आज से बढ़ जाएगी चुनावी सरगर्मी,चुनावी माहौल में रंग जाएंगे गांव

फ्यूचर लाइन टाईम्स, निखिल यादव संवाददाता कासगंज ।


कासगंज : पंचायत चुनाव। आरक्षण की अंतिम सूची जारी होने के बाद आपत्तियां ली जाएंगी। 14 मार्च को फाइनल सूची जारी होगी लेकिन चुनावी सरगर्मी आज से ही काफी बढ़ जाने की सम्‍भावना है। गांव-गांव में प्रधान पद के दावेदार काफी समय से सक्रिय हैं लेकिन आरक्षण सूची को लेकर उनके दिलों में एक डर भी बैठा हुआ था। अंतिम सूची के बाद उन्‍हें काफी हद तक अपनी दावेदारी को लेकर भरोसा हो जाएगा तो जाहिर है वे चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकना शुरू कर देंगे। 

ऐसे तैयार हुई है आरक्षण सूची

आरक्षण व्यवस्था में 1995 व 2015 के आम चुनाव का आधार मानकर आबादी के अवारोही क्रम में आरक्षण किया जा रहा है। इस व्यवस्था से जहरं बहुत सारे मठाधीशों को झटका लगने वाला है। वहीं कुछ ग्राम पंचायतों में आजादी के बाद पहली बार पिछड़े व अनुसूचित जाति के लोगों को मौका मिलने की सम्भावना है। आरक्षण के आने के बाद कई दावेदारों व समर्थकों चुनाव से बाहर हो जाएंगी। तो कई नए चेहरे समाने आने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments