भारतीय किसान यूनियन भानु ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर ।

नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानु ने जिलाधिकारी , जनपद गौतम बुद्ध नगर के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को सौंपा ज्ञापन । भारतीय किसान यूनियन भानु ज्ञापन मे कहा कि भारत के किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करें । देशहित और राष्ट्रहित में मैं भारतीय किसान यूनियन भानू ने दिनांक 27 जनवरी को लगभग 58 दिनों तक चला अपना धरना चिल्ला बार्डर दिल्ली को स्थगित किया भारतीय किसान यूनियन भानु भारत के किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराना चाहती है तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लिया जाए व समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाया जाये । किसान आयोग का गठन हो । स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें C2 + 50 के आधार पर लागू हों किसानों के कर्ज माफ किये जायें तथा किसान की दुर्घटना होने पर उसे 2 करोड़ का मुआवजा दिया जाए । सेना व पुलिस व पत्रकारों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए । किसानों को सस्ती बिजली मुहैया हो । लॉकडाउन समय का बिजली का बिल माफ किया जाए ट्यूवेल व गांव में किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान ब्याज सहित तुरंत दिलाया जाए । ग्रामीण क्षेत्रों की टूटी हुई सड़कों का तुरंत निर्माण किया जाए । स्कूलों द्वारा लॉकडाउन समय की सभी फीस माफ की जाये । क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को सुरक्षित जगह स्थापित किया जाये । अतः भारतीय किसान यूनियन भानु आपसे अनुरोध करती है कि उपरोक्त लिखित समस्याओं का समाधान 10 फरवरी 2021 तक कराने की कृपा करें । अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन भानू 11 फरवरी 2021 से पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरना देने पर मजबूर हो जायेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की होगी । ज्ञापन प्रधानमंत्री, भारत सरकार मुख्य मंत्री  उ 0 प्र 0 सरकार के नाम दिया। ज्ञापन सौंपने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना , राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर , राष्ट्रीय सचिव जयकुमार , प्रदेश महामंत्री बी . सी . प्रधान , प्रदेश प्रवक्ता मा महकार नागर , जिला अध्यक्ष राजीव नागर , जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार नागर अशोक चौहान , राजवीर मुखिया , प्रेम सिंह भाटी , रफाकत खांन , गणेश भाटी , मुस्तकीम , रिजवान पठान मण्डल उपाध्यक्ष  मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments