सड़क बनाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर से लूटपाट।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।

राहुल कुमार

गाजियाबाद। मधुबन-बापूधाम थानाक्षेत्र के भोवापुर गांव में हथियारबंद बदमाशों ने सड़क बनाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर से दिनदहाड़े लूटपाट कर ली। हापुड़ के गांव अमीपुर नवोला गांव निवासी सुपरवाइजर राहुल कुमार की कपनटी पर तमंचा तानकर बुलेट सवार बदमाशों ने बाइक, मोबाइल, पर्स व एटीएम कार्ड लूट लिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर बदमाश भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। गांव अमीपुर नवोला निवासी राहुल कुमार सड़क बनाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करते हैं। राहुल के मुताबिक, मंगलवार दोपहर कर्मचारी लंच पर चले गए, लिहाजा वह साइट पर अकेले रह गए थे। वह अपनी बाइक के पास खड़े थे और बैग भी बाइक पर था। राहुल का कहना है कि इसी दौरान बुलेट पर तीन बदमाश आए। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी देते हुए लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने उनसे बाइक के अलावा बैग व मोबाइल भी लूट लिया। बैग में पर्स, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। लूटपाट के बाद बदमाश भाग गए। पुलिस द्वारा धाराओं में खेल कर क्राइम कंट्रोल दिखाने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों कई घटनाओं की तरह पुलिस ने दिनदहाड़े लूटपाट की इस घटना को भी चोरी में दर्ज किया। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने घटना की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने लूट की रिपोर्ट लिखने से साफ मना कर दिया था। पुलिस ने अपनी तरफ से चोरी की तहरीर लिखवाई। एसएचओ अमित खारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीओ द्वितीय व एएसपी संदीप मीणा का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments