श्रम कानून में बदलाव करे सरकार। ईंट निर्माता कल्याण समिति

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। जिले के भट्टा स्वामियों की गुजारिश पर ईंट निर्माता कल्याण समिति की शॉर्ट नोटिस पर एक बैठक गुप्ता रिजॉर्ट में बुलाई गई। बैठक में व्यापार के सामने विभिन ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। ज्यादातर वक्ताओं ने काफी तादाद में पथेर श्रमिकों द्वारा भट्टे मालिकों पर बंधक बनाकर कार्य करवाने के झूठे आरोप लगाकर उनका पैसा हजम करने और बीच सीजन में कार्य छोड़ने से होने वाले नुकसान पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। सभी वक्ताओं की बात का जवाब देते हुए समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि आज के समय में कोई भी भट्टा मालिक पथेर श्रमिकों का उत्पीड़न नहीं कर सकता। ऐसे हालात में सरकार को चाहिए कि वह श्रम कानूनों में बदलाव करें और बिना किसी जांच के भट्टा मालिकों का उत्पीड़न ना हो। उन्होंने आगे कहा कि हम एनसीआर के भट्टा मालिकान जहां एक तरफ एनसीआर के नाम पर कानूनी प्रावधानों से पीड़ित है वहीं दूसरी तरफ नॉन एनसीआर के साथ प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक पा रहे हैं।
मीटिंग में महामंत्री बलराम तायल, मीडिया प्रभारी जियाउर रहमान, अंकित आर्य, देवेंद्र मुखिया, अमरपाल पूनिया, हाजी जमशेद प्रधान एवं ब्रह्मसिंह आदि ने अपने विचार रखे। बैठक में चौ रामपाल सिंह सोरम, पप्पू सोटां, विकास सैनी,अमित सैनी, वेद प्रकाश, मंटू, संजीव देवेंद्र बड़सू, कंवरपाल सिंह, अनुराग कुछल, आनंद, इसरार, तस्लीम एवं धीरज राठी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments