ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप ने बच्चो के लिए किया पोस्टर मेकिंग ऑनलाइन इवेंट का आयोजन ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट।कोरोना की वजह से बच्चे आजकल बोर हो जाते है स्कूल भी बंद है और बाकी क्रियाये भी नही हो पा रही है इस लिए साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप ने बच्चो के लिए पोस्टर मेकिंग ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया ,पोस्टर अपलोड करने के लिए एक लिंक शेयर किया गया ,जिसमें बच्चो को अपनी जानकारी के साथ अपनी ड्राइंग की तस्वीर भी अपलोड करी।ग्रुप के संदस्य अनिता प्रजापति और गौरव गुप्ता ने बताया कि हमने 6 से 9 और 10 से 13 आयु के बच्चो को पोस्टर बनाने के लिये दो विषय दिए गए थे 1 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ,2 भारत की कोरोना से जंग सभी बच्चो ने ड्राइंग के माध्यम से योग और कोरोना के लिए संदेश देने की पूरी कोशिश करी।मंजुल और अमनप्रीत ने बताया कि बहुत सी सोसाइटीओ से बच्चो न सुंदर सुंदर पोस्टर बना कर फॉर्म पर अपलोड किये  
 जिसमें से 10 सबसे अच्छी ड्राइंग का चयन जया अध्यापिका और ग्रुप के सीनियर मेंबर्स आर .डी. शर्मा ,रंजीत सिंह, सरोज शर्मा द्वारा किया गया ,6 से 9 वर्ष के बच्चो अतिक्ष अग्रवाल प्रथम,आदविक अग्रवाल द्वितीय व आरव सिंह तृतीय 10 से 13 साल में शगुन अडूकिया प्रथम,संचित गुप्ता द्वितीय व ईशान मित्तल तृतीया रहे। दोनों श्रेणियों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले  बच्चो को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए।बाकी 3 - 3 और बच्चो को मैडल और  सर्टिफिकेट भी दिए गए 
साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप में ,अंकित शंखधर, गौरव मितत्ल, सरोज शर्मा,रंजीत सिंह, आर.डी.शर्मा ,सीमा गुप्ता,अशिता, अमरजीत शामिल रहै।

Post a Comment

0 Comments