जामा मस्जिद चंदेडी में 13 बच्चों ने किया कलाम पाक मुकम्मल।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना के गांव चंदेडी में 8 साल से 10 साल तक के बच्चे और बच्चियों ने कुरान पाक नाजरा मुकम्मल किया जिस के मौके पर हजरत मौलाना इमरान साहब ने टोपी व कुरान शरीफ देकर बच्चों की हौसला अफजाई की इस मौके पर बाहर से तशरीफ लाए ओलामा हजरत ने जामा मस्जिद चंधेडी के इमाम कारी मोहम्मद आजम साहब की बहुत सराहना की कलाम पाक पूरा करने वाले बच्चे जुबेर मलिक, आदाब खान, मोहम्मद नजर खान , अदनान, कैफ मलिक, खदीजा प्रवीण, नसरा, जाहरा परवीन,सुहाना परवीन, गुलिश्ता,नजिया, मुस्कान ने पहला, दूसरा और तीसरा खिताब हासिल किया। मौके पर देवबंद से तशरीफ लाए मुफ्ती मोहम्मद नदीम साहब ने अपने बयान में हलाल-ओ-हराम काम पर बयान किया आज के नौजवानों को चौराहों पर खड़े होने की नसीहत देकर अपने भाई और बहनों की इज्जत तथा समाज से बुराइयों को खत्म करने व हक बात को आम करने की नसीहत दी वही हजरत मौलाना इमरान साहब हुसैनपुर ने अखलाक पर जोर देते हुए पड़ोसियों का हक अदा करने की बात कही उन्होंने फरमाया पड़ोसी किसी भी कौम का हो किसी भी बिरादरी का हो किसी भी मजहब को मानने वाला हो उसका हक मुसलमान पर फर्ज है किसी तरह की तकलीफ उनको नही देनी चाहिए हर तरह से पड़ोसी का खयाल रखा जाना चाहिए इस मौके पर कारी आसिफ खतौली, मौलाना सईद अहमद कासमी मुजफ्फरनगर, कारी शाहिद अरमान मुजफ्फरनगर,मुफ्ती फरमान कसेरवा के नाम काबिले ज़िक्र है। 

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
Masshallah 🥰❣️