8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर हुआ सम्पन्न

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफी़ मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। 


ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला पखवारा के रूप में इस पर्व को महिला सशक्तिकरण वह महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य को समर्पित करने के उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर द्वारा दिनांक 8 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में भारतीय आदर्श कन्या वेदिक कॉलेज ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया। 

जनपद न्यायाधीश विशेष शर्मा के दिशा निर्देशन में तथा सुशील कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर की अध्यक्षता में महिला पखवाड़ा के अनुक्रम मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आदर्श कन्या वेदिक इंटर कॉलेज में किया गया ।

विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी देते हुए पोस्को एक्ट तथा महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा', घरेलू हिंसा , दहेज उत्पीड़न के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि कोई भी व्यक्ति चाहे जितने भी ऊंचे पद पर क्यों न हो वह विधि से बड़ा नहीं है विधि सर्वोच्च है और विधि की भूल क्षम्य नहीं है। आप सभी को विधि का पालन करना चाहिए और संविधान में लिखित मौलिक कर्तव्यों का पालन व पाठन करना चाहिए विशेषतः प्रत्येक नागरिक महिलाओं का सम्मान करेगा और ऐसी प्रथाओ का त्याग करेना जो महिलाओं के सम्मान के विरूद्ध हो। रामशरण नागर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर , हर्षिता रस्तोगी सिविल जज जूनियर डिविजन, निकिता महाजन सिविल जज जूनियर डिविजन, महिमा जैन सिविल जज जूनियर डिविजन, कविता नागर अधिवक्ता , राधा त्यागी अधिवक्ता , किशन लाल पाराशर वरिष्ठ अधिवक्ता, अफरोज खान अधिवक्ता, अजय कुमार एसआई पुलिस चौकी तिलपता उपस्थित रहे तथा कॉलेज की प्रधानाचार्य अमरेश कॉलेज के प्रबंधक सुखबीर सिंह आर्य कॉलेज के संस्थापक बलवीर सिंह आर्य व कॉलेज की महिला अध्यापिकाएं व अधिक संख्या में होनहार छात्राएं उपस्थित रही। जिन्होंने बहुत ही शालीनता के साथ कार्यक्रम में रखे गए विषयों को ध्यानपूर्वक सुना गया।

Post a Comment

0 Comments