अवैध रूप से रह रहें सात बांग्ला देशी नागरिकों पर हुई कार्रवाई।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट ।
वसई/विरार । वसई पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन करते हुए अवैध रूप से रहने वाले 7 बांग्ला देशी नागरिक पर पुलिस ने कारवाई किया है ।इस कार्यवाई में 3 महिला और 4 पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया है । इनमें से 4 लोगो के पास से आधार कार्ड और पेनकार्ड मिला है । ये लोग किस पेपर के आधार पर पेनकार्ड और आधार कार्ड बनवाया है ।इसकी जांच पुलिस कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार वसई के पाचुबन्दर में बेकायदा (अवैध रूप से बांग्लादेशी रहने की खबर पुलिस को मिली । पुलिस ने एक टीम तैयार किया जिसमें 8 अधिकारी और 22 कर्मचारियों की टीम लेकर पुलिस ने गुरुवार को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया ।पुलिस ने 25 लोगो को शक के आधार पर हिरासत में लिया। सभी लोगो के डॉकयुमेंट (पेपर ) चेक किया तो उसमें से 8 बांग्ला देशी होने का पता चला।पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके उनके सभी पेपर जप्त कर लिया है।और एक आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सवाल यह है कि इन विदेशी नागरिकों को भारत पेपर कौन बनाकर देता है इन आधार कार्ड व पेनकार्ड से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ होना चाहिए जो जिनसे इन्हें आसानी से भारतीय डाक्यूमेंट्स प्राप्त हो जाते हैं। 

Post a Comment

0 Comments