जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल बना कोविड-19 टीकाकरण केंद्र।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा अब टीकाकरण का केंद्र बन गया है टीका लगवाने के लिए लंबी लाइन और स्लॉट न मिलने की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने केंद्रों की संख्या में वृद्धि करते हुए जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल को भी टीकाकरण केंद्र बनाया है केंद्रों की वृद्धि का प्रमुख लक्ष्य के बिना किसी परेशानी के लोगों को वैक्सीन मिल सके तथा कोरोनावायरस महामारी से निजात मिल सके सरकार की इस पहल का नगर वासियों द्वारा स्वागत किया गया है साथ ही लोगों में प्रसन्नता का माहौल है विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल ने सरकार एवं प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए लोगों से अपील की है कि समस्त जन मानस शीघ्र ही अपना स्लॉट बुक करके अविलंब टीका लगवाएं जिससे इस कोरोना रूपी महामारी को पराजित करके सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

Post a Comment

0 Comments