आगामी पंचायत निर्वाचन को लेकर जनपद का आबकारी विभाग लगातार एक्शन में

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो गाजियाबाद की रिपोर्ट। 

गाजियाबाद : अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना स्तर पर निरंतर की जा रही हैं कार्रवाई। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश  द्वारा होली पर्व एवं आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगत दिए गए आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी ग़ाज़ियाबाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 9-03-2021 को विशेष सतर्कता बरतते हुये जिले में विविध संदिग्ध स्थलों / क्षेत्रों मे छापेमारी की कार्रवाई की गई l आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान प्रभारी आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5  आशीष पांडेय की टीम एवम थाना साहिबाबाद की संयुक्त टीम ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सघन चेकिंग के दौरान एक TVS ज्यूपिटर UP 14 EH 7069  पर बिक्री हेतु परिवहन करते अवैध देशी शराब असली संतरा के 30 पौवे एवं 15 पौवे देशी शराब मिस इंडिया के साथ एक अभियुक्त बृजेश उर्फ पिंटू ,निवासी अर्थला साहिबाबाद को गिरफ्तार किया।बरामद माल, वाहन चालक और वाहन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 /63/ 72 के अंतर्गत थाना साहिबाबाद में एफ आई आर दर्ज करा कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments