जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सीमा वार्ड नंबर 22 मैं सभी को दे रही टक्कर!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना ब्लाक के ग्राम जोला की रहने वाली सीमा जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 22 से चुनाव मैदान में है छेत्र वासियों का कहना है की सीमा जैसी सिक्षित महिला प्रत्याशी के मैदान में उतरने से चारो तरफ एक चुनाव माहौल में गर्माहट आना शुरू हो गया है। शिक्षित निडर कर्मठ प्रत्याशी सीमा का कहना है के छेत्र में विकाश की गंगा बहाने के लिए मैदान में उतरी हूं। मुख्य मार्ग के साथ साथ खेतो में जाने वाले रास्तों की बहुत दुर्दशा हो रही है ,उनका साफ तौर पर कहना है के को लडकी पढ़ना चाहती है और घर की हालत सही नहीं है इसका फुल सपोर्ट किया जाएगा। 
किसी भी प्रत्याशी या जनता के जेहन में यह बात नहीं आती कि शिक्षा, राशन, आवास, शौचालय और पेंशन जैसे मुद्दों पर भी विशेष चर्चा होनी चाहिए।पुस्तकालय की स्थापना, रोजगारपरक शिक्षा के लिए विभिन्न कौशल-प्रशिक्षणों की शुरुआत तथा खेल-कूद की सामग्री आदि का समुचित प्रबंध भी गांव के चतुर्दिक विकास के प्रमुख अंग हैं। दरअसल, बड़े राजनीतिक चुनावों की तर्ज पर ही अब ग्राम पंचायत चुनावों में भी मतदाताओं को गलत तरीके से अपने पक्ष में किया जाता है। अब अगर कोई प्रत्याशी बेलगाम धन व्यय करेगा तो भला गांव के विकास के लिए उसकी आत्मा कैसे गवाही देगी!अब समय बदल चुका है। गांव की जनता भी शिक्षित और जागरूक होने लगी है, इसलिए प्रत्येक गांव के मतदाता को अपने प्रत्याशियों से उसके घोषणापत्र की मांग करनी चाहिए और उसी घोषणापत्र के आधार पर योग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए। धन-बल और वंशवाद की राजनीति को समझ कर ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना होगा जो वास्तव में गांव को सभी संसाधनों से लैस आधुनिक गांव बनाने के लिए कटिबद्ध हो।
सफलता की राह। 
जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए बेहद जरुरी है कि प्रयास अंतिम वक्त तक किया जाए जो आधे अधूरे मन से प्रयास करता है। या फिर वक्त से पहले हार मान लेते है, उन्हें कभी सफलता नहीं मिलती है। लेकिन जिन लोगों में आगे बढ़ने का जज्बा होता है और जो लक्ष्य तरफ लगातार आगे बढ़ते रहते हैं, उन्हें एक न एक दिन कामयाबी जरूर हासिल होती है। हमारी जिंदगी में भी कई बार ऐसे मोड़ आते है, जब हमारी हिम्मत जवाब देने लगती है। लेकिन यही वह मोड़ होता है, जो हमें कामयाबी से दूर कर सकता है। हम ऐसे नाजुक वक्त में अपने कदम पीछे खीच लेंगे तो हमें कामयाबी कभी नहीं मिलेगी। कामयाब वही होता है जो बिना थके, बिना रुके अपने प्रयास निरंतर जारी रखता है जिला पंचायत सदस्य पर्त्यासी ओर तेज़ तर्रार सीमा यही मुद्दे लेकर चुनाव मैदान में है। इस अवसर पर सतीश, संजीव, सोनू, संजीव कुमार, तिलकराम, राजकुमार, विनोद, गय्यूर, नईम अंसारी, नईमुद्दीन मालिक, ज़ाहिद, बेगराज, तिलकराम, मोनू  सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments