दुजाना गाँव में सरकार द्बारा महिलाओ व बालिकाओ के लिए संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति का हुआ आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, कर्मवीर आर्य संवाददाता गोतम बुद्ध नगर की रिपोर्ट ।

दादरी : उत्तर प्रदेश सरकार द्बारा महिलाओ व बालिकाओ के लिए संचालित कार्यक्रम "मिशन शक्ति"  के तहत श्री गॉंधी इण्टर कालिज दुजाना में बालिकाओ को घरेलू हिंसा, पाक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला हेल्पलाइन, सेफ-अनसेफ टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और जागरुक किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल मास्टर ऋषि पाल नागर ने कहा कि आपको किसी से भी डरने व घबराने की आवश्यकता नही है , आपको मुँहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है। आप किसी से कम नही है। समस्त विधालय परिवार, प्रबन्धक समिति व शासन-प्रशासन आपके साथ है।  आपको ऐसे लोगों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है जो अपनेपन का चोला पहनकर आपका अहित करने का प्रयास करते है । ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें । वर्तमान समय में हमारी बेटियाँ सीमा सुरक्षा बल के माध्यम से भारत माँ की सेवा कर रही है और इसके अतिरिक्त अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है।संस्था के अध्यापक प्रवीण नागर ने भी छात्राओ को निर्भिक रहने और किसी भी समस्या के लिए तुरंत संपर्क करने को कहा। इस अवसर पर मा.सुनील नागर एडवोकेट बाबा, विधाधर पाण्डेय, बिनोद कुमार ,प्रवीण नागर, विकास नागर सहित समस्त विधालय परिवार उपस्तिथ रहा।

Post a Comment

0 Comments