पंचायत सामान्य निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए 1948 व्यक्तियों के द्वारा कराया गया नामांकन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
भाजपा प्रत्याशी द्वारा किया गया नामांकन की फोटो।
गौतमबुद्ध नगर । जनपद में पंचायत सामान्य निर्वाचन में नामांकन के द्वितीय दिन विभिन्न पदों के लिए 1948 व्यक्तियों के द्वारा कराया गया नामांकन जिला पंचायत सदस्य के लिए 25 व्यक्तियों ने कराया नामांकन। प्रधान पद के लिए पूरे जनपद में 539 हुए नामांकन बीडीसी के लिए, सदस्य के लिए 465 व्यक्तियों के हुए नामांकन, इसी प्रकार ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 919 नामांकन।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में पंचायत सामान्य निर्वाचन मंे आज नामांकन के द्वितीय दिन पूरे जनपद में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 1948 नामांकन कराए गए। कराए गए नामांकन में जिला पंचायत के लिए 25, ग्राम प्रधान के लिए 539, बीडीसी सदस्य के लिए 465 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 919 नामांकन कराए गए हैं। नामांकन कार्यक्रम के दौरान जेवर ब्लॉक में प्रधान पद 301, बीडीसी सदस्य 188 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 482, बिसरख ब्लॉक में प्रधान पद के लिए 192, बीडीसी 210, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 227 नामांकन कराए गए हैं। इसी प्रकार दादरी ब्लॉक के अंतर्गत प्रधान पद के लिए 46, बीडीसी सदस्य के लिए 67 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 210 नामांकन कराए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए सभी वार्डों में 25 नामांकन कराए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया को राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्वक एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में जिला स्तर एवं सभी ब्लाकों में व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इसी प्रकार कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशों के अनुपालन में सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स भी लगाया गया था। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021 पूर्वान्ह 8ः00 से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी और इसी प्रकार व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। 

Post a Comment

0 Comments