जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी।

जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु एक सप्ताह के लिये कर्मचारियों के ड्यूटी लगायी। 
अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मरीजों एवं आम जनमानस की सुविधा हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में दूरभाष पर प्राप्त होने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान/आवश्यक कार्यवाही हेतु दिनांक 16 मई 2021 तक प्रथम एक सप्ताह के लिये कर्मचारियों की ड्यिटी लगा दी है। उन्होने प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी के कनिष्ठ सहायक प्रणव कुमार सिंह 8840100568, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक तारा चन्द्र पाल 9792910052, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक इन्द्रजीत 9838439484 व उप कृषि निदेशक कृषि प्रसार के वरिष्ठ सहायक विनय वर्मा 9451094848 की ड्यिटी लगायी है। दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के वरिष्ठ सहायक मो0 रजी 9161006000, नगर पालिका के लिपिक मिथिलेश सिंह 9450187863 व सूर्यजीत सिंह 9450838394 तथा अपरान्ह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक पवन कुमार 9398012852, अनुदेशक लल्लू प्रसाद 7753047659, सहायक अध्यापक राहुल कुमार शर्मा 7880879059 व अनुदेशक अखिल कुमार मौर्या 9936070655 की ड्यिटी लगायी है। उन्होने नामित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कन्ट्रोल रूम में निर्धारित समयान्तर्गतत उपस्थित रहकर कोविड-19 से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली समस्याओं/सूचनाओं पर त्वरित गति से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।

Post a Comment

0 Comments