Posts

Showing posts from March, 2021

चौधरी जितेन्द्र चेयरमैन ने आम आदमी पार्टी के युवा नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश पाठक से की मुलाकात।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, रामा नन्द तिवारी संवाददाता दिल्ली की रिपोर्ट । दिल्ली : चौधरी जितेन्द्र चेयरमैन ने आम आदमी पार्टी के कधावर युवा नेता एवं दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश पाठक से मुलाकात की। पार्टी के एवं समाज के कई खास मुदो पर चर्चा की। दुर्गेश पाठक से राजनितीक मुद्दों, उत्तर प्रदेश मे आने वाले विधान सभा चुनाव के ज़िला पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हुई। पाठक ने बताया आम आदमी पार्टी हर सीट से अपनी पार्टी से कैंडिडेट उतार रही है। दुर्गेश पाठक ने जितेन्द्र चेयरमैन से फिल्म जगत लाईन के बारे मे भी बात की। जितेंद्र चेयरमैन अपने आने वाले न्यू प्रोजेक्ट के बारे मे अवगत कराया और पाठक ने बोला मे हमेसा आपके सात हू। देश मे कोरोना जेसी महामारी के बारे मे एवं दिल्ली मे आ रहे नगर निगम चुनाव बारे मे भी वार्ता हुई ।जितेन्द्र चैयरमैन ने बताया कि दुर्गेश पाठक से हमारी बहुत अच्छी पुरानी दोस्ती है। पाठक का आम आदमी पार्टी मे विशेष सम्मान है एवं पाठक आम आदमी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात महन्त व लगन के साथ कार्य कर रहै है। #jitendarchairman 

जिल्हा परिषद शाळा पेल्हार उर्दू में आज पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ समापन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट । महाराष्ट्र : जिल्हा परिषद शाळा पेल्हार उर्दू  में आज पारितोषिक वितरण समारोह कोरोना के बढते प्रभाव के कारण सिमीत लोगों के साथ कोरोना संबंधित तमाम गाइडलाइंस के साथ संपन्न हुआ। इस में बच्चों के पिछले साल यानी 2019-20 के स्पोर्ट्स हॅण्डराइटिंग मुक़ाबला, ड्रॉइंग मुक़ाबला, मेहँदी मुक़ाबला, सलाद सजाने का मुक़ाबला, बिस्किट टाॅपिंग बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ड्रामा गीत गाने का मुक़ाबला, सायन्स क्विज और इस साल के 2020-2021के स्पेलिंग बी सलाद कुकिंग बिस्किट टाॅपिंग ऑनलाइन पढ़ाई कहानी का शनिचर के सर्टिफिकेट मेडल्स और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पेरेंट्स के लिए पहली से सातवी जमात के ऐसे पेरेंट्स जिन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई की ख़ास फिक्र की उनकी क्लास मिस नहीं होने दी।  हज़ार कामों के बावजूद उनकी पढ़ाई में मदद की ऐसे मिसाली माँ बाप को मैं ने पहचान लिया। उन्हीं के सर बेह्तरीन माँ बाप का ताज सजाया गया।  इसी के साथ कुछ ऐसे भी माँ बाप हैं जिन्होंने दूसरे बच्चों को अपने मोबाईल से पढ़ने दिया , ऑनलाईन क्लास के लिए उन्हें शिक्षण मित्

व्हाट्सएप मैसेज की वजह से हुई चाकूबाजी!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।  गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद में व्हाट्सएप मैसेज की वजह से चाकूबाजी हो गई। मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके का है। इलाके के रहने वाले अंकित नाम के युवक को पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने चाकू से गोद दिया।दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है, कि अंकित द्वारा पड़ोसी की पत्नी के व्हाट्सएप नंबर पर गंदे मैसेज भेजे जा रहे थे। इसी बात से गुस्सा होकर महिला के पति और ससुर ने रोड पर जा रहे अंकित को चाकुओं से गोद दिया।अंकित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात में युवक को मारी गोली।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।   गाजियाबाद : गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात में एक युवक को गोली मार दी गई। स्कूटी पर लिफ्ट मांगने वाले शख्स ने उतर कर गोली मार दी। हैरानी की बात यह है कि वारदात को होली की रात अंजाम दिया गया जब यह कहा जा रहा था कि गाजियाबाद पुलिस सतर्क है। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में साजिद नाम के युवक को देर रात गोली मार दी गई। साजिद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक साजिद होली वाली रात काम करके अपनी स्कूटी पर लौट रहा था । तभी एक शख्स ने उससे लिफ्ट मांगी 500 मीटर चलने के बाद लिफ्ट मांगने वाला शख्स स्कूटी से उतर गया और साजिद को गोली मार दी।

गौतम बुध नगर की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक दल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : जिला पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल की एक अहम बैठक, गौतम बुध नगर की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक दल। ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय लोकदल की एक अहम बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई जिसमें जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एडवोकेट ने बताया की पंचायत चुनाव में जिले की सभी सीटों पर चुनाव लड़ाया जाएगा जिसके लिए हाईकमान ने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें प्रदेश सचिव हरवीर सिंह तालान, प्रदेश सचिव मनोज चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष नोएडा विजेंद्र यादव सदस्य के रूप में रहेंगे और जिले के चुनाव प्रभारी  सुभाष गुर्जर पूर्व ब्लाक प्रमुख बागपत होंगे और जिला अध्यक्ष ने बताया की चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल तक अपने बायोडाटा पार्टी कार्यालय पर दाखिल करा दें। क्योंकि 2 अप्रैल को कमेटी की बैठक होनी है जिसमें उम्मीदवार तय किए जाएंगे।इस मौके पर हरवीर सिंह तालान, दयाराम जाटव, उदय भान मलिक व एस.के मुखर एड. मौजूद रहे।

सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की टीम बनी सद्भावना होली कप की विजेता।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  बिलासपुर- होली के मौके पर जुनेदपुर गांव में हर वर्ष आयोजित होने वाले सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल को सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की टीम ने रोहित सुपरकिंग्स जुनेदपुर की टीम को 23 रनों से हराकर जीत लिया। फाइनल मैच का शुभारंभ हवलदार राजू नागर व मनोज मास्टर ने किया। जुनेदपुर प्रीमियर लीग आयोजन समिति के सदस्य कुलदीप नागर एडवोकेट व वीरेंद्र नागर एडवोकेट ने बताया कि जुनेदपुर गांव में हर वर्ष होली पर क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनाने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। जिसमे इस बार भी क्षेत्र की 8 टीमो ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में रोहित सुपरकिंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की टीम ने निर्धारित15 ओवरों मे 9 विकेट पर 145 रन बनाए । सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की ओर से तिमराज नागर ने 45 विकेश ने 38 व सेंकी नागर ने 26 रनों का योगदान दिया। रोहित सुपरकिंग्स की ओर से रोहित नागर ने 24 रन देकर 3 जबकि दीपक नागर ने 19 रन देकर

एसएसपी द्वारा थाना मसूरी व कविनगर का औचक निरीक्षण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद। गाजियाबाद : एसएसपी द्वारा त्यौहार के मद्देनजर भ्रमण कर किया थाना मसूरी व कविनगर का औचक निरीक्षण तथा साथ ही दिए आवश्यक दिशा निर्देश।  पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद अमित पाठक द्वारा मसूरी व कवि नगर थाने का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।  जिसमें थाने पर महिला हेल्प डेस्क तथा थाने पर आने वाली अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत निस्तारित करते हुए उनका फॉलो अप भी लेने का निर्देश दिया गया । साथ ही थाने के विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों, माल खाना, बैरक,शौचालय, आदि का निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्रवाई, अपराध रजिस्टर, तथा थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों* में प्रगति/ परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।  डीआईजी / एसएसपी द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को घटनाओं के त्वरित अनावरण तथा साफ सफाई बनाए रखना, पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, नियमों का पालन करना तथा अपराध की रोकथाम एव

नवनियुक्त DIG/SSP ने गाजियाबाद जिला का पदभार संभाला।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक ने जिला गाजियाबाद का  पदभार संभालते ही  सबसे पहले  पत्रकारों से  वार्तालाप की  जिसमें डीआईजी / एसएसपी अमित पाठक ने बताया की जिले में किसी भी प्रकार का अत्याचार  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही पत्रकारों के साथ वार्ता करते समय डीआईजी/ एसएसपी अमित पाठक ने महिला सम्बन्धी अपराधो में तत्काल कार्यवाही करने,अपराधो की रोकथाम,अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही एवं जन-शिकायतों पर सुनवाई कर उनके त्वरित निस्तारण करने के विषय में अपनी प्राथमिकता बताई और कहां की ट्रैफिक नियमों का पालन करने वह ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीी। साथ ही साथ साइबर क्राइम के बारे में भी लोगों से सचेत रहने के लिए कहां और किसी को भी अपनी प्राइवेसी न बताने की बात कही उन्होंने कहा की अगर किसी भी थाना या चौकी में आपकी बात नहीं सुनी जाती है। तो आप मुझसे संपर्क कर मुझे अवगत करा सकते हैं और संबंधित अधिकारी को  जांच कर  कार्यवाही करने के आदेश दिए जाएंगे  जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति एक

स्वाति यादव का गांव छांयसा में ग्रामवासियों ने किया जोरदार स्वागत।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी :  दादरी में स्थित NVPE कॉलेज में हुए कुश्ती प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह अकेडमी गाज़ियाबाद की पहलवान स्वाति यादव ने जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया। पहलवान स्वाति यादव का अपने पैतृक गांव छांयसा में सभी ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया, गांव में उल्लास का माहौल है। पहलवान स्वाति यादव गौतमबुद्धनगर जनपद के गांव छांयसा की रहने वाली हैं। वह बहुत ही कम उम्र में पहलवानी के अखाड़े में कूद गईं थीं। तब से वह लगातार कुश्ती के क्षेत्र में नयी ऊंचाई हासिल कर रही हैं। पहलवान अपने पैतृक गांव छांयसा पहुंची तो ग्रामीणों ने गांव में जगह-जगह फूलमालाएं पहनाकर अवार्ड मिलने की बधाई दी गयी। इसके अलावा गांव ने 31000 रुपये देकर सम्मानित किया। मौके पर सत्तन पहलवान गुरुजी, राकेश यादव, तेजवीर यादव, रविन्द्र आर्य, देवेंद्र आर्य, श्याम शर्मा, नवीन शर्मा, गौरव शर्मा, राहुल शर्मा, अर्जुन शर्मा समेत मौजूद थे।

शराब के ठेके पर परोसी जा रही रात 10 बजे के बाद भी शराब।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद।   गाजियाबाद : थाना इंदिरापुरम हम आपको बता दें की इंदिरापुरम काला पत्थर नीति खंड 3 फर्नीचर मार्केट के पास बने शराब के ठेके पर परोसी जा रही रात 10 बजे के बाद भी शराब। ऐसी ही विडियो हो रही वायरल।  आप इस फोटो को गौर से देखे आपको खुद अंदाजा लग जायेगा कि प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर 10:00 बजे के बाद कुछ रुपए ज्यादा लेकर शराब दी जा रही है या यूं कहें कि प्रशासन की मिली भगत से चल रहा है ये गैरकानूनी कारोबार औऱ बात यहीं खत्म नहीं होती यह काला कारोबार सुबह तक यूं ही खुलेआम चलता रहता है, अपकारी विभाग को लगातार फ़ोन के माध्यम से सुचना देने की कोशिश की जा रही है लेकिन अपकारी विभाग के कान पे जु भी नही रेंग रहा है। 

फॉर्च्यूनर गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांड की 350000 रूपये की शराब बरामद।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा : होली व चुनाव के लिए लाई जा रही शराब आबकारी विभाग स्पेक्टर बलराम सिंह की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।  ग्रेटर नोएडा के कसना थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर हाईवे पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने चेकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांड की 350000 की शराब बरामद की है।  ग्रेटर नोएडा आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता कासना थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे सेहरियाणा से नोएडा होली के त्यौहार पर चुनाव के लिए लाई जा रही थी। शराब,शराब के साथ एक शराब माफिया को कासना पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

फ्यूचर लाइन टाईम्स न्यूज़ पेपर होली मिलन एवं आईडी वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर प्रभारी गौतम बुद्ध नगर । गौतम बुद्ध नगर : फ्यूचर लाइन टाईम्स हिन्दी समाचार पत्र परिवार के सभी प्रभारी, ब्यूरो चीफ, संवाददाता एवं न्यूज़पेपर के सहयोगी द्वारा कोविड-19 से सतर्कता बरते हुए मिलन समारोह का आयोजन दिनांक मार्च 27/2021 शनिवार को 4:00 बजें शाम को जी-3, सी. आर. आर प्लाजा, रेलवे रोड, दादरी, गौतम बुद्ध नगर,उत्तर प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।  होली मिलन कार्यक्रम से पहले आई डी वितरण कार्यक्रम रखा गया । आई डी वितरण कार्यक्रम मे पुराने सहयोगी के लिये नये दायित्वों के साथ व नये सहयोगियों को नये दायित्वों के साथ फ्यूचर लाइन टाईम्स न्यूज़ पेपर के संरक्षक महाराज सिंह द्वारा सम्मानित एव आईडी वितरण कार्यक्रम किया गया। फ्यूचर लाइन टाईम्स के सम्पादक ओमवीर आर्य एडवोकेट सम्पादक ने पूर्व में व वर्तमान में जुडे सभी साथियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहॉ कि वर्तमान मे जो फ्यूचर लाइन टाईम्स हिन्दी समाचार पत्र आंफ लाइन, वेबसाइट व यूट्यूब पर सबलता के साथ आगे बड रहा है। उसके लिए आप सभी सम्मानित साथी धन्यवाद के पात्र है। सम्पादक ओमवीर आर्य ने फ

थाना दादरी पुलिस द्वारा तीन लुटेरे गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  थाना दादरी पुलिस द्वारा तीन लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया मोबाइल व लूट मे प्रयुक्त आटो व अवैध शस्त्र बरामद। ग्रेटर नोएडा : दिनांक 27.03.2021 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 03 लुटेरे अभियुक्त फकरे आजम निवासी चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, राहुल निवासी ग्राम व थाना पहासु जिला बुलन्द शहर वर्तमान निवासी सन्तोष नगर कालोनी निकट रेलवे फाटक थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर एवं प्रवीन निवासी ग्राम फतियाबाद थाना पहासु जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी सन्तोष नगर कालोनी निकट रेलवे फाटक थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को महिर भोज इंटर कालेज के सामने कस्बा दादरी से लूटे गये मोबाइल रियल मी आसमानी रंग व एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस  व लूट मे प्रयुक्त आटो नं0 यूपी 16 बीटी 7734 के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है जो रात्री मे एक टैम्पो मे बैठकर सवारी को बैठाकर उनसे मोबाईल फोन लूट कर सवारी को सुनसान जगह पर धक्का देकर भाग जाते है । दिनांक 25.03.2021 को अभियुक्तों द्वारा दादरी तिराहे से संदीप पुत

हिन्दु युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर की जिला टीम ने गौशाला जलपुरा का किया निरीक्षण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा :हिन्दु युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर की जिला टीम ने गौशाला जलपुरा में गौ माता के चारा ना मिलने की सूचना प्राप्त हुई जिसपे तत्काल सीईओ नरेंद्र भूषण से मुलाकात कर उनको अवगत कराया गया एवं साथ मे चलकर निरीक्षण भी कराया गया। जिसमें गौशाला में शेड की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था ,पेड़ ,चारा एवं गौशाला के भगवाकरण के लिए सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया। एडिशनल सी ई ओ , ओ एस डी शिव शुक्ला एवं  हिन्दु युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कुलदीप शर्मा ,महानगर संयोजक डॉ रजत शर्मा ,जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर चैनपाल प्रधान जिला महामंत्री मुकेश ठाकुर ,नीरज सरपंच, विवेक कसाना एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

यूपीपीएससी में चयनित होने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  बिलासपुर- यूपीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग में चयनित होने पर कनारसी गांव निवासी सुमित नागर को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संरक्षक संजय भैया का नेतृत्व में बिलासपुर स्थित एच. एस. गार्डन पर ट्रॉफी व फूलमालाओं से सम्मानित किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं का अभाव नही रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो से भी बच्चे अच्छे- अच्छे पदों पर आसीन हो रहे है। प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव निवासी सुमित नागर ने कड़ी महनत व लग्न से यूपीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रवीण भारतीय ने बताया कि क्षेत्र को अलग पहचान दिलाने पर सुमित नागर का शनिवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रॉफी व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवीण भारतीय ने कहा कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन समाज के होनहार छात्रों को व समाज की प्रतिभाओं

मंडी श्याम नगर कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल जिला गौतम बुद्ध नगर इकाई की हुई बैठक।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : मंडी श्याम नगर कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल जिला गौतम बुद्ध नगर इकाई की बैठक हुई इस मौके पर अट्टा फतेहपुर निवासी इरफान जैसवाल ने 20 युवाओं के साथ राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की जिसमें आमिर तौफीक राशिद अकरम साहिल अली हसन अजहर इकबाल अकबर आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता दयाराम जाटव ने की इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय लोकदल किसान मजदूरों की पार्टी है। पार्टी पंचायत चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी हमारे साथ प्रदेश की जनता है इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ललित भाटी ने कहा कि जिस तरह से पार्टी किसानों के हित में कार्य कर रही है उस से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं जो पार्टी के लिए अच्छा संकेत है इस अवसर पर दयाराम जाटव हरवीर तालान मनीष शर्मा भी मौजूद रहे। 

आदर्श ग्राम विकास संगठन के पदाधिकारियों ने गांव कनारसी से सुमित नागर का यूपी पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् किया सम्मान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।   ग्रेटर नोएडा : आदर्श ग्राम विकास संगठन के संरक्षक राजीव नंबरदार व समस्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में गांव कनारसी से सुमित नागर पुत्र अजय पाल नागर ने यूपी पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग में नियुक्ति के पाने के शुभ अवसर पर उनके आवास पर जाकर उनको बधाई एवं सम्मान किया। मौके पर आदर्श ग्राम विकास संगठन उपाध्यक्ष करन नागर ने सभी को बताया की सुमित नागर ने जो अपनी मेहनत एवं लगन से कामयाबी पाई है उससे संपूर्ण गांव उन पर गर्व करता है और युवाओं से अपील करता हूं कि वह सुमित नागर से प्रेरणा पाकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत अवश्य करें। क्योंकि मेहनत करने के पश्चात सफलता अवश्य मिलती है। स्वागत कार्यक्रम के मौके पर आदर्श ग्राम विकास संगठन के अध्यक्ष विकास प्रधान ,कमल नागर, प्रमोद भाटी ,रघुनंदन नागर,लक्ष्मण नागर, नरेश नागर ,रोहित नागर, टीटू नागर आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। 

चौकी तुलसी निकेतन पुलिस में होली के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए किया फ्लैग मार्च।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । गाजियाबाद :- होली के त्यौहार पर मध्य नजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अनुसार आज थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र में गगन विहार मेन 25 फुटा मार्केट ,तुलसी निकेतन, भोपुरा, कृष्णा विहार कुटी, में फ्लैग मार्च निकाला जिसमें सब इंस्पेक्टर अनिल तोमर, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार ,हेड कांस्टेबल राजीव गौतम, कांस्टेबल नीतीश कुमार, कॉन्स्टेबल उदेश कुमार, कॉन्स्टेबल प्रेमचंद, मौजूद रहे फ्लैग मार्च के दौरान उपस्थित रहे पुलिसकर्मियों ने सभी लोगों से होली का पावन त्यौहार शांतिपूर्ण बनाने की अपील की साथ ही साथ अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में हुडतंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के मृतको के लिए श्रद्धांजलि के रुप मे मनाए होली और शब ए बारात।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, आकाश ठाकुर संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।  गाजियाबाद : कांग्रेस जिला गाजियाबाद के वरिष्ठ नेता महताब पठान ने आने वाले त्योहारों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि 3 जनवरी का वो काला दिन याद आते ही रुह कांप जाती है। कितना खतरनाक मंजर था। अल्लाह त्ताला मृतक परिवारो को सब्रे जमील अत्ता फरमाए ऐसी खतरनाक घटना को ध्यान मे रखते हुए इंसानियत के नाते हमे अपने त्योहार सादगी से बनाने चाहिए साथ ही साथ देश तेजी से बढ़ते हुए कोरोना कोविड 19 का भी ध्यान रखना जरूरी है। शब ए बारात इबादत करने का दिन है इसमे अल्लाह ईश्वर से अपने मुल्क के लिए दुआ मांगे और होली रंगो के साथ साथ भाईचारे का पैगाम देता है। सभी से गुजारिश है सादगीपूर्ण तरीके से भाईचारे को कायम करते हुए मनाए अपने अपने त्योहार। 

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकास कार्य कराये जाने को लेकर अधिकारियों से कि मुलाकात।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । गौतम बुध नगर : ग्रेटर नोएडा, प्राधिकरण में क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक तेजपाल नागर और भारतीय किसान यूनियन अबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूप बास ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट मैनेजर अरोड़ा से मुलाकात की जिस में जितने भी पहले सड़क टूटी हुई है गांव में उनके रिपेयरिंग की जाए और जितने भी रास्ते के प्रार्थना पत्र दे रखे हैं उनको तत्काल सर्वे कर बनाया जाए आए दिन जिसके कारण आम आदमी पर आए दिन दुर्घटना होने का खतरा मंडराता रहता है। जिसमें अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही फाइल देख सड़कों की मरम्मत और इंटर टेलिंग कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर सत्येंद्र एडवोकेट राघवेंद्र आदेश एडवोकेट संजय भाटी मौजूद थे। 

एनटीपीसी दादरी में कम्युनिकेशन कार्यशाला का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।  गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी में वरिष्ठ अधिकारियों के लिए इफैक्टिव कम्युनिकेशन फ़ॉर ब्रांड प्रोमोशन विषय पर  मार्च 25,2021को आयोजित वर्चुअल कम्युनिकेशन कार्यशाला का शुभारंभ समूह महाप्रबंधक दादरी सी.शिवकुमार द्वारा किया गया।अपने उदघाटन संबोधन में समूह महाप्रबंधक ने ब्रांड प्रमोशन के लिए कम्युनिकेशन की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिवकुमार ने कहा कि बदलते हुए परिदृश्य में विभिन्न मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कुशल योजना के साथ किसी भी संस्थान की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार ब्रांड को स्थापित करने में सहायक होता है।समूह महाप्रबंधक ने कहा कि जीवन शैली में कर्मचारियों और बिज़नेस से जुड़ी गतिविधियों की सूचनाओं के आदान प्रदान में  उचित व्यवहार और  संवाद महत्वपूर्ण हैं। शिवकुमार ने कहा कि उचित संवाद हमारी जीवनशैली का अभिन्न अंग है और कर्मचारियों और संस्थान की व्यापारिक गतिविधियों में इसका बहुत महत्व है। महाप्रबंधक एवं अपरमहाप्रबंधक  स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑनलाइन जुड़कर इस कम्युनिकेशन कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अपने वि

गौशाला के अंदर बिगड़ी हुई व्यवस्था के खिलाफ काग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : दिनांक 26 मार्च दिन शुक्रवार को जिला गौतमबुधनगर के जलपुरा गांव में बनी गौशाला के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौशाला में मिली मृत गाय व वहां पर गौशाला के अंदर बिगड़ी हुई व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।आज सुबह आदरणीय प्रियंका गांधी जी ने ट्वीट कर जलपुरा गौशाला को की समस्या को संज्ञान में लेते हुए भाजपा सरकार को जगाने का काम किया। जिसके अंतर्गत आज जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी व नोएडा महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में गौशाला पर धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार से मांग की की गायों के लिए शेड बनाए जाएं गायों को चारा पानी की उचित व्यवस्था की जाए व जो गौशाला के अंदर मृत गाय मिली हैं उन गायों की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाए जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि जिले की सभी गौशालाओं में बहुत बुरी स्थिति है कहीं पर भी गोधन के लिए खाने-पीने दवाइयां की व्यवस्था नहीं है कांग्रेस पार्टी इस समस्या को लेकर प्रदर्शन कर गौ माता के सम्मान के लिए लड़ाई लडेगी।इस मौके पर पूर्व जिला अध्

भगतसिंह,राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  शहीद दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  नौएडा/ ग्रेटर नोएडा ÷ दिनांक 23 मार्च  दिन शुक्रवार को निठारी नौएडा सैक्टर 31 सिटी पार्क में बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल द्वारा शहीद दिवस के मौके पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया शहीद दिवस कार्य क्रम में भगतसिंह,राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति गानो के साथ सुंदर प्रस्तुति पेश की इस कार्यक्रम में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान,राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना,प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान,मेरठ मंडल प्रभारी पप्पू प्रधान,प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष नागर जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चौहान सहित उपस्थित रहे।

रामलीला घंटाघर मैदान के जानकी भवन में संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा मनाया गया भव्य होली मिलन समारोह।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गौतम प्रभारी गाजियाबाद । गाजियाबाद : बीते मंगवार 23 मार्च को ग़ाज़ियाबाद के रामलीला घंटाघर मैदान के जानकी भवन में संयुक्त व्यापार मंडल की जिला टीम द्वारा मनाया गया भव्य होली मिलन समारोह । जिसमे मुख्य आयोजक जिलाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम को धूमधाम से सम्पन्न किया गया,आयोजक मण्डल में मुख्य टीम में कुलदीप चौधरी जिलाध्यक्ष औद्योगिक प्रकोष्ठ,जिलाध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ ठाकुर घनश्याम सिंह,महानगर अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ के.बी. सिंह, युवा अध्यक्ष करण शर्मा, महानगर युवा अध्यक्ष विष्णुदीप गर्ग रहे।कार्यक्रम की भव्यता में शहर के महान विभूतियों का सानिध्य प्राप्त हुआ,अति विशिष्ट अतिथि में मुख्य अतिथियों के रूप वैश्य शिरोमणि आदरणीय वी के अग्रवाल ,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा सौरभ जायसवाल ,gda बोर्ड मेम्बर पवन गोयल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा मयंक गोयल,दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री एवँ प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड अशोक गोयल,राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा,राष्टीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय कॄषक

एम0बी0बी0एस0 काॅलेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  नोएडा /ग्रेटर नोएडा : नोएडा थाना सैक्टर 58 पुलिस द्वारा एम0बी0बी0एस0 काॅलेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से घटना में प्रयुक्त 90 विजिटिंग कार्ड एवं पोस्टकार्ड साइज के 44 विजिटिंग कार्ड एवं विभिन्न विश्व विद्यालयों के लेटर पैड एवं तीन एप्रेन कोट एवं तीन स्टेथोस्कोप एवं आठ कोट-पेन्ट, दो एलसीडी, दो माउस, दो सीपीयू, एक टैलीफोन रिसीवर, एक डीवीआर, एक बिजली का उपकरण व सरकारी मेडिकल कालेजो के विभिन्न जनपदो की कुल 31 स्टाम्प बरामद।  दिनांक मार्च 25.2021 को थाना सैक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा अभियुक्त आदर्श व पंकज खटीक को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर एम0बी0बी0एस0 कालेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये मामूरा मंडी मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-59 से गैंग के दो सदस्यो राज विक्रम सिंह निवासी मौहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना महोबा जनपद महोबा  सुनील सिंह निवासी म0नं0 255 नयापुरा नेकाना कस्बा व थाना महोबा जनपद महोबा को गिरफ्

उत्तर प्रदेश सरकार को चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश :- गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गगन विहार वार्ड नंबर 5 में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर - घर जाकर बीजेपी की 4 वर्षों के कार्यकाल में की गई उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के 4 वर्षों को शांतिपूर्ण तरीके से जनता के बीच में किए गए कार्यों को भी बहुत महत्वपूर्ण बताया वही बीजेपी के मंडल अध्यक्ष कुलदीप कसाना ने बताया की आज बीजेपी सरकार जनता के दिलों में एकदम साफ आईने की तरह दिखकर कार्य कर रही है जिसकी वजह से जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है वहीं भाजपा के युवा नेता उदयवीर उर्फ (भोला) ने बताया कि हम सम्मानित जनता के लिए दिन रात तत्पर खड़े हैं हर मुश्किल समय में हम जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सरकार के द्वारा हर योजना का लाभ जनता को दिलाएंगे इस मौके पर वार्ड नंबर पांच के पार्षद चतर सिंह, डब्बी कसाना, राजकुमार चंदेला, सनी, के साथ-साथ बीजेपी के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे इसी कार्यक्रम मे सेक्टर और बूथ लेवल पर हो रहा है, आज का कार्यक्रम गगन विहार हर्ष वि

बाबा मोहनराम खोली धाम पर होली पर भरने वाला दोयज मेला Covid - 19 के चलते किया गया स्थगित ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेश बरहेला संवाददाता दादरी गौतम बुद्ध नगर। दादरी / राजस्थान। खोली धाम के मुख्य ट्रस्टी अमर भगत ने बताया कि जय हो बाबा मोहन राम की बाबा मोहन राम पावन खोली धाम सभी साथियों को अवगत कराना है कि हर साल होली पर भरने वाला दोयज मेला Covid - 19 के चलतें स्थगित कर दिया है । उसके बाद भी मंदिर में दर्शन करने आये भक्तों की व्यवस्था देखने के लिए सभी भक्तों से अपील की है कि जो भी भगत खोली धाम में बाबा की सेवा में वोलेन्टियर बनकर हिस्सा लेना चाहता है वो 18 मार्च से 30 मार्च तक सेवा करने में इच्छुक हैं , वो भाई अपना एक आधार कार्ड ओर एक फोटो साथ लायें ।

अवैध खनन करते हुये दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : थाना नाॅलेज पार्क पुलिस द्वारा अवैध खनन करते हुये दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक ट्रैक्टर मय ट्राली रेत/बालू से भरी हुई ,दो फावडे व तीन तसले लोहे के व एक मोबाइल रेडमी कम्पनी का बरामद।  दिनांक मार्च 26.2021 को थाना नाॅलेज पार्क पुलिस द्वारा अवैध खनन के कार्य मे लिप्त अभियुक्त राहुल नि0 ग्राम नंगला चन्द्रभान थाना फरह जिला मथुरा वर्तमान निवासी पुस्ता के पास झुग्गी झोपडी रोहिल्लापुर थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्धनगर व राजन नि0 ग्राम वीरपुरा थाना खैर जिला अलीगढ वर्तमान निवासी पुस्ता के पास झुग्गी झोपडी रोहिल्लापुर थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्धनगर को मय एक ट्रैक्टर मय ट्राली रेत/बालू से भरी हुई ,02 फावडे व 03 तसले लोहे के व एक मोबाइल रेडमी कम्पनी के साथ दीपक भारद्वाज के फार्महाउस के पीछे हिंडन नदी के किनारे से गिरफ्तार किया गया है । 

29 मार्च 2021 को जनपद की सभी शराब की दुकानें रहेंगी बंद।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेश बरहेला संवाददाता दादरी गौतम बुद्ध नगर। दादरी : होली के मुख्य पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 29 मार्च 2021 को जनपद की सभी शराब की दुकानें रहेंगी बंद।  दिनांक मार्च 25 2021 जिलाधकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के मुख्य पर्व दिनांक 29 मार्च 2021 को जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त थोक, फुटकर, देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, भांग, प्रीमियम रिटेल वेण्ड,एल.-6,7,7 सी, सैन्य कैंटीनें एफ.एल.-9/9ए, फॉर्मेसी एवं जनपद के अन्य सभी आबकारी अनुज्ञापन दिनांक 29 मार्च 2021 को  सम्पूर्ण दिवस रहेगें बंद। 

महानगर पालिका के कर्मचारियों कि मनमानी से जनता परेशान है!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट । वसई : मार्च 24,2021को प्रजा सुराज्य पक्ष कि तरफ पत्र दिया गया है कि अगर वसई विरार महानगर पालिका आय विभाग ने अगर 30 मार्च तक कोलीवाड़ा स्माइल आपर्टमेंप में पानी कि व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं करती तो प्रजा सुराज्य पक्ष के पदाधिकारी महानगर पालिका आय विभाग के सामने अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर बैठेंगे। क्यू कि एक वर्ष से पत्र के माध्यम से महानगर पालिका आय विभाग को अवगत कराया जा रहा है लेकिन महा नगरपालिका अपनी जिम्मेदारी कि सही तरह से निर्वाहन नही कर रही महानगर पालिका के कर्मचारियों कि मनमानी से जनता परेशान है।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर दनकौर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  शांति समिति की बैठक में की आपसी सद्भाव की अपील। दनकौर : दनकौर कोतवाली में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीसीपी राजेश कुमार, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे और एसीपी ब्रजनंदन राय भी पहुंचे। इस मौके पर डीसीपी ने कहा कि आगामी त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं ताकि एक सौहार्दपूर्ण माहौल बन सके। उन्होंने कहा कि होली पर्व और शबे बरात पर्व पर हुड़दंग काटने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।। शांति समिति की बैठक में दनकौर कोतवाली प्रभारी अनिल पांडये, अजय भाटी,त्रिलोक नागर नवादा, सुबोध नागर नवादा ,संदीप जैन, रोहित, नसीर सलमानी,मोबिन, संदीप,राजकुमार, बब्ली, सोनू,संदीपकुमार,लीले,रसूला सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सेक्टर 24 पुलिस द्वारा गाडी चोरी करने वाले दो वाहन चोर गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा /नौएडा : थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा गाडी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय दो वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से, दो सैन्ट्रो कार, एक वैगनार कार, एक अल्टो कार, एक आई 10 कार, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, तीन इंजन चोरी के व कार चोरी करने के उपकरण बरामद।  दिनांक 25.03.2021 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोर मुस्तकीम व इकबाल को सीएनजी पम्प के पास बने बाथरुम के पास सेक्टर 53 नोएडा से चोरी की पांच कार , कारो के ती इंजन,  20 चाबियाँ अलग अलग कम्पनियों की , गाडी चोरी करने के उपकरण एवं एक तंमचा 315 बोर,  दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों द्वारा नोएडा व एनसीआर क्षेत्र मे वाहन चोरी की घटनाएँ कारित कर वाहनो के चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर बदलकर फर्जी नम्बर द्वारा आरसी तैयार कर बेच देते थे तथा अभियुक्तों द्वारा पुरानी कारो को काटकर उनके पार्टस को भी बेचते थे।अभियुक्तो के दो साथी अफजल व खलील फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है।

वार्ड नंबर 20 के पार्षद विनोद कसाना ने 10 साल से हो रही समस्या का किया समाधान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 20 मे बीजेपी पार्षद विनोद कसाना ने पिछले 10 वर्षों से खराब पड़ी गली को बनवाने का कार्य किया शुरू आपको बता दें की गगन विहार डी ब्लाक मे चामुण्डा मंदिर वाली गली व उसकी दोनो सहायक गलियों का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर किया गली की लम्बाई लगभग 500 मीटर है। पार्षद विनोद कसाना ने बताया की इन गलियों का कार्य पिछले 10 वर्षों के बाद हो रहा है । गलियों की हालत बहुत गम्भीर थी लोगों का निकलना भी दूभर हो गया था । और जनता काफी परेशान भी थी सम्मानित जनता आज गली का उद्घाटन होने के बाद से ख़ुशी जाहिर कर रही है वही आसपास के सभी लोगों ने पार्षद विनोद कसाना का आभार व्यक्त किया। मौके पर बिल्लु पंडित ,चमन कसाना,टीटू कसाना,बिट्टु चौधरी ,हाकिम शर्मा ,केसव ,तहसीलदार ,विशाल ,रमेश ,टिनकु ,प्रतिमा ,गीता ,धंनो ,नम्रता ,अनिता ,मंजू ,रेखा ,नीलम ,सौरव ,गौरव व तुषार उपस्थित रहे ।

महिला शक्ति सामाजिक समिति के सदस्यों ने दनकौर स्थित वृद्धाश्रम में मौजूद वृद्धों के साथ होली की खुशी की साझा।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : होली का त्यौहार सभी अपने घर के सदस्यों के साथ बड़े ही प्यार के साथ मनाते हैं। बाहर रहने वाले भी होली का त्यौहर अपनों के साथ मनाने के लिए घर आते हैं। ऐसे में अपनों से दूर वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों को अपनत्व का अहसास दिलाने के लिए महिला शक्ति सामाजिक समिति के सदस्यों ने दनकौर स्थित वृद्धाश्रम में मौजूद वृद्धों के साथ होली की खुशी साझा की।सभी को गुलाल से तिलक लगा कर वहाँ पर मौजूद सभी लोगों को गुझिया , मठरी व फल वितरित कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ खूब गाना बजाना किया ।होली का त्यौहार मूल रूप से एकता और प्यार का त्यौहार है। ऐसे में हमें चाहिए की जो अपनों के प्यार से वंचित हैं, उन्हें कभी भी इस बात का एहसास ना होने दे। ऐसे में जब मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है तो वहाँ मच्छरदानी की बहुत आवश्यकता थी तो उज्जवल भविष्य की अध्यक्ष सीमा सिंह ने और शीतल ने सभी को मच्छरदानी वितरित की । इस मौक़े पर अंजू पुंडीर ,मनीषाशर्मा ,पूर्णिमा ,गीता,सरिता,सुधा चौहान ,चंचल मरवा उपस्थित रही । 

दनकौर मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह हुआ आयोजित।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : भारतीय जनता पार्टी जिला गौतम बुद्ध नगर के जिला मंत्री सर्वेंद्र कपासिया द्वारा दनकौर मंडल में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम कपासिया फार्म हाउस पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की संचालन नीरज शर्मा ने किया होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह रहे। इस दौरान क्षेत्र से काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बंधु आए। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताा राजा रावल के निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर विधानसभा के अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों के क्रियाकलाप के लिए यमुना प्राधिकरण में जल्द सभी विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाया जाएगा और कहा कि जल्द ही दनकौर क्षेत्र में एक ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल बनने जा रहा है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराया जाएगा जेवर विधानसभा के अंतर्गत 4 साल बेमिसाल कार्य हुए हैं। मौके पर जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष

मुजफ्फरनगर में दावत खाने गये किशोर की हत्या, लाश खेत में मिली।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर। बुढाना इलाके में पास के गांव में दावत खाने गए एक किशोर की आज ईंख के एक खेत में लाश मिली। परिजनों ने जब यह बात सुनी तो परिवार में जबरदस्त तरीके से कोहराम मच गया। सूचना पर एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देने के बाद बुढ़ाना सीओ और कोतवाल को हत्या का खुलासा करने के निर्देश दे गये। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 19 वर्षीय शादाब पुत्र मुनसब अली निवासी मोहल्ला रावल गांव जौला कोतवाली बुढ़ाना बीते दो दिन पूर्व रात लगभग 9 बजे अपने परिजनों से यह कहकर गया था कि वह पास के जोगियाखेडा गांव में दावत खाने जा रहा है। तब अगले दिन शाम तक भी घर ना लौटने पर परिजनों ने जब उसको फोन किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ मिला। परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने उसको अपने स्तर से तलाश‌ करना शुरू कर दिया। परिजनों को जब शादाब की कोई खबर नहीं लगी तो उन्होंने इसकी सूचना गढ़ी सखावतपुर पुलिस चैकी पर जाकर पुलिस को दी। तब पुलिस ने सूचना के आधार पर परिजनों से शादाब का हुलिया लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी। उधर आज बुधवार की सुबह परिजनों ने एक बार फिर

जिला प्रतापगढ़ में रोजगार मेले का किया गया आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ।  प्रतापगढ़ : प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमिक पंजीयन एवं हितलाभ वितरण तथा रोजगार मेले का किया गया आयोजन। प्रतापगढ़ मार्च 24, 2021। प्रदेश सरकार के 04 वर्ष के कार्य पूर्ण होने के अवसर पर मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु चलाई जा रही योजनओं के सम्बन्ध में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक जागरूकता/पंजीयन एवं हितलाभ वितरण तथा सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड सदर में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में 121 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। श्रम विभाग द्वारा विकास खण्ड सदर में कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिकों के पुत्रियों के विवाह हेतु 05 लाभार्थियों को रूपये 55000 का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस प्रकार समस्त विकास खण्डों में कैम्प के माध्यम से श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी तथा विकास खण्ड स्तर पर प

नेफोमा टीम ने रेरा चेयरमैन से मीटिंग कर फ़्लेट बॉयर्स की अरबो रुपये की रुकी आरसी व महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा संवाददाता की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : अन्नू खान अध्यक्ष नेफोमा ने संवाददाता से बताया कि रेरा चेयरमैन राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बहुत ही महत्व पूर्ण मीटिंग रखी गयी जिसमें नेफोमा टीम के प्रतिनिधियो ने भागीदारी की नेफोमा टीम ने चेयरमैन को फ़्लेट बॉयर्स की समस्याओं के बारे में बताया।  नेफोमा की महासचिव रश्मि पाण्डेय ने कहा रेरा फ्लैट बॉयर्स की हजारों की संख्या में पेमेंट रिकवरी आरसी पेंडिंग है जिसकी बिल्डरों द्वारा रिकवरी नही हो पाती है ना ही कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है जिससे घर ख़रीदारो में काफ़ी निराशा है । बिल्डर द्वारा औथोरिटी की लैंड पेमेंट नहीं करने से फ़्लेट बॉयर्स की रजिस्ट्री भी रुकी हुई है, सरकार को बिल्डर पर दबाव बनाना चाहिए ताकि लाखों फ़्लेट बॉयर्स की रजिस्ट्री हो सके । अथॉरिटी एवं रेरा यदि कवर्ड एरिया को प्रमाणित करदे तो 25 प्रतिशत ज़्यादा स्टाम्प ड्यूटी नहीं देनी पड़े, तथा बायर्स के 50000 से लाख रुपये बच सकते हैं। जिस पर रेरा चेयरमैन राजीव कुमार ने सुपर एरिया कमिटी बनाने का प्रस्ताव रखा जहां पर इन बिंदुओ को र

नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रही है सरकार। मा. तेजपाल नागर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  दादरी : दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रही है सरकार । दादरी में मिहिर भोज बालिका विद्यालय में गौतमबुद्ध नगर के श्रम विभाग के बैनर तले मिशन श्रमिक कल्याण के लिए पंजीकरण कैम्प लगाया गया। इस कार्यक्रम में श्रमिक विभाग में पंजीकृत भट्टा मजदूर के आकस्मिक निधन पर विधवा महिला को दो लाख पच्चीस हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई। मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। मुख्य अतिथि दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत हर एक इंसान को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को संचालित कर रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय सिंह भाटी, एच के शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, ईश्वर सिंह भाटी वरिष्ठ समाजसेवी, रज्जाक अहमद वरिष्ठ समाजसेवी, योगेंद्र भाटी वरिष्ठ नेता भाजपा, संजय भाटी मंडल अध्यक्ष भाजपा पदाधिकारियों के साथ श्रम विभाग

जनपद न्यायालय में ई-कोर्ट फीस सिस्टम हुआ शुरु।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : सभी अधिवक्ता और वादकारियों के लिए अब ई-कोर्ट फीस सिस्टम की  शुरुआत हो गई है। जिला जज विशेष शर्मा ने सभी को निर्देशित किया है कि वह यूपी ई-कोर्ट फीस रुल्स का अनुपालन करें। यूपी ई-कोर्ट फीस रुल्स को राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित कर दिया गया है। समस्त अधिवक्तागण, वादकारी उक्त पोर्टल के माध्यम से ई-कोर्ट फीस का भुगतान करने के बाद रसीद सिस्टम जनरेटेड प्रिंटआउट संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे। समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह ई-कोर्ट फीस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए अपने-अपने न्यायलय के मुन्सरिम अथवा किसी अन्य कर्मचारी को भी प्रतिनियुक्त नामित कर सकते है। न्यायालय मुन्सरिम या प्रतिनियुक्त नामित कर्मचारी एवं कम्प्यूटर अनुभाग में नियुक्त सिस्टम आॅफिसर, असिस्टेंट, अधिवक्तागण, वादकारीगण द्वारा भुगतान किये गये ई-कोर्ट रसीद का सत्यापन सर्बर रुम से स्टाॅक होल्ंिडग कारपोरेशन वेबसाइट से करने के उपरांत संयुक्त रुप से वेरीफाई कर सत्यापित किया जाना है। आॅनलाइन ई-कोर्ट फ

अशोक चक्र प्राप्त शहीद मोहित शर्मा की मूर्ति का अनावरण के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में कई शिरकत।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट। गाजियाबाद : साहिबाबाद इलाके में अशोक चक्र प्राप्त शहीद मोहित शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम सम्मानित लोग और शहीद मोहित शर्मा के परिजन भी मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि मेजर मोहित शर्मा मूल रूप से गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले थे ।मेजर मोहित शर्मा एसी एसएम एक भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी थे। जिन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया । मेजर शर्मा 21 मार्च 2009 को कपड़ा जिले में अपनी ब्रावो आक्रमण टीम का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे और उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। इस जांबाज अधिकारी की प्रतिमा का अनावरण साहिबाबाद इलाके में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे श्रद्धा भाव से  किया। देश की खातिर अपने प्राण गांव आने वाले जांबाज अधिकारी को याद कर इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्

शिव सेना गौतम बुद्ध नगर की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । शिव सेना गौतम बुद्ध नगर की समीक्षा बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव रामलाल पाल ने की तथा मंच का संचालन जिला प्रमुख श्रीपाल सिंह राणा ने किया। समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने कहा की संगठन को मजबूत करने हेतु गांव-गांव सदस्य अभियान चलाया जाए तथा इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही उन्होंने कहा युवाओं को शिवसेना आने वाले समय में नगर जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़ी जिम्मेदारी देगी साथ ही उन्होंने स्थानीय युवाओं को स्थानीय कंपनियों में रोजगार न देने पर कहां कि जिला गौतम बुद्ध नगर इकाई एक बड़े आंदोलन की तैयारी करें जिसमें प्रदेश शिवसेना बड़ी भूमिका निभाएगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रदेश सचिव रामविलास पाल ने कहा की शिवसेना प्रत्येक शिवसैनिक पदाधिकारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती के साथ खड़ी है तथा आगामी चुनाव मे

रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए नियमित रूप से कराया जायेगा रोजगार मेले का आयोजन।

Image
बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए नियमित रूप से कराया जायेगा रोजगार मेले का आयोजन फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा : मिशन रोजगार अभियान के तहत आज दिनांक 24 मार्च 2021 को जेवर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाॅक जेवर परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रम विभाग, जनपद गौतमबुद्धनगर के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा भवन निर्माण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को साईकिल योजना का लाभ दिया। इस मेले में लगभग 600 बेरोजगार स्थानीय युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया।                 इस मौके पर मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य व बेरोजगार युवक और युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि *’’क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए इस तरह के आयोजन नियमित कराए जायेंगे। जेवर विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपल

प्रेस क्लब नोएडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर की कई अलग-अलग संस्था के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्षक धर्मेंद्र चंदेल वरिष्ठ पत्रकार नेे बताया ग्रेटर नोएडा में प्रेस क्लब द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा वार्षिक पत्रिका शब्द मधु का विमोचन भी किया गया।समाज हित में काम करने के लिए कई अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया इसके अलावा सोशल वेलफेयर के तहत ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा महिला शक्ति उत्थान मंडल को गरीब युवक युवतियों के सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए धनराशी प्रदान की गई।कार्यक्रम में सिटी हार्ट के बच्चों ने सरस्वती वंदना व होली पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बाँध दिय । सिटी हार्ट एकैडमी द्वारा मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सिटी हार्ट एकैडमी स्कूल के चेयरमैन संदीप भाटी व प्राचार्य रूचि भाटी मौजूद रहे। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर की कई अलग-अलग संस्था के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि कार्यक्रम में विशेष योगदान जिले के अलग-अलग बैंनर के पत्रकारोंं का

अवैध शराब की बिक्री व परिवहन के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।  गाजियाबाद : आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण में आगामी पंचाय त चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री/परिवहन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 24.03.2021 को आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेo-5  एवं साहिबाबाद पुलिस मय आबकारी स्टाफ द्वारा मोहन नगर क्षेत्र में दबिश के दौरान दो अभियुक्त प्रकाश निवासी-गली न:11 रामनगर अर्थला, थाना-साहिबा बाद, जिला-  गाजियाबाद एवं अमित ग्राम जनता बाज़ार थाना महराजगंज जिला सिवान को अवैध रूप से बिक्री करते हुए, अभियुक्तों के कब्जे से 96 पव्वे अवैध विदेशी शराब मार्का  क्रेजी रोमियो फ़ॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया तथा  अभियुक्तो के विरुद्ध थाना  साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया l