागर ने बताया कि दादरी के विश्नोली गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में कैमराला की टीम ने पहले खेलते हैं निर्धारित 20 और 7 विकेट 147 बने उनकी तरह से एक जगह 52 वा सुबोध भाटी ने 34 रन बनाए। दुजाना की तरफ से अमित नगर मनीष शर्मा ने २/२ सप्ताह लिए।  जबाब में दुजाना ने 18 ओवर अनिल पर 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया।  दुजाना की तरफ से नितिन नगर ने 52 रन व मनीष ने 18 रन बनाए। अनिल नगर व नितिन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

एनटीपीसी दादरी में कोविड वैक्सीनेशन शिविरों में 1750 लोगों को टीका लगाया गया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर। दादरी।कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए लड़ाई जारी रखते हुए एनटीपीसी दादरी में क्रमशः वैक्सीनेशन केंद्र(एनटीपीसी क्लब)और एनटीपीसी अस्पताल में आयोजित टीकाकरण अभियानों के अंतर्गत कुल 1750 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। एनटीपीसी दादरी स्थित वैक्सीनेशन कैम्प (एनटीपीसी क्लब) में 21 से 26 जून ,2021 के दौरान सीएचसी दादरी के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में 18़+ आयुवर्ग के कुल 982 लोगों को तथा 45़+ आयुवर्ग के 158 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। साथ ही 25 जून,2021 को एनटीपीसी दादरी अस्पताल में अपोलो अस्पताल के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में वैक्सीन के लिए योग्य 610 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गयी। +

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान सेवा कार्य करने वाले समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को सम्मानित।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद। मुरादनगर। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद से सम्बंधित सामाजिक संस्था महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद मुरादनगर के सभागार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान अद्वितीय सेवा कार्य करने वाले समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को सम्मानित किया. नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चैयरमेन विकास तेवतिया द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका चैयरमेन ने कहा कि पूरी दुनियाँ मे आयी इस महामारी के दौरान किये गए सेवा कार्यो को प्रोत्साहित करने का कार्य सराहनीय है क्योंकि उस समय जब व्यक्ति स्वयं अच्छी स्थिति में नही थे ऐसे समय मे दूसरो की मदद कर रहे लोगो का कार्य प्रशंसनीय है।  जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल में किये गए आपके द्वारा कार्यो के लिए हम धन्यवाद करते है और आज आपका सम्मान करते हुए हमें भी काफी हर्ष महसूस हो रहा है और मुझे आशा है कि आपके कार्यो को देखकर अन्य लोग भी सेवा भाव के साथ आगे

जिला प्रशासन ने कहा नाम वापसी का फार्म देने वाली महिला फर्जी थी शीघ्र होगी गिरफ्तारी।

Image
बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष नामांकन के लिये जमकर हुआ हंगामा। रालोद वरिष्ठ नेता मजहर अली अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ बागपत पहुंचे जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन संवाददाता बागपत।  बागपत ।बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष  चुनाव को लेकर सियासी ड्रामा थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर बड़ा खेल खेला गया। कुछ घंटे पहले तक तो जिला प्रशासन यह दावा कर रहा था कि रालोद की प्रत्याशी ममता जयकिशोर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, लेकिन रालोद के हंगामे के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है और ममता जयकिशोर का पर्चा वैध घोषित कर दिया है।बागपत में जिला पंचायत की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जिले में अनुसूचित जाति की केवल दो महिलाएं ममता जयकिशोर और बबली निर्वाचित हुई थी। जिनमें से एक रालोद और दूसरी सपा में शामिल थी। भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा की कोई अनुसूचित जाति की जिला पंचायत की सदस्य ना जीतने के कारण बबली को भाजपा पार्टी में शामिल कराकर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। नामांकन के दिन बीजेपी ने सुबह चार बजे ममता जयकिशोर को भी भाजपा में शामिल करने की घोषणा कर दी थी। जिसके

गौतमबुद्वनगर के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने अमित चौधरी, डीएम ने दिया प्रमाण पत्र।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्धनगर में  बीजेपी ने जिले के दो बार महामंत्री रहे अमित चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का दावेदार बनाया था मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर अमित कुमार  विजयी हुए गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया इस मौके पर उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी के समर्थन और आशीर्वाद से मुझे गौतम बुद्ध नगर जिले से निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया हैं। ज़िलाधिकारी  से प्रमाण पत्र प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आप सभी द्वारा प्राप्त स्नेह और आशीर्वाद को मैं निष्ठापूर्ण निर्वहन करूँगा। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय भाटी,दादरी विधायक तेजपाल नागर,जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू कंप्यूटर ने लगाया निशुल्क मेडिकल कैंप।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर।  बुढ़ाना चंदेडी रोड वॉर्ड न. 10बुढ़ाना पर आज सुबह निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया! जो मुजफ्फरनगर से आए हुए डॉक्टर्स की निगरानी में हुआ! जिसमे डॉक्टर सुधांशु, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूनम राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हुसैन पुर कला, डॉ. अदित्य विक्रम मोजूद थे! जिसमे इम्यूनिटी बूस्टर स्वास्थय वर्धक काढ़ा, माजून, कोरोना प्रोटेक्सन मेडिसिन के तौर पर पूरी मेडिकल किट फ्री वितरित की गयी! जिसका उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सोनू कश्यप के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज कोरोना काल चल रहा इस मोके पर गुलफाम खान, फरमान खान, दीन मोहम्मद, गुलजार, भोला, मिस्त्री इमरान, खुर्शीद, गुलशेर, बाबु, मौजूद रहे।

भतीजे ने ही कि ताऊ, ताई व अपने दोनों भाईयों गोली मारकर हत्या।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।  गाजियाबाद :- लोनी में हुए मर्डर केस का पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा आपको बता दें की मृतक रईसउद्दीन के भतीजे ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था. भतीजे अयूब को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच गोलीकांड में घायल महिला फातिमा की आज मौत हो गई. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. अब तक इस हत्याकांड में चार लोगों की मौत हो चुकी है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक अयूब लगातार अपने चाचा रईसउद्दीन से उधार पैसे मांगता था, लेकिन रईसउद्दीन पैसे देने से इनकार कर रहा  था बस इसी सनक में आरोपी अयूब ने घर मे घुसकर पहले रईसउद्दीन की गोली मारकर हत्या की, उसके बाद उनके दोनों बेटों को गोली मारी, उसके बाद रईसउद्दीन की पत्नी को भी गोली मारी दि आपको बता दें की शातिर अपराधी शर्ट के बटन से पकड़ा गया आरोपी पुलिस को मौका-ए- वारदात से आरोपी अयूब की शर्ट का एक बटन मिला था. इसी सुराग के आधार पर अयूब से पूछताछ की गई. इसके बाद अयूब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसका कहना है कि चाचा रईसउद्दीन बिजनेस खोलने के लिए पैसा नहीं दे रहा था , इस वजह से उ

जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में जिले की समस्त यूनिटों के पदाधिकारियों की विशेष बैठक जिला सदर मौलाना क़ासिम क़ासमी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर।  मुज़फ्फरनगर सोमवार को जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में जिले की समस्त यूनिटों के पदाधिकारियों की विशेष बैठक मस्जिद नुमाईश कैम्प में जिला सदर मौलाना क़ासिम क़ासमी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने बताया की जमीयत उलमा-ए-हिन्द का पूरे देश में सदस्यता अभियान चल रहा है जिले में भी चार लाख सदस्य बनाये बनाये जायेंगे l प्रदेश सचिव हाजी शाहिद त्यागी ने कहा जमीयत उलमा-ए-हिन्द को मजबूत करने और घर घर जाकर सदस्यता अभियान को चलाया जायेगा हाजी अज़ीज़ुर्रहमान हाफिज शेरदीन मौलाना साद मौ0 इकराम आदि ने भी अपने विचारो को रखते हुये जमीयत उलमा के सुनहरे इतिहास व् देश समाज के लिए दी गयी क़ुर्बानियों पर प्रकाश डाला जिला सदर मौलाना क़ासिम ने कहा की तहसीलों व् सभी नगर पंचायतो व् पालिकाओं की यूनिट अपने अपने यहाँ सदस्यता अभियान व् कार्य को करेगी l इस दौरान मौलाना अब्दुल्लाह हाफिज तहसीन मौ0आसिफ क़ुरैशी प्रधान मुरसलीन कमालुद्दीन मौलाना वकील मौलाना रिज़वान अकील

जब तक घोटाले के वक्त नियुक्त अधिकारियों को दण्डित नही किया जायेगा तब तक देश मे जाँच के नाम पर ही घपले घोटाले होते रहेंगे। रघुराज सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर।  नोएडा। पूर्व प्रत्याशी नोएडा दादरी विधान सभा व पूर्व सह सचिव IYC रघुराज सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एक विचार मेरे मन मे आया उसे आप सबसे शैयर करने की इच्छा हुई । इसलिये भी अगर आप मेरी बातों से सहमत हो या ना हो अपने विचार जरूर लिखे । अक्सर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पता चलता है कि फला विभाग में चोरी,फला विभाग में घोटाला,फला जेल में हत्या,फला जिले में ये घोटाला ? मेरा प्रश्न ये है कि जब ये घोटाले,घपले,हत्या,चोरी जिन भी स्थानों या विभाग में होती है उनके विभाग आदि के इंचार्ज उच्च अधिकारी ही होते है । घटना या घोटाला होने के बाद भी उनकी जाँच भी उच्च अधिकारी ही करते है । जब उच्च अधिकारियों के रहते इतने गलत काम होते है तब क्या उन उच्च अधिकारियों को हटाकर दूसरे उच्च अधिकारी की नियुक्ति से जाँच कैसे निष्पक्ष हो पायेगी । क्योकि उन सब घपलों में हटाये गये उच्च अधिकारी भी शामिल होते है । आजतक क्या कभी हटाये गए उच्च अधिकारियों को नये नियुक्ति उच्च अधिकारियों के माध्यम से कभी दण्डित होने की खबर शायद ही सुनी

कॉंग्रेस के नेता प्रचार प्रसार व स्थानीय समस्याओं से ज्यादा मोदी जी के प्रचारक की भूमिका अदा कर रही है। रघुराज सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर। नोएडा।  पूर्व प्रत्याशी नोएडा दादरी विधान सभा पूर्व सह सचिव IYC रघुराज सिंह ने कहा कि यूपी में कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष और जिले के पधादिकारी व संगठन के अन्य विभागों के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों ने कभी स्थानीय स्तर पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कितने आंदोलन किये है उनकी जानकारी अगर पी सी सी अध्यक्ष को है तो उसे सार्वजनिक करें । ये कोई छिपाने की चीज नही है । दुर्भाग्य से कॉंग्रेस के प्रचार प्रसार व स्थानीय समस्याओं से ज्यादा मोदी जी को कोट करके अपरोक्ष रूप से मोदी जी के प्रचारक की भूमिका अदा कर रहे है, जिससे कॉंग्रेस कमजोर हुई और कार्यकर्ता हताश है । इसमें सुधार की जरूरत है ।

रनहेरा गांव में महापंचायत का हुआ आयोज।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, भानु प्रकाश सिंह संवाददाता जेवर। जेवर। दिनांक जून 27,2021 गांव रनहेरा में महापंचायत का आयोज जेवर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट  के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजा ना बढ़ाने के विरोध में किया गया । किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के साथ बहुत गलत किया गया हे।  ग्रामीण क्षेत्र का को मुआवजा चार गुना दिया जाता हे था दो गुना दिया है । ओर  पिछले केई सालो से सर्कल रेट नहीं बढ़ाया गया है । योगी के लिए ज्ञापन दिया गया है कि । किसानों महापंचायत में फैसला लिया की हम अपनी जमीन नहीं देंगे इस रेट में या तो हमारा सर्किल रेट बढ़ाए जाए ओर उसका चार गुना मुआवजा दिया जाए ओर हम की भी सर्त पर अपना गांव नहीं छोड़ेंगे । ओर कहा हे की कोई भी शहरी सुभिधा नहीं हे तो की  तरहे से शहरी में हमको लिया गया है । किसानों ने अपनी  चार गुने मुआवजे की बात योगी से अपील की हे ओर अगर सरकार से कोई फैसला नहीं हुआ तो किसान कोर्ट में जाएंग मगर अपनी जमीन नहीं  देंगे वर्तमान रेट पर।

विधायक पंकज सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में मेडिसिन किट का किया गया वितरण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  गौतम बुध नगर। जून 27,2021 ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद का स्वास्थ्य विभाग निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और लक्षण युक्त मरीजों का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज हो सके। इसी क्रम में आज माननीय विधायक पंकज सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में निगरानी समितियों को मेडिसिन किट का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय विधायक के द्वारा  निगरानी समितियों को जो मेडिसिन किट का वितरण किया गया है, उसमें शासन स्तर से प्राप्त मेडिसन किट तीन प्रकार है, जिसमें 0 से 12 माह , 1 से 5 वर्ष तथा 6 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए मेडिसन किट है। उन्होंने बताया कि मेडिसन किट में पेरासिटामोल ड्रॉप, मल्टीविटामिन ड्रॉप एवं ओआरएस पैकेट हैं। उन्होंने निगरानी समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा प्राप्त मेडिसन किट को गांव गांव एवं मोहल्

राजवर्धन सिंह ने की क्षेत्रिय युवा मोर्चा अध्यक्ष सुखविंदर सोम से शिष्टाचार मुलाकात।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।  गाजियाबाद। प्रताप विहार निवासी पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भायुमो राजवर्धन सिंह ने क्षेत्रिय युवा मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश नवनियुक्त अध्यक्ष सुखविंदर सोम से शिष्टाचार मुलाकात की इस अवसर पर फूल बुक्के व भगवान चित्र भेट कर की मुलाकात। इसी बीच कार्यलय प्रभारी अभय सिंह से भी मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त हुआ

नेफोमा टीम द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल के सहियोग से ग्रीनआर्च सोसाइटी में कोविड शील्ड का टीकाकरण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट । ग्रेटर नोएडा वेस्ट। नेफोमा ने ग्रीनआर्च टेकज़ोन 4  में लगवाया वैक्सीन केम्प, अब तक काफ़ी लोगों ने कैम्प द्वारा कोविड शील्ड की सभी आयु सीमा के प्रथम एवं दूसरी खुराक लगवा चुके है।  नेफोमा टीम  द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल के सहियोग से ग्रीनआर्च सोसाइटी में कोविड शील्ड का टीकाकरण कराया गया जिसमें आस पास की सोसाइटी के निवासियो ने अपना टीकाकरण करवाया। नेफ़ोमा कि महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कोरोना काल में लोगों अधिक से अधिक वैक्सिनेशन करवा के सुरक्षित होना चाहते है ने बताया की आज सोसाईटी निवासियो के लिए भी  कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें वैक्सिनेशन के लिए लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।जिसमें 18 + एवं 45+  दोनो वर्गों के लोगों ने वैक्सिनेशन के साथ   ब्लड प्रेशर  एवं आर॰बी॰एस॰ का भी लाभ उठाया । नेफोमा टीम पहले भी वैक्सिनेशन कैम्प लगवा चुकी है और कई आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की फ़्री में वैक्सिनेशन करवा चुकी है तथा डोमेस्टिक हेल्पर के किए स्पेशल कैम्प लगवाएगे।  ग्रीनआर्च के वैक्सिनेशन कैम्प में एक्टिव टीम  वैभव  पाली

एटीएम क्लोनिग कर धोखाधडी से व्यक्तियों के खातों से रूपये निकाल ने वाले दो पुरूष व एक महिला अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा / नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा एटीएम क्लोनिग कर धोखाधडी से व्यक्तियों के खातों से  रूपये निकालने की कोशिश करने वाले दो पुरूष व एक महिला  अपराधी को गिरफ्तार, कब्जे से एक लैपटाॅप, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, कैमरा, एटीएम कार्ड रीडर अन्य एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण बरामद। थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.2021 को डीएलएफ माल के पीछे गेट के पास नाले की पटरी नोएडा से अभियुक्तगण रूसलेन, रविकर, व कोमल को एटीएम क्लोनिगं करने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 1. एक लैपटाप लिनोवा ,एक मोबाईल फोन वीवो कम्पनी , एक मोबाईल ओपो कम्पनी का ,28 एटीएम कार्ड विभिन्न बैको के व एक बैग जिसमें एटीएम मशीन मे लगाने वाले कुल 7 बोर्ड  जिनमे दो तैयार हालत मे जिसमे एक पर चीप लगा हुआ आदि सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों द्वारा एटीएम मशीन मे स्किमर/कैमरा डिवाइस लगाकर एटीएम से पैसा निकालने वालो के एटीएम को क्लोन करके उनके पिन की जानकारी कर खातो से पैसा निकाला जाता है ।  जिसके सबंध में थाना सेक्टर

भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त योजना के तहत जीरो से 18 साल के लोगों को किड्स कोरोना किट वितरण का शुभारंभ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त योजना के तहत जीरो से 18 साल के लोगों को किड्स कोरोना किट वितरण का शुभारंभ। दनकौर। दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त योजना के तहत जीरो से 1 साल ,1 से 5 साल ,5 से 12 साल ,12 से 18 साल के लोगों को *किड्स कोरोना किट* वितरण का शुभारंभ माननीय ठाकुर धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर विधानसभा क्षेत्र के शिष्टमंडल श्री संदीप कुमार जैन वरिष्ठ भाजपा नेता , सर्वेंद्र कपासिया जिला महामंत्री भाजपा ,अमित भाटी जिला महामंत्री भाजपा, नीरज शर्मा भट्ठा वाले ,वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेंद्र गोविल ,ठाकुर जबर सिंह प्रधान ,सिंटू चौधरी ,दनकौर चिकित्सा प्रभारी श्री नरेंद्र तिवारी एवं ए आर ओ अखिलेश कुमार, अंकुश गोलू चौधरी ने संयुक्त रुप से शुभारंभ किया ,इस मौके पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र दनकौर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा एवं जीरो से 18 साल तक के बच्चे मौजूद रहे शिष्टमंडल के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने एमओआईसी के साथ किड्स कोरोन

आजाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा को लेकर जौला में हुई मीटिंग में पहुँचे जिला महासचिव विकास अम्बेडकर।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर ।  मुजफ्फरनगर  की बुढाना विधानसभा के  ग्राम जोला में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम सम्मलित बैठक की गई जिसमें 30 जून 2021 बेहट सहारनपुर में होने वाली महापंचायत एवं 1 जून 2021 को प्रारंभ होने वाली साइकिल यात्रा के मुद्दों को लेकर रणनीति तय की गई एवं लोगों को समझाया गया सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में महापंचायत एवं 1 जुलाई को प्रारंभ होने वाली साइकिल यात्रा में भागीदारी करें जिसमें मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राजन गौतम, सहारनपुर जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय कुमार, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष सतीश, भीम आर्मी जिला महासचिव विकास एवं उनके प्रतिनिधि सचिन (कुटबा), आजद समाज पार्टी की पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी सीमा  (जोला) संजीव ,जिला प्रवक्ता रजत निठारिया, बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अफजाल सिद्दीकी, भीम आर्मी बुढ़ाना विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र भाई, भीम आर्मी पूर्व बुढ़ाना विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू हबीबपुर, बुढ़ाना विधानसभा प्रभारी अमित उमरपुर, भीम आर्मी कार्यकर्ता सॉलिद, सइयार , नौशाद  ,आजाद स

अफजल सैफी बिलासपुर कांग्रेस सेवा दल नगर के अध्यक्ष हुए मनोनीत ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  बिलासपुर। रविवार को जिला कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कांग्रेस संगठन की नीतियों एवं कार्यक्रमों के अनुरूप आप की लगन व निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए सेवा दल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद पाण्डे उत्तर प्रदेश की सहमति से गौतमबुद्ध नगर का बिलासपुर कांग्रेस सेवा दल नगर अध्यक्ष अफजल सैफी को मनोनीत किया गया है। वसीम अहमद ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि बहुमुल्य योगदान के माध्यम से लोगों को कांग्रेस संगठन से जोड़ने एवं कांग्रेस अध्यक्षा माननीय श्रीमती सोनिया गांधी के हाथों को मजबूत बनाने की दिशा में अनवरत कार्य करेंगे। बिलासपुर नगर पहुंचने पर फारुक खान, इमरान सैफी, रफीक सैफी, सकील सैफी, असलम सैफी, सलमान सैफी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाल पहना कर भव्य स्वागत किया।

मेफेयर सोसाइटी की कच्ची सड़क पर उगी घास में निकलते है सर्प, सोसाइटी निवासियों ने नेफोमा के साथ किया प्रदर्शन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट । ग्रेटर नोएडा।  नोएडा वेस्ट टेक्जॉन 4 में आज नेफोमा की अगुवाई में मेफेयर सुपर सिटी सोसाइटी के फ्लैट निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में धरना प्रदर्शन किया जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया, बिल्डर के खिलाड़ी नारेबाजी की, सोसाइटी निवासियों  ने 10 साल पहले फ्लैट बुक किया था बड़े-बड़े सपने बिल्डर द्वारा दिखाए गए लेकिन जमीनी हकीकत पर बिल्डर द्वारा ठगा गया और लूटा गया सपनों के नाम पर बिना बाउंड्री वाली सोसाइटी जिसमें सड़कें नहीं हैं सड़कों पर घास खड़ी हुई है और तोरई और सब्जियां हो गई हैं उन्ही रास्ते को इस्तेमाल कर अपने अपने टावरों में जाते है  पांच एकड़ की सोसाइटी है जिसमे लगभग एक हक फ़्लेट बनने थे जिसमें अभी 4 टावर कम्प्लीट है जिसमे 300 फ़्लेट है उनमें 70 परिवार रह रहे है सोसाइटी की महिलाओं ने बताया की हम अपने बच्चों को नीचे खेलने नहीं भेजते हैं कि सांप बिच्छू निकल आते हैं और खेलने की कहीं जगह नहीं है बच्चों को घर में ही बंद करके रखना पड़ता है हम यहां मकान लेकर पछता रहे हैं  फ्लैट निवासी प्रतीक बैजल ने बताया कि

बुजुर्ग ने सोसाइटी टावर से कूदकर की आत्महत्या ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट । ग्रेटर नोएडा वेस्ट। एक तरफ देश में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है।जिस से बडे योद्धा की तरह देश संघर्ष कर रहा है लेकिन कुछ देशवासीयो का मनोबल गिर रहा है विपत्ति हमेशा नही बनी रहती काली रात के बाद ऊजला दिन भी निकलता है।  एग्जॉटिका सोसाइटी के टावर नंबर 14 के 1504 एक बुजुर्ग ने बिल्डिंग के टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली है, वह दिल्ली रहते है कल रात ही मिलने आए थे पुलिस जांच कर रही है ।पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग कैंसर से पीड़ित थे परिवारीजनों के मुताबिक कुछ परेशान रहते थे। एक हफ्ते में यह एक्सोटिका सोसाइटी में दूसरी घटना है।

असंगठित क्षेत्र के कामगार www.upssb.in पोर्टल पर पंजीयन कर उठाएं लाभ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर।  असंगठित क्षेत्र के कामगारों को समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मा० मुख्यमन्त्री जी उ0प्र0 द्वारा दिनांक-09.06.2021 को ऑनलाइन पोर्टल www.upssb.in का आरम्भ किया गया है।  www.upssb.in पोर्टल पर धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली, जनरेटर/ लाईट उठाने वाले, कैटरिंग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/ साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार आदि 45 प्रकार के श्रमिक अपने आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधारकार्ड विवरण के साथ निकटतम जनसुविधा केन्द्र या श्रम विभाग कार्यालय में सम्पर्क कर पंजीयन द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उ0प्र0 राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकृत कामगारों हेतु द्वारा मा0 मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये की सहायता तथा मुख्यमंत

बेसहारा गोवंश संरक्षण की मासिक बैठक का किया गया आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद।   प्रत्येक आश्रय स्थल पर चौकीदार / श्रमिक की 24 घंटे उपस्थिति रहनी चाहिए। संबंधित अधिकारी भ्रमण कर सभी व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कराये- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह । गौशालाओं में साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें- राकेश कुमार सिंह । गाजियाबाद।  महात्मा गांधी सभागार में  जिलाधिकारी  गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित / बेसहारा गोवंश संरक्षण की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी  गो आश्रय स्थल पर दो दिवसो में आवश्यक रूप से Vo / Dy.Cvo / BDO / EO / SDM / भ्रमण कर सभी व्यवस्थाऐ जैसे पेयजल, हरा चारा / भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये एवं पशु चिकित्साधिकारी बीमार पशुओ का समूचित उपचार करे। गोशाला में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा भ्रमण के समय यदि गन्दगी दिखाई दे तो उसका तुरन्त निराकरण करायें। प्रत्येक आश्रय स्थल पर चौकीदार / श्रमिक की 24 घंटे उपस्थिति रहनी चाहिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद सभी पशु चिकित्साधिकारी की डयूटी रोस्टरवार गोशालो में लगा दें तथा सघन निग

गौतम बुद्ध नगर जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में अमित चौधरी ने किया नामांकन,बने भाजपा के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्धनगर।गौतम बुद्ध नगर जिला पंचायत पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमित चौधरी ने शनिवार को सूरजपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया अमित चौधरी का  निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि गौतम बुद्व नगर जिला पंचायत में केवल 5 सदस्य हैं अमित चौधरी का पर्चा दाखिल होने के बाद कोई दूसरा पर्चा दाखिल नहीं  कर सका क्योंकि दूसरे उम्मीदवार को एक अनुमोदक और एक प्रस्तावक की आवश्यकता थी जो उपलब्ध नहीं हो सकता था इसी कारण कोई भी प्रत्याशी पर्चा नहीं भर पाए अमित चौधरी के साथ नामांकन दाखिल करने में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह दादरी विधायक तेजपाल नागर और गौतमबुद्वनगर के जिला अध्यक्ष विजय भाटी सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे और वार्ड नंबर 3 के जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी प्रस्तावक बने और वार्ड नंबर एक की मोहिनी अनुमोदक बनी सभी लोग  विजय मुद्रा में कलेक्ट्रेट परिसर में फोटो खिंचवाते नज़र आए तथा अमित चौधरी को उनकी जीत पर बधाई दी, अमित चौधरी की अगर बात की जाए तो वह मूल रूप से ग्रेटर नोएडा

अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश मेरठ प्रान्त द्वारा वर्चुअल बैठक हुई आयोजित।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश मेरठ प्रान्त द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री व इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज के अधिवक्ता *श्री सत्यप्रकाश राय जी* ने अपना उद्धबोधन शुरू करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं को संगठन को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए इसी के निमित अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के नियमित संगोष्ठियां वर्चुअली चल रही है जिसमें नए अधिवक्ताओं को विधि के विषयों से अवगत कराया जा रहा है। मेरठ प्रान्त प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण राष्ट्र के लिये प्रेरणा प्रदान करता है। अपने नियमित विषय यहाँ की अनेक इकाईयाँ अविरल करती रहती हैं, जिसके लिये समस्त कार्यकर्ता एवं कार्य अनुकरणीय है। व्यक्ति नहीं तत्वनिष्ठा ही अपने संगठन के विस्तार और गुणात्मक विकास का आधार है। इस महामारी में प्रकृति ने एक संदेश दिया है कि हमें प्रकृति की तरफ लौटना होगा। अधिवक्ता परिषद अपने 25 वर्ष पूरे कर चुका है। पूरे भारत में जो न्यायप्रवाह के सदस

सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर मिलने पहुंचे मेयर हाउस तिमारपुर सिविल लाइन जोन मीटिंग में की गई चर्चा ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।  गाजियाबाद/दिल्ली।  दिनांक 25 जून को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस 7262 राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री सोहन सिंह मेहरोलिया के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश की टीम सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर मिलने पहुंचे मेयर हाउस तिमारपुर सिविल लाइन जोन मीटिंग में चर्चा की गई की सफाई कर्मचारियों को यूनियन के नेताओं को 4 माह का समय दिया गया था एक ऑफिस ऑर्डर कॉपी निकाल कर दी गई थी पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी जी ने कहा था 4 माह के अंदर तीनों निगमों में सभी सफाई कर्मचारी पक्के हो जाएंगे यह कार्य चार महा बीतने के बाद भी नहीं किया गया वर्तमान समय में मेयर सीट पर विराजमान नए मेंयर राजा इकबाल सिंह जी मेयर है अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस 7262 संगठन एक जत्थे के रूप में एक डेलिगेशन के रूप में अपने सभी साथियों सहित मिलने पहुंचे और मिलकर उन्हें यह ज्ञापन भी सौंपा गया की 1 सप्ताह के अंदर अगर इस पर इंप्लीमेंट नहीं हुआ तो संगठन निगम प्रशासन व मेयर स्टैंडिंग कमेटी पूरी लॉबी के झूठ बोलने के आरोप में खिलाफ प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएगा मेयर राजा इकबाल सि

श्रम कानून में बदलाव करे सरकार। ईंट निर्माता कल्याण समिति

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर। जिले के भट्टा स्वामियों की गुजारिश पर ईंट निर्माता कल्याण समिति की शॉर्ट नोटिस पर एक बैठक गुप्ता रिजॉर्ट में बुलाई गई। बैठक में व्यापार के सामने विभिन ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। ज्यादातर वक्ताओं ने काफी तादाद में पथेर श्रमिकों द्वारा भट्टे मालिकों पर बंधक बनाकर कार्य करवाने के झूठे आरोप लगाकर उनका पैसा हजम करने और बीच सीजन में कार्य छोड़ने से होने वाले नुकसान पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। सभी वक्ताओं की बात का जवाब देते हुए समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि आज के समय में कोई भी भट्टा मालिक पथेर श्रमिकों का उत्पीड़न नहीं कर सकता। ऐसे हालात में सरकार को चाहिए कि वह श्रम कानूनों में बदलाव करें और बिना किसी जांच के भट्टा मालिकों का उत्पीड़न ना हो। उन्होंने आगे कहा कि हम एनसीआर के भट्टा मालिकान जहां एक तरफ एनसीआर के नाम पर कानूनी प्रावधानों से पीड़ित है वहीं दूसरी तरफ नॉन एनसीआर के साथ प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक पा रहे हैं। मीटिंग में महामंत्री बलराम तायल, मीडिया प्रभारी जियाउर रहमान, अंकित आर्य, देवे

Closing Ceremony of One-Week AICTE-ATAL Sponsored Professional Development Programme June 21-25, 2021 Electrical Engineering Department, GBU Gr. Noida U.P.

Image
Futurelinetimes.page, Omveer Arya Chief Editor. Greater Noida.Today, the Department of Electrical Engineering, School of Engineering, Gautam Buddha University, Greater Noida conducted valedictory Programme of One-Week (June 21-25, 2021), AICTE-ATAL Sponsored Professional Development Programme (PDP) in association with IEEE UP section on “Artificial Intelligence in Contemporary Biomedical & Healthcare Applications: Fundamentals and Hands on Matlab”. There was a huge response in the PDP of  participants across the country due to GBU’s world class infrastructure and quality education.  The valedictory Programme started with welcome address by Ms. Pratiksha Gupta, host of the programme and Dr. Nidhi Singh, Head EED, followed by valedictory Speech by Prof. Bhagwati Prakash Sharma, Hon’ble Vice Chancellor, GBU Gr. Noida, Prof. P. K. Yadav, Dean School of Engineering and Prof. Vinod Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Jaypee University of Information Technology (JUIT) Solan, the c

ए.आ.ई.सी.टी.ई. प्रायोजित व्यावसायिक विकास कार्यक्रम 21-25 जून, 2021, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, जीबीयू का समारोह का हुआ समापन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। एक सप्ताह के ए.आ.ई.सी.टी.ई. प्रायोजित व्यावसायिक विकास कार्यक्रम 21-25 जून, 2021, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, जीबीयू का समारोह का हुआ समापन।  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, इंजीनियरिंग स्कूल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा ने आईईईई यूपी अनुभाग के सहयोग से एक सप्ताह 21-25 जून, 2021, ए.आ.ई.सी.टी.ई.- अटल प्रायोजित व्यावसायिक विकास कार्यक्रम पीडीपी "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन कंटेम्परेरी बायोमेडिकल एंड हेल्थकेयर एप्लीकेशन: फंडामेंटल्स एंड हैंड्स ऑन मैटलैब" का समापन कार्यक्रम आयोजित किया। जीबीयू ग्रेटर नोएडा, यू, पी में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण देश भर में प्रतिभागियों की पीडीपी में भारी प्रतिक्रिया थी। समापन कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की मेजबान सुश्री प्रतीक्षा गुप्ता और ईईडी प्रमुख डॉ. निधि सिंह के स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद प्रो. पी.के. यादव, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, माननीय कुलपति, जीबीयू द्वारा समापन भाषण दिया ग

प्रदेश की मण्डी समितियों ने कोरोना काल में भी लाखों श्रमिकों को दिया रोजगार!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर । गौतम बुद्ध नगर  / लखनऊः दिनांक जून 21,2021 कोविड-19 के दूसरे चरण की वैश्विक महामारी के कारण संक्रमण को फैलने से बचाव को अपनाते हुए, प्रदेश सरकार द्वारा घोषित आंशिक कोरोना कफ्र्यू का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, मण्डी परिषद की समस्त मण्डियों के माध्यम से मूल्य नियंत्रित कर प्रदेशवासियों को आवश्यक खाद्यान्न, फल, सब्जियां सुरक्षित व सुचारू रूप से उपलब्ध कराई गई। प्रदेश की मण्डी परिषद द्वारा प्रदेश की 220 मण्डी समितियों, 96 उप मण्डी समितियों, 132 रिन, 1643 एग्रीकल्चर मार्केट हब, हाट-पैठ में कृषि विपणन के कार्यों एवं गतिविधियों पर नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण किया जाता रहा, जिसका परिणाम रहा कि फल, सब्जियां, खाद्यान्न वाजिब मूल्य पर आम आदमी को मिलती रही, किसी प्रकार की समस्या नहीं आई। प्रदेश की मण्डी समितियों में सभी व्यापारिक गतिविधियों में न्यूनतम दूरी बनाये जाने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, साबुन से हाथ धोने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाये रखने का अनुपालन किसानों, व्यापारियों, पल्लेदारों, श्रमिकों से कराया गया और जागरूकता

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने पिलखुआ टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर/ हापुड ।  हापुड। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता के आदेश अनुसार पंडित सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन,, पिलखुआ टोल प्लाजा पर आज दिनांक 26 जून 2021 दिन शनिवार को बीके अंबावता के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर 3 घंटे धरना प्रदर्शन किया 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक जिसमें किसानों की मुख्य मांगे सरकार दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार के तर्ज पर वृद्धा पेंशन 5000 होनी चाहिए यूपी सरकार मैं पत्रकार बंधुओं को पूरे भारत में टोल प्लाजा फ्री होना चाहिए अधिवक्ताओं का भी टोल फ्री होना चाहिए कृषि कानून बिल वापस होने चाहिए 5 किलोमीटर आसपास क्षेत्र के किसानों का टोल फ्री किया जाए टोल पर जो कर्मचारी नौकरी कर रही है उनकी आईडी उप जिलाधिकारी द्वारा लिखित रूप में संज्ञान में होनी चाहिए जिन परिवारों की कोरोना काल में मृत्यु हुई है उस परिवार को दस दस लाख रुपए सरकार को देनी चाहिए जिस किसान पर 500000 कर्ज़ बैंक का है वह माफ किया जाए पूरे देश में बिजली बिल

बम्बावड निवासी यशु नागर को भारतीय वायु सेना में फ्लाइट ऑफिसर बनने पर गांव मे किया गया स्वागत।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर । दादरी। दिनांक अप्रैल 25,2021 को डाक्टर अशोक नागर ने बताया कि गुर्जर समाज के लिए गौरव का विषय दादरी छेत्र के बम्बवाड गाँव के रहने वालें गजराज नागर का बेटा यशु नागर का भारतीय वायुसेना में परमानेन्ट कमीशन फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर उनको गुलदस्ता देकर बधाई दी । कार्यक्रम में नवाब सिंह नागर राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ अशोक नागर, फकीर चंद नागर पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सिंह भाटी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र और बब्बल भाटी, अनिल नागर व विकास नागर एडवोकेट आदि लोगों ने यशू नागर का माला पहनाकर हौसला अफजाई किया और हमारे मित्र अनिल नागर 

व्यापार संगठन ने प्याऊ लगाकर लोगों को पिलाया मीठा शर्बत।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  विपुल जैन संवाददाता बागपत । बागपत ।व्यापार संगठन बड़ौत के बैनर तले व्यापारियों ने शुक्रवार को बड़ौत नगर में प्याऊ लगाई और आते- जाते लोगों को मीठा शर्बत पिलाकर पुण्य कमाया। मौके पर व्यापार संगठन बड़ौत के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी अंकुर जैन ने कहा कि गर्मी में पानी अमृत के सामान है। यदि भीषण गर्मी में राह चलते किसी व्यक्ति की पानी पीने से आत्मा खुश हो जाए तो इससे बड़ा पुण्य और कोई नहीं हो सकता। कहा कि सभी लोगों को जगह-जगह प्याऊ लगाकर पानी पिलाना चाहिए। कहा कि यही वह कार्य है, जिनके द्वारा परमेश्वर के द्वार तक पहुंचा जा सकता है। कहा कि इस तरह के कार्य करने से उन्हें काफी सुकून मिलता है। यदि समाज को इस तरह के कार्यों में कभी भी उनसे किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी, तो वह उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस दौरान नवीन जैन पटवारी, मोनू, लवली अरोरा, चमन लाल, संजीव कुमार, सचिन जैन, अतुल जैन उर्फ डिंपल व देवेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

त्रिवेणी इंडस्ट्रीज में दमकल विभाग ने की मॉक ड्रिल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।  मुज़फ्फरनगर- आपातकाल में व्यवस्थाओं को परखने के लिए आज मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में दमकल विभाग ने जौली रोड पर स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीज में  ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल किया। इस दौरान फैक्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान धैर्य रखना बेहद जरूरी है, इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। चीफ फायर ऑफिसर रमाशंकर तिवारी ने कहा कि कई प्रकार से आग पर काबू पाया जा सकता है, सबसे पहले सीधे ऑक्सीजन वाले स्रोत को तत्काल बंद कर दें, आग लगने वाले क्षेत्र पर मिट्टी या गीला कपड़ा आदि डाल दे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकांश कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनी के जीएम राजीव कुमार बिहान, आरसी सक्सेना, आशीष टंडन, संजय कोहली, त्रिवेंद्र कुमार, महेश रावत, अरुण सिंह, रंजीत सिंह एवं प्रकाश बोहरा सर शादी लाल डिस्टलरी एवं मोहित रोहाना डिस्टलरी आदि मौजूद रहे।।

बार एसोसिएशन बुढ़ाना चुनावः विनय बालियां बने अध्यक्ष और विश्वास त्यागी बने महासचिव।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।  मुजफ्फरनगर।  बुढ़ाना ।बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव का परिणाम शुक्रवार शाम 6:00 बजे अधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया। चुनाव में इस बार महत्वपूर्ण अध्यक्ष व महासचिव पदों पर क्रमश: विनय बालियान व विश्वास त्यागी ने जीत दर्ज की है। देर शाम परिणाम जारी होने के बाद समर्थकों ने जमकर जशन मनाया और विजेता पदाधिकारियों का स्वागत किया। हारे हुए प्रत्याशी खेमों के समर्थक बार एसोसिएशन बुढ़ाना स्थित मतगणना स्थल से चले गए। दोनों विजेताओं ने इस जीत का श्रेय युवा साथियों की मेहनत व बुजुर्ग साथियों के अनुभव को दिया है। चुनाव अधिकारी हरबीर सिंह, प्रशांत कुमार शर्मा, सुभाष राठी, द्वारा जारी परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर विनय बालियान ने अशोक राठी को 21 वोटों से हराया है। वहीं महासचिव पद पर विश्वास त्यागी ने अशोक कुमार को 7 वोटों से हराया है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर स्वतंत्र वीर 11 मतों से, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रविकांत शर्मा 13 वोटों से, कोषाध्यक्ष पद पर विजय घोषित किया गया वरिष्ठ सदस्य सो सिंह राणा, ईश्वर दयाल, बालकिशन श

नेफोमा गौतम बुध नगर मे डोमेस्टिक हेल्पर्ज़ को टीकाकरण कराने मे प्रशासन की मदद एवं सहयोग से विशेष कैम्प का आयोजन करेगी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट। नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि काफ़ी दिनो हम लोग गौतम बुध प्रशासन के अधिकारियों से सम्पर्क में थे  अधिकारी भी यही चाहते है की ज़ायद से ज़्यादा वैक्सिनेशन हो ताकि गौतम बुध नगर के नागरिकों कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित हो सके। जिसके लिए ज़िला अधिकारी सुहास एल॰ वाय के नाम पर पत्र लिख चुके है और इसी के फल स्वरूप नेफोमा टीम सभी सोसाईटी के प्रतिनिधियो / मेंट्नेन्स मैनेजर से सम्पर्क में है और हेल्पर्ज़ , हाउस्कीपिंग , गार्ड , माली इत्यादि की प्राथमिकता के साथ वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे है, सभी स्टाफ़ और हेल्पर्ज़ को हम स्पेशल कैम्प की सहायता से फ़्री वैक्सीन लगवाएँगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसी को भी अपने सोसाइटी के स्टाफ़ एवं मेड्ज़ का वैक्सीन करना चाहता है वह हमारी टीम से सम्पर्क कर सकता है। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी सोसाईटी निवासियो से अनुरोध है की वह वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता को देखते हुए अपनी घरेलू सहायिकाओ , प्रेस वाला , कार क्लीनर, माली , सफ़ायी व

महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने किया निशुल्क आर ओ जन सुविधा केन्द्र का लोकार्पण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।  गाज़ियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपुरा तुलसी निकेतन क्षेत्र वार्ड नंबर 20 मैन वजीराबाद रोड चौकी तुलसी निकेतन के सामने आज नगर निगम के द्वारा निशुल्क आर ओ जल सुविधा केन्द्र का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने फीता काटकर किया और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी अब तक गाजियाबाद में पांच जगह आर ओ के ठंडे जल के सुविधा केंद्र खोलें गए हैं और लोगों को आर ओ का ठंडा जल निशुल्क उपलब्ध कराया जाने की बात कहीं वही वार्ड नंबर 20 के पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि ई पिछले कई वर्षों से यहां पर लोग आर ओ के पेयजल के लिए परेशान थे क्योंकि यह यूपी से दिल्ली को जोड़ने वाला हाईवे है और रोजाना लाखों की तादात में लोग यहां से गुजरते हैं यहां पर लोगों को ठंडा पानी खरीद कर पीना पड़ता था परंतु अब यहां पर आर ओ का ठंडे पानी आने जाने वाले लोगों को मुफ्त में मिलेगा मेरे द्वारा एक बार आग्रह करने पर श्रीमती आशा शर्मा वह नगर आयुक्त ने आर ओ जल सुविधा केंद्र खुलवा दिया मे महापौर वह नगर आयुक्त का धन्यवाद करता हूं इस मौके पर

बुढ़ाना कस्बे के डॉक्टर और मेडिकल स्टोर पर चला सघन चेकिंग अभियान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर।  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 24 जून 2021 डॉ.शरण सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में कस्बा बुढ़ाना में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों की सघन चेकिंग की गई कागज पूरे ना होने पर कई मेडिकल स्टोर और डॉक्टर के यहां चस्पा किए गए नोटिस और दो हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया डॉक्टर सम्राट त्यागी का क्लीनिक भी सीज कर दिया गया डॉ सुमन भी फर्जी तरीके से एक हॉस्पिटल चला रही थी उसको भी आज दोबारा सील किया गया  सिटी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया एसीएमओ का कहना है सिटी हॉस्पिटल में कुछ पेपर के लिए अप्लाई किया हुआ है जिसको जांच कर कार्यवाही की जाएगी इसके बाद और मेडिकल स्टोर पर खलबली मच गई ज्यादातर दुकाने बंद मिली नेत्र चिकित्सा अधिकारी उमंग श्रीवास्तव ,उदयवीर चौधरी व डॉक्टर्स की पूरी टीम मौजूद रही।

लोगों के कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित कराने के लिए ज़िला अधिकारी से लगायी गुहार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा।  नेफोमा ने  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घरेलू सहायकों, गार्ड , मेड़ प्रेस वाला इत्यादि लोगों के  कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित कराने के लिए ज़िला अधिकारी  से लगायी गुहार। सामाजिक संगठन नेफोमा ने  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हज़ारों घरेलू सहायक कर्मचारी , गार्ड , प्रेस वाला, सफ़ायी वाला इत्यादि लोगों के वैक्सिनेशन की तुरंत आवश्यकता को समझते हुए ज़िले के  सरकारी स्कूल में स्पेशल वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन करने के लिए गौतम बुध के ज़िला अधिकारी सुहास एल॰ वाई को पत्र लिखा। नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने कहा कि  समाज का यह वर्ग जो हाई राइज़ सोसाईटी में कार्य कर रहा है वह खुद को और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित करना चाहता है  तथा यह वर्ग ऑनलाइन बुकिंग करना नही जनता और ना ही इनके पास हाई टेक सुविधाए है। जहां भी फ़्री सेंटर लगे हुए है वहाँ वैक्सीन बहुत जल्दी खतम हो जा रही है दो दिनो से गार्ड , हाउस कीपिंग स्टाफ़ वैक्सिनेशन सेंटर जाता है और लम्बी लाइन के बाद उनको वहाँ से वापिस भेज दिया जाता है की वैक्सीन खतम हो गयी

युवा नेता दीपक शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा  दर्जनों युवाओं ने ली सपा की सदस्यता ।ग्रेटर नोएडा सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में युवा नेता दीपक शर्मा के नेतृत्व में  दर्जनों युवाओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।सपा के जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में युवाओं के हित सुरक्षित हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते समय नौजवानों के हितों के लिए अनेक सराहनीय कार्य किए थे और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कई योजना चलाई थी जिनका लाभ सभी वर्गों के युवाओं को मिला था लेकिन भाजपा सरकार में युवाओं की अनदेखी की जा रही है। सरकार युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है जिससे आज कि युवाओं का भविष्य पूरी तरह अंधकार में हो गया है इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कृशान्त भाटी ने कहा कि छात्र और नौजवानों के समुचित विक

थाना जेवर पुलिस द्वारा लडकी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला फरार चल रहा लडकी का जीजा गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।   ग्रेटर नोएडा।  दिनांक जून  23.2021 थाना जेवर पुलिस द्वारा लडकी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला वांछित चल रहे पीडित लडकी का जीजा अजीत पुत्र बच्चू निवासी कस्बा गोण्डा जिला अलीगढ को खुर्जा अण्डरपास कस्बा जेवर से गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 22.12.2019 को थाना जेवर पर लडकी पिता द्वारा लडकी के जीजा के विरूद्ध लडकी का अपहरण करने के सम्बन्ध में थाना जेवर पर मुकदमा दर्ज कराया था।      

ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग गुमशुदा लडकी को मात्र चार घंटे में परिजनों के सुपुर्द कर लौटाई मुस्कान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग गुमशुदा लडकी को मात्र 04 घंटे में परिजनों के सुपुर्द कर लौटाई मुस्कान। दिनांक 22.06.2021 को थाना बिसरख पुलिस को 01 व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बेटी उम्र 16 वर्ष के गुमशुदा होने की सूचना दी गयी और बताया कि अपनी माता जी के डांटने के कारण उनकी नाबालिग बेटी नाराज होकर चली गयी, सूचना पर पुलिस द्वारा चलाए जा  रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत त्वरित कार्यवाही करते हुये लडकी की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद मात्र 04 घंटे में ही गुमशुदा नाबालिग लडकी को सरस्वती कुंज मे एक निर्माणाधीन मकान से बरामद कर लिया गया, पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया गया, पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य के लिए लड़की के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा स्थानीय लोगो द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।