आबकारी विभाग कि टीम ने तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

ग़ाज़ियाबाद:-  आबकारी टीमों  द्वारा विविध संदिग्ध /स्थलों / क्षेत्रों मे छापेमारी की कार्रवाई की गईl वहीं आबकारी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान  आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 आशीष पांडेय एवं आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सेक्टर 6 की टीम औंर थाना नंदग्राम की  संयुक्त टीम ने नंदग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सघन चेकिंग के दौरान एक मारुती सुजुकी वेगनर कार जिस का  नम्बर DL 1C AD 5684 है पर बिक्री हेतु परिवहन करते अवैध विदेशी शराब रेड लेबल की बिना एक्साइज ड्यूटी की 13 बोतलें जिसमें किसी भी बोतल पर QR कोड एवं मूल्य अंकित नही था को बरामद किया  एवं तीन अभियुक्त अभिजीत सिंह पुत्र नरेश कुमार ,निर्मल मलिक पुत्र रामपाल सिंह ,पुनीत सूद पुत्र राकेश सूद को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि without एक्साइज ड्यूटी का ये माल वो कम कीमतों पर खरीदकर विभिन्न सोसाइटी में ऊंचे दामों पर बेचते थे । अभियुक्तों द्वारा बताये गए without एक्साइज ड्यूटी की मदिरा के स्रोतों की जांच की जा रही है । बरामद माल , वाहन चालक और वाहन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना नंदग्राम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

Post a Comment

0 Comments