पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी ने की खुदकुशी, गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला फांसी लगा शव

 गाजियाबाद मनोज  तोमर

 गाजियाबाद :- निवाड़ी थाना क्षेत्र के पतला कस्बे में बुधवार शाम अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी लेकिन उसका शव भी गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस इसे खुदकुशी का मामला बता रही है। ज्ञात हो कि पतला निवासी मनोज चौधरी की शादी मसूरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी कोमल से करीब 18 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे- बेटा विपुल व बेटी प्रियांशी हैं। कोमल की कई दिन से तबीयत खराब थी। वह पति से डाक्टर को दिखाने की बात कह रही थी। मनोज बुधवार की शाम को कोमल को दवा दिलाने के बहाने उसे स्कूटी से डाक्टर के यहां ले गया। वहां से दवा दिलाने के बाद कहने लगा कि उसे खेत पर जरूरी काम है। इसलिए वहां से होकर घर चलेंगे। इस पर कोमल उसके साथ खेत पर चली गई। वहां दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। आरोप है कि वहीं पर उसने योजनाबद्ध तरीके से चाकू से गोदकर कोमल को मार डाला और शव को वहीं पर फेंक दिया। आसपास के खेतों में काम करने वालों ने मनोज को वारदात को अंजाम देते देख लिया। कोमल की चीख-पुकार सुनकर वे उसे बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक मनोज फरार हो चुका था, जबकि कोमल दम तोड़ चुकी थी। घटना की सूचना लोगों ने मनोज के पिता राजपाल सिंह को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। छानबीन के बाद कोमल के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। कोमल के परिवार वाले भी देर शाम को पतला पहुंच गए। कोमल के भाई हरीश ने मामले में मनोज समेत अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। एसएचओ निवाड़ी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आज सुबह आरोपी मनोज चौधरी का शव गांव के जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टता आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस हर पहलु पर जाच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments