विधायक पंकज सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में मेडिसिन किट का किया गया वितरण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
गौतम बुध नगर। जून 27,2021
ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद का स्वास्थ्य विभाग निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और लक्षण युक्त मरीजों का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज हो सके। इसी क्रम में आज माननीय विधायक पंकज सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में निगरानी समितियों को मेडिसिन किट का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय विधायक के द्वारा  निगरानी समितियों को जो मेडिसिन किट का वितरण किया गया है, उसमें शासन स्तर से प्राप्त मेडिसन किट तीन प्रकार है, जिसमें 0 से 12 माह , 1 से 5 वर्ष तथा 6 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए मेडिसन किट है। उन्होंने बताया कि मेडिसन किट में पेरासिटामोल ड्रॉप, मल्टीविटामिन ड्रॉप एवं ओआरएस पैकेट हैं। उन्होंने निगरानी समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा प्राप्त मेडिसन किट को गांव गांव एवं मोहल्लों में जाकर लक्षण युक्त मरीजों को उपलब्ध कराई जाए ताकि कोरोना की तीसरी लहर को काबू में किया जा सके एवं कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निगरानी समितियों को कहा कि लक्षण युक्त मरीजों की जल्द से जल्द पहचान कर उनको मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर डॉक्टर अमित विक्रम, डॉक्टर सचेंद्र मिश्रा, डॉक्टर यतेंद्र, मनजीत कुमार ,आशू दीप, संजीव व ब्रह्म सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments