राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट 

गाजियाबाद : 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा - यशवर्धन श्रीवास्तव। 

गाजियाबाद : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत वर्षों की भांति इस बार भी 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला पंचायत राज अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिसमें आयोग द्वारा प्रेषित, ली जाने वाली शपथ का प्रारूप संलग्न करते हुए कहना है कि आप अपने स्तर से सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से उक्त मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाए और इस अवसर पर संबंधित ग्राम में अवगत बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में आये।  मतदाताओं को शपथ दिलाने का कार्य प्रधानो द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा|  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो और  वीडियोग्राफी कराकर उसी दिन ceouttarpradesh.nic.in और इस कार्यालय की मेल आईडी adeo-gha@nic.in पर अपलोड कराने का भी कार्य सुनिश्चित करें

Post a Comment

0 Comments