उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने लेखपालों के साथ की बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
ग्रेटर नोएडा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने, संक्रमित व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के साथ-साथ राजस्व कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने लेखपालों के साथ की बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। 
उप जिलाधिकारी के सभी लेखपालों को निर्देश कोरोना कार्य के साथ-साथ राजस्व कार्यों में प्रगति एवं सभी प्रकार के प्रमाण पत्र सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर जारी करने की हो कार्यवाही
ग्रेटर नोएडा। जिला अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को फैलाव से रोकने, संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने, सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाने के साथ-साथ राजस्व कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा आज सदर तहसील के सभागार में लेखपालों के साथ बैठक कर गांव में टेस्टिंग/वैक्सीनेशन और निगरानी समिति की समीक्षा की। साथ ही राजस्व संबंधी कार्यों को पुनः क्रियाशील करने के संबंध में निर्देश दिए गए। कोविड टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और निगरानी समिति के द्वारा मेडिकल किट वितरण के साथ ही राजस्व कार्य जैसे आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र जारी करना, चुनावी कार्यों, स्वामित्व योजना/ विरासत अभियान, डीएफसीसी के लंबित प्रकरण, कोविद द्वारा मृत व्यक्तियों के वारिसान प्रमाण पत्र को तत्काल जारी करने आदि के संबध में निर्देश दिए गए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर अरविंद कुमार भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments