एनटीपीसी दादरी में 72वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।

 गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

गौतम बुध नगर :-एनटीपीसी दादरी में देश का 72वां गणतंत्र दिवस समारोह परस्पर सद्भाव और पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक दादरी  सी शिवकुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सीआईएसएफ के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समूह महाप्रबंधक दादरी  ने सीआईएसएफ जवानों की टुकड़ी का निरीक्षण किया। समारोह में दिल्ली पब्लिक स्कूल  के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया तथा डीएवीपीएस के शिक्षकों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया।इस राष्ट्रीय पर्व पर अपने संबोधन में दादरी स्टेशन प्रमुख  ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को  नमन किया औऱ अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी जिनके त्याग, बलिदान और प्रयासों से देश में संविधान लागू हुआ और भारत को गणतंत्र देश कहलाने का गौरव प्राप्त हुआ।समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए समूह महाप्रबंधक दादरी ने राष्ट्र की प्रगति में एनटीपीसी लिमिटेड और एनटीपीसी दादरी द्वारा दिये जा रहे बहुमूल्य सहयोग का उल्लेख करते हुए एनटीपीसी दादरी की विशेषताओं  और उल्लेखनीय उपलब्धियों, समीपवर्ती क्षेत्रों के विकास में सीएसआर 

गतिविधियों तथा कोविड-19 के दौरान विभिन्न जन जागरुकता अभियान और जरुरतमंदों की सहायतार्थ संचालित विभिन्न गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। समारोह में महाप्रबंधक ओएण्ड एम कोल एवं गैस देबाशीष दास,महाप्रबंधक वेस्ट टू एनर्जी/एन ई ,अमित कुलश्रेष्ठ,डॉ. ए.  रिज़बूड, महाप्रबंधक प्रचालन , बी.के. चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक एफएम,  के मोहंती सहित साईट मैनेजमेंट कमेटी एसएमसी के सदस्यों, जागृति समाज की अध्यक्षा  सी.पद्मजा सहित ,विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।समारोह में कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्रों में विभिन्न उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया।कोविड-19 के संबंध में केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में कर्मचारियों और उनके परिवारजनों की उपस्थिति सीमित रखी गयी तथा समारोह के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सीधे प्रसारण द्वारा अन्य कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा विद्युत नगरवासियों को जोड़ा गया।

Post a Comment

0 Comments