जिले में मरीजों की संख्या बढने पर ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल को दोबारा कोविड अस्पताल में किया तब्दील।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। ग्रेटर नोएडा : शारदा अस्पताल में होगा कोरोना का इलाज। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढने पर ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल को दोबारा कोविड अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है। अस्पताल के चेयरमैन पी के गुप्ता कहना है कि शारदा अस्पताल में 380 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें आईसीयू, एचडीयू और सामान्य वाॅर्ड से लेकर प्राइवेट वाॅर्ड तक की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल 20 बेड का आईसीयू बनाया जा रहा है। हमारे लिए खुशी की बात है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कोविड के इलाज को लेकर हमारे अस्पताल का चयन किया है। इसके लिए हम सीएम और स्थानीय प्रशासन के आला अफसरों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि हमारे यहां के डाॅक्टर्स, नर्स और स्टाफ दिल से मरीजों की देखभाल करेंगे। जब पहली बार हमारे यहां कोविड का इलाज शुरू हुआ तो प्रशासन की ओर से एल3 का दर्जा दिया गया। इस बार हमलोग पिछली बार से ज्यादा बेहतर तरीके से मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि सामान्यतया कोविड के दौरान किडनी, हार्ट और चेस्ट में इन्फेक्शन से मरीज गंभीर हो जाते हैं। ऐसे में हमने कोविड वाॅर्ड में ही डायलासिस की सुविधा प्रदान की, जिसकी वजह से दूर दराज के मरीज भी यहां से स्वस्थ होकर लौटे। इस बार कार्डियोलाॅलिस्ट, चेस्ट स्पेशलिस्ट और नेफ्रोलाॅजी के डाॅक्टरों की विशेष व्यवस्था की है। हालांकि कुछ वेंडर्स काम करने में आनाकानी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही जिला प्रशासन से बातकर उनकी पेमेंट कर दी जाएगी। मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। दोबारा मरीज बढ़ने की स्थिति में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments