अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश मेरठ प्रान्त द्वारा वर्चुअल बैठक हुई आयोजित।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश मेरठ प्रान्त द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री व इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज के अधिवक्ता *श्री सत्यप्रकाश राय जी* ने अपना उद्धबोधन शुरू करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं को संगठन को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए इसी के निमित अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के नियमित संगोष्ठियां वर्चुअली चल रही है जिसमें नए अधिवक्ताओं को विधि के विषयों से अवगत कराया जा रहा है। मेरठ प्रान्त प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण राष्ट्र के लिये प्रेरणा प्रदान करता है। अपने नियमित विषय यहाँ की अनेक इकाईयाँ अविरल करती रहती हैं, जिसके लिये समस्त कार्यकर्ता एवं कार्य अनुकरणीय है। व्यक्ति नहीं तत्वनिष्ठा ही अपने संगठन के विस्तार और गुणात्मक विकास का आधार है। इस महामारी में प्रकृति ने एक संदेश दिया है कि हमें प्रकृति की तरफ लौटना होगा। अधिवक्ता परिषद अपने 25 वर्ष पूरे कर चुका है। पूरे भारत में जो न्यायप्रवाह के सदस्यों की सँख्या है उससे कई गुना अकेले उत्तर प्रदेश की है मेरठ प्रान्त इसके लिए बधाई का पात्र है। अधिवक्ता परिषद की दृष्टि और लक्ष्य को हमे समझना होगा। जिलों में होने वाले कार्यक्रमो को हमें तहसील स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है। यह वकीलों का संगठन नही वकीलों के लिए संगठन है। न्यायकेन्द्र के उद्देश्य को समझकर हमे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक निशुल्क न्याय पहुँच सके। कोरोना वैक्सीन के लिए भी हमें जागरूक करना चाहिए जिससे सभी इस महामारी से बचाव कर सके।
 प्रान्त मंत्री राखी शर्मा जी ने सभी अधिवक्ता साथियों को बताया कि किस प्रकार संगठन को मजबूत करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरोत्तम कुमार गर्ग जी द्वारा की गई। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रमेश सक्सेना जी व महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़ जी की भी उपस्थित रही जिसमे उन्होंने अपने विचारों को भी रखा। कार्यक्रम का संचालन पदम सिंह एडवोकेट, मेरठ ने किया। सजीव प्रसारण में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश उत्तरखंड के क्षेत्रीय मंत्री चरण सिंह त्यागी, विपिन कुमार त्यागी, नितिन त्यागी, अमित शर्मा, सरिता मालिक, प्रिया तिवारी, प्रियंक अत्री, आलोक शर्मा, नीरज चौहान, सुरेश बैसोया, चौ प्रेम सिंह,आकाश चौधरी, राजन शर्मा आदि एवं  मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, गाज़ियाबाद, बागपत, शामली, मेरठ के अधिवक्तागण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के संयोजक पदम सिंह, सहसंयोजक अमित शर्मा , मोनिका त्यागी, अमित मित्तल  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments