धोखाधडी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 18 लाख 40 हजार रूपये व विभिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड बरामद।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा /नोएडा। थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा एटीएम फ्रॉड कर एटीएम से लाखों रूपये की धोखाधडी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 18 लाख 40 हजार रूपये व विभिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड बरामद।
दिनांक मई 04.2021 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा एटीएम फ्रॉड कर एटीएम से लाखों रूपये की धोखाधडी करने वाले दो अभियुक्त सूरज कुमार निवासी ग्राम करछना थाना करछना जिला प्रयागराज वर्तमान पता प्रवेश का मकान, सिटी अस्पताल के पास, ग्राम खोड़ा, थाना खोड़ा, गाजियाबाद व विपेन्द्र कुमार निवासी ग्राम भटोई थाना इगलास जिला अलीगढ़ वर्तमान पता प्रवेश का मकान, सिटी अस्पताल के पास, ग्राम खोड़ा, थाना खोड़ा, गाजियाबाद को सिटी हाॅस्पिटल खोडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0स0 222/2021 धारा 409/420/120बी/411 भादवि से संबंधित 18 लाख 40 हजार रूपये व विभिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड बरामद हुए है। अभियुक्त एटीएम कार्डो का प्रयोग कर धोखाधडी करके एटीएम से रूपये निकालते हैं। तथा सीएमएस कंपनी में कस्टोडियन के पद पर हैं जिनका काम एटीएम मशीनों में रूपये डालने का है दिनांक मार्च 22/2021 को उक्त दोनो अभियुक्तों ने अपने साथी आयुष के साथ मिलकर एटीएम मशीन से फ्रॉड करके विभिन्न खातों से 26 लाख 63 हजार 500 रूपये ट्राँसफर करके धोखाधडी से निकाल लिए थे।

Post a Comment

0 Comments