श्री गाँधी इण्टर कालिज दुजाना में नशा मुक्ति निवारण और जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स,सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट ।

दादरी : श्री गाँधी इण्टर कालिज दुजाना में,NAPDDR के अंतर्गत नवचेतना मॉडल-२ के तहत एक दिवसीय नशा मुक्ति निवारण और जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,जिला ग्राम विकास संस्थान दादरी के माध्यम से किया गया जिसमें कालिज के अधिकांशतः विधार्थियों ने प्रतिभाग किया‌ । कार्यक्रम संयोजक अनिल चौधरी ने विधार्थियों को नशे से होनें वाले नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होने बताया कि नशा की लत लगने पर यह पूर्ण रूप से व्यक्ति के विवेक को नष्ट कर देता है और पूरे परिवार को इसका दंश झेलना पडता है। छात्रों को समझाते हुए उन्होने कहा कि नशे रुपी इस विनाशक बीमारी से आपको तो दूर रहना ही है इसके अतिरिक्त आपको अपने परिवार ,ईष्टमित्रों व सगे-संबंधियों को भी जागरुक करना है। नशा करने वाला व्यक्ति पूरे परिवार को नर्क रूपी खाई में धकेल देता है जिसका परिणाम भावी पीढी को अपने भविष्य की बलि देकर चुकाना पडता है।कार्यक्रम में उपस्थित अन्य आयोजको ने भी छात्रों को कहानी के माध्यम से नशे से दूर रहने व लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने को कहा।प्रधानाचार्य ऋषिपाल नागर ने भी छात्रों को आयोजको द्धारा बताई गयी बातों पर अमल करने व स्वयं व परिवार को इस लत से दूर रहने को कहा। 

 मा.प्रवीण नागर ने भी छात्रों को सदैव नशे की लत से दूर रहकर ,अपने भविष्य निर्माण की तरफ ध्यान देने को कहा और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन छात्र हित में करने को कहा।

इस अवसर पर "नशा मुक्ति" लघु नाटक व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कालिज की छात्राओ ने प्रतिभाग किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिनोद कुमार, सुनील नागर बाबा,  विधाधर पाण्डेय, विकास नागर उपस्थित रहें।

घर बेेठे रोजगार करेे या नौकरी करेे।सम्पर्क करे : सीआरआर प्लाजा, रेलवे रोड दादरी, गौतम बुुद्ध नगर 8595647376 

 

Post a Comment

0 Comments