किसानों ने दी चेतावनी यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्राधिकरण को जमीन पर नही देगे कब्जा

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।

दादरी : किसान अधिकार- युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा दिल्ली- मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर ( डीएमआईसी) तथा सुनियोजित विकास के अन्तर्गत अन्य परियोजनाओं के लिए सीधे बैनामो अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया से जमीन लिए जाने से प्रभावित चिटहैरा, कठेरा, पल्ला, पाली व बोड़ाकी आदि गांवों के किसानों को बाजार दर का 4 गुणा मुआवजा, 20% प्लॉट एवं  सभी बालिग बच्चों को रोजगार तथा गांवों का विकास आदि की सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर आज ग्रेटर नोएडा के पल्ला व पाली गावों में मीटिंग कर डोर टू डोर जन- जागरण अभियान चलाया गया।किसान नेता सुनील फ़ौजी ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को किसानों की जिला प्रशासन तथा प्राधिकरण व डीएमआईसी के अधिकारियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वार्ता होगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान जमीन पर कब्जा नहीं लेने दिया।

मौके पर इंदर प्रधान पल्ला, मनीष भाटी बीडीसी. कटहैरा, जगत सिंह पाली राजवीर मास्टर, बिरम मुखिया, श्यामी नंबरदार, रूप सिंह भाटी, राजू भाटी, सुंदर भाटी, इन्द्र, डॉ सुरेश भाटी, बाबू जी राम चन्दर, राजेश भाटी, दीपक भाटी, कृष्णपाल, महाराम, चाहत राम, विकास भाटी, अजीत सिंह, फतह सिंह, यश भाटी, डॉ उपेन्द्र, ऋषि भाटी पाली आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments