कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जमकर प्रदर्शन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : अल्पसंख्यक गाजियाबाद जिलाध्यक्ष यामिन मलिक जी के नेतृत्व में आज दिनांक 20 फरवरी 2021, दिन शनिवार को कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पुराना बस अड्डा से लेकर  गाजियाबाद जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया और घरेलू गैस सिलिंडर की अंतिम शव यात्रा निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला,वही बाइक की पैदल यात्रा भी निकाली गई कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन  दिया और केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। *पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अकबर चौधरी ने कहा* कि देश में चौतरफा महंगाई की मार हैं,आम जनता का जीना दूभर हो गया हैं। लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश की आम जनता पर लगातार महंगाई का बोझ लादकर उनका शोषण करने में लगी हुई हैं। राष्ट्र के लिए ये बेहद ही दुर्भाग्य हैं।  *अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गाजियाबाद यामिन मलिक ने कहा* कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और घरेलू गैस की कीमत कम होने के बावजूद भी केंद्र सरकार निरंतर पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है। इस बढ़ोत्तरी से देश की आम जनता की जेब ढीली हो रही हैं। देश की आम जनता पर महंगाई का बोझ लाद दिया गया हैं। देश की आम जनता की गाढ़ी कमाई को केंद्र सरकार ने महंगाई के दलदल में धकेल दिया हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिरने के बावजूद भी  पेट्रोल व डीजल की कीमत 100 रु प्रति लीटर को पार कर गई हैं कांग्रेस के कार्यकाल में देश की जनता को जो घरेलू गैस सिलेंडर 350 रु का मिला करता था भाजपा के राज में आज वही गैस सिलिंडर देश की जनता को दुगने रुपए से भी ज्यादा 800 रुपए में मिल रहा है। पिछले 10 दिनों में केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 75 रुपए की बढ़ोत्तरी की हैं। *अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश सचिव रिजवान कुरैशी ने कहा* कि आज देश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी देशहित में केंद्र सरकार से मांग करती हैं कि पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर पर बढ़ाई गई कीमतों को तुरंत वापिस ले और आम जनता को राहत दें। मुख्य रूप से मौजूद रहे अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश सचिव रिजवान कुरैशी अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष यामिन ,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अकबर चौधरी, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव श्रुति कुमारी ,उत्तर प्रदेश महासचिव एनएसयूआई रिजवान अली तवरं ,अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष शानू सैफी,  जिला महासचिव मौलाना आबिद , जिला प्रवक्ता मुरसलीन बालियान, जिला महासचिव मीडिया प्रभारी जावेद सलमानी, जिला सचिव मोहम्मद आलम,जिला सचिव शकिल सैफी, जिला सचिव मोहम्मद रिजवान, जिला सचिव शमशाद तोमर ,जिला प्रवक्ता अकरम कादरी, सिंगर वाजिद अली, गुड्डू ,शकिल ,शाकिर ,फरमान, दिलशाद, मोहसिन, इरफान, अल्ताफ ,आतिफ, रिजवान, उमेर, दिलशाद, कासिम, आरिफ, वारिस, साहिल, फैजल ,फिरोज, शानू, विक्रम, सलीम एवं सैकड़ों कार्यकर्ता गाजियाबाद मोजूद रहै।

Post a Comment

0 Comments