ए आई एम आई एम के नेताओं ने महंगाई के खिलाफ एडीएम F को सौपा ज्ञापन, की जोरदार नारेबाजी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।

मुजफ्फरनगर- महंगाई के खिलाफ ए आई एम आई एम ने खोला मोर्चा, ए आई एम आई एम के नेताओं ने महंगाई के खिलाफ एडीएम F को दिया ज्ञापन, की जोरदार नारेबाजी।

ज्ञापन राज्यपाल उत्तर प्रदेश के लिए जिलाधिकारी को सौपा ,पैट्रोल , डीजल से बढी हुई महंगाई के साथ उ 0 प्र 0 में कानून व्यवस्था बेपटरी होने पर संकल्प मोर्चा का विरोध । केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा मनमाना टैक्स वसूली किया जाता है। इस लिऐ गैस , पैट्रोल , डीजल के दामों में भारी वृद्धि हुई है । जबकि अन्य देशों में यह सामग्री भारत से कम मूल्यों में अभी भी उपलब्ध हो रही है । इसलिए पैट्रोल , डीजल , गैस को जी 0 एस 0 टी 0 के दायरे में लाया जाए । मौजूदा समय में बढोत्तरी से महंगाई बढ रही है जिसका बोझ उठाने में किसान , मजदूर , युवा छात्र , महिलाओं के साथ आम आदमी इस बोझ को सहन नही कर पा रहा है   । गांव शहर में लूटपाट खुले आम हो रही है । इसलिए महामहिम से भागीदारी संकल्प मोर्चा के सभी घटक दल आपसे अनुरोध करते है कि बढे हुए मूल्यों को सरकार से कम कराने के साथ - साथ कानून व्यवस्था को सही करने के सरकार को आदेश करे ताकि आम जनमानस का जीवन यापन सही ढंग से हो सके। 

Post a Comment

0 Comments