मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर पालघर कांग्रेस ने वसई में किया विरोध प्रदर्शन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट। 
वसई। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर पालघर कांग्रेस ने वसई में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई. जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ओनिल अल्मेड़ा शम्श पठान व कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। 
जिसमें जिला अध्यक्ष ओनिल अल्मेड़ा ने मंहगाई को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कि प्रदर्शन पारनाका चौराहे स्थित कांग्रेस हाल के बाहर किया गया जिसमें खाली गैस सिलेंडर वह हाथों में बैनर लेकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी कि गई ओनिल अल्मेड़ा ने कहा कि आज देश का हाल कोरोना और लाकडाउन से बद बद्तर हो चुका है लोगों के करोबार बंद हैं देश बेरोजगारी के कगार पर है और ऊपर से मंहगाई का यह हाल है पेट्रोल गैस का भाव बढ़ रहा है आखिर मोदी सरकार जनता देश को किस कगार पर खड़ा करना चहती है अधिकतर कंपनी का निजीकरण हो चुका है। विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार से इस्तीफे की मांग की गई।

Post a Comment

0 Comments