चौरी - चौरा शताब्दी समारोह के आयोजन की तैयारी जोरों पर

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद ।


गाजियाबाद : अजय शंकर पांडे जिलाधिकारी गाजियाबाद की आध्यक्षता में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक " चौरी - चौरा शताब्दी समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट के महात्मा गाँधी सभागार में बैठक आहुत की गयी , जिसमें कर्मचारी / अधिकारी माल चन्द्र त्रिपाठी , जिला विकास अधिकारी , अवनीश कुमार सीओ सिटी ,  संजय कुमार ओएस 0 डी 0 , गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद , अनिल कुमार त्रिपाठी , जिला पंचायत राज अधिकारी , ब्रजभूष्ण , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , ज्योति दीक्षित , सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक , सुनील कुमार , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , शिवेन्द्र सिंह , शिविरपाल  सतेन्द्र कुमार , कमांडेंट होमगार्ड ए 0 के 0 शर्मा , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी , जनपद - गाजियाबाद  । बैठक में शासन द्वारा निर्देशानुसार 1 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक चौरी - चौरा शताब्दी समारोह के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया । दिनांक 04 फरवरी 2021 से प्रारम्भ हो रहे समारोह के प्रथम दिवस को किये जाने वाले कार्यकम पर बिन्दुवार प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम मुख्य स्थानों पर आयोजित किये जायेगें। कार्यक्रम न्यू बस अड्डा शहीद स्थल नगर निगम गाजियाबाद। शताब्दी समारोह सीकरी खुद मोदीनगर , निकट महामाया मन्दिर नगर पालिका परिषद मोदीनगर, भोजपुर मुरादनगर, ग्राम पंचायत डासना देहात उक्त खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर खण्ड , मुरादनगर खण्ड विकास अधिकारी , लोनी खण्ड विकास अधिकारी रजापुर जिला पंचायत राज अधिकारी / सहायक | विकास अधिकारी ) जिला पंचायत राज अधिकारी  ग्राम पंचायत बजरपुर रेलवे रोड मोदीनगर में से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा पर पी ० ए ० सी ० बैण्ड 47 वीं वाहिनी पी ० ए ० सी ० द्वारा , महामाया मन्दिर सीकरी खुर्द पर 41 वीं वाहिनी पी 0 ए 0 सी 0 द्वारा एवं शहीद स्मारक डासना देहात में पुलिस लाईन के बैण्ड द्वारा सायं 6.30 बजे से कम से कम आधा घण्टा तक संगीत वादन किया जायेगा । सभी शहीद स्मारकों पर उस दिन आयोजित सभा पर प्रातः 10:00 बजे से चौरी - चौरा ( गोरखपुर ) से मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण प्रस्तावित किया जायेगा । तत्पश्चात प्रातः 11:00 बजे से प्रधानमंत्री से उदबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया जायेगा । साय 5:30 बजे पुलिस / पी 0 ए 0 सी 0 बैण्ड द्वारा उक्त चिन्हित स्थलों पर राष्ट्रीय / देशभक्ति से परिपूर्ण संगीत का कम से कम आधा घंटा वादन किया जायेगा । सभी जनपदों में ऐसे सभी स्मारको / स्थलों की बेहतर ढंग से साफ - सफाई करायी जायेगी तथा उन्हें सायं 08:00 बजें प्रकाशित कर इस ऐतिहासिक शताब्दी समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया जायेगा । उक्त समारोह हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक / बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे शहीद स्मारकों पर सम्बन्धित उत्तरदायी अधिकारी से समन्वयन कर प्रातः रैली का आयोजन करेंगे , 

Post a Comment

0 Comments