मुजफ्फरनगर के दलित चेहरे पर कांग्रेस ने लगाया दाव, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुज़फ्फरनगर। वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस ने समाजवादी व रालोद का गढ़ कहे जाने वाले मुजफ्फर नगर के पूर्व सीएमओ डॉक्टर जगबीर सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिले के डॉक्टर जगवीर सिंह कुरथल को प्रदेश सचिव अनुसूचित विभाग  मनोनीत किया है। माना जा रहा है कि इस नेता को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से पार्टी मजबूत होगी। पार्टी नेतृत्व के फैसले समर्थक भी गदगद है।
बता दें कि पूर्व सीएमओ डॉक्टर जगबीर सिंह थाना बुढ़ाना के ग्राम कुरथल के रहने वाले हैं इससे पहले 2002 में डॉक्टर जगबीर सिंह विधायक के इलेक्शन में चरथावल विधानसभा से किस्मत आजमा चुके हैं जनता ने इनका पहले भी भरपूर सहयोग किया था जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश के राजनैतिक दिग्गजों में खलबली पैदा हो गई थी हाल ही में इन्हे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश सचिव बनाया गया।
अगर पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता है इनका सहयोग किया तो डॉक्टर जगबीर सिंह ऐसे टेक्निकल कॉलेज लड़को और लड़कियों लोड के लिए बनाना चाहते हैं जिससे बिना किसी सोर्स और भ्रष्टाचार के नौकरी आप आना आसान हो जाएगा क्षेत्र को पूर्ण रूप से उच्च शिक्षा व डेवलपमेंट के शिखर पर पहुंचाना चाहते हैं अवसर पर नैन सिंह बालियान पूर्व प्रधान मुंडवा अनिल शर्मा जिला उपाध्यक्ष जिला संगठन प्रभारी मुजफ्फरनगर ने मीडिया कार्यालय पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

Post a Comment

1 Comments