सत्येन्द्र नागर ने स्थानीय नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
ग्रेटर नोएडा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन-2 कार्यक्रम के अंतर्गत आज 63 जेवर विधानसभा क्षेत्र के गाँव रामपुर माजरा व कस्बा बिलासपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री सत्येन्द्र नागर ने स्थानीय नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया।इस अवसर पर नागर ने गाँव वासियों के साथ प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात को भी सुना। नागर ने लोगों से आग्रह किया कि सब लोग अपने घर पर ही रहें और बहुत जरुरी होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें व शारीरिक दूरी का पालन करें। कार्यक्रम में कुलदीप भाटी ,बबलू भाटी,सोविंदर नेता,सोनू भाटी ,कालू भाटी ,जसवीर भाटी ,रोहित नागर,नरेंद्र भाटी,कंछी भाटी,अशोक भाटी व रविंद्र भाटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments